घने और लंबे बालों के लिए आप और हम कई तरह के हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन हेयर सैलून की भी सहायता लेते हैं। वहीं बालों दोमुंहे बालों की समस्या तो आजकल काफी आम हो गई है। लगभग हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी का सामना करता नजर आ रहा है।
कई बार आप और हम बिना बालों का टेक्सचर जाने और समझे जाने-अनजाने में कई तरह की गलतियां भी कर देते हैं, जिसके कारण हमारे बाल डैमेज हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी चीजें जिसे स्प्लिट एंड्स पर बिल्कुल भी नहीं आजमाना चाहिए। साथ ही बताएंगे हेयर केयर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
गीले बालों के लिए
अक्सर हम गीले बालों में कंघी का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण हमारे बाल ड्राई हो जाते हैं और दोमुंहे बाल भी बढ़ जाते हैं। बता दें कि अगर आपके बाल गीले हैं तो आप बालों में कंघी का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें और इसे सूखने दें। ऐसा करने से आपके बाल उलझेंगे भी नहीं और डैमेज से भी बच जाएंगे। (झड़ते बालों के लिए उपाय)
इसे भी पढ़ें :एंटी डैंड्रफ शैम्पू का करती हैं इस्तेमाल तो ध्यान रखें ये बातें
बालों को न काटना
वहीं कई बार लंबे समय तक बालों को न कटवाने के कारण भी दोमुंहे बालों की समस्या देखने को नजर आ ही जाती है। बता दें कि आपको करीब 6 महीने के बाद बालों को ट्रिम करवाना चाहिए या एक सही हेयर कट लेना चाहिए ताकि आपके बाल दोमुंहे न होने पाए और डैमेज फ्री रहे।
कंडीशनर का इस्तेमाल न करना
कई बार हम जल्दबाजी के कारण केवल शैंपू ही इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि दोमुंहे बालों से बचने के लिए आपको शैम्पू के साथ-साथ कंडीशनर का भी इस्तेमाल करना जरूरी होता है ताकि आपका बालों को सही मात्रा में नमी मिल पाए। (हेयर केयर टिप्स)
इसे भी पढ़ें :जानें झड़ते बालों के लिए भृंगराज का उपाय
बालों को बार-बार धोना
दोमुंहे बाल होने का कारण बालों को लगातार धोना भी हो सकता है। बता दें बार-बार धोने से बालों में मौजूद नमी कम हो जाती है और बाल ड्राई होने लगते हैं। अगर आप चाहती हैं कि स्प्लिट एंड्स न हो तो आप हफ्ते में केवल 1 या 2 बार ही बालों को धोये।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये हेयर केयर टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों