एंटी डैंड्रफ शैम्पू का करती हैं इस्तेमाल तो ध्यान रखें ये बातें

एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद क्या आपके भी बाल ड्राई हो जाते हैं और हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है? तो जानिए इससे जुड़ी कुछ बातें। 

How to properly use anti dandruff shampoo

एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल आप में से कितने लोग करते हैं? कई बार आप एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल तो करती हैं, लेकिन डैंड्रफ खत्म होने के साथ ही साथ कई सारी शिकायतें भी होने लगती हैं। दरअसल, एंटी डैंड्रफ शैम्पू में जिस तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है वो ना सिर्फ स्कैल्प से डैंड्रफ को हटाते हैं बल्कि वो हमारी स्किन को भी खराब करते हैं। स्कैल्प को ड्राई बनाने के साथ-साथ ये हेयर स्ट्रैंड्स को भी ड्राई बनाते हैं। इसी के साथ, अगर देखा जाए तो इनके कारण कई लोगों को हेयर फॉल की समस्या भी होती है।

एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल अगर आप पूरे बालों पर करती हैं तो आपके बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं और साथ ही साथ ये कमजोर भी होने लगते हैं। इसी के साथ, कई लोगों की ये भी शिकायत होती है कि उनके स्कैल्प पर एंटी डैंड्रफ शैम्पू काम ही नहीं कर रहे हैं।

एस्थेटिक फिजिशियन, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर सरू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एंटी डैंड्रफ शैम्पू से जुड़े कुछ टिप्स बताए हैं। डॉक्टर सरू सिंह के मुताबिक एंटी डैंड्रफ शैम्पू से जुड़ी एक जैसी समस्याएं ही सबकी होती हैं और इसलिए ये जरूरी है कि हम बाल धोते समय कुछ बातों का ध्यान रखें।

shampoo and anti dandruff tips

इसे जरूर पढ़ें- क्या वाकई आपको पड़ती है एंटी-डैंड्रफ शैंपू की जरूरत?

1. पहले यूज करें नॉर्मल शैम्पू

अधिकतर लोग अपने बालों को धोने के लिए सिर्फ एंटी डैंड्रफ शैम्पू का ही इस्तेमाल करते हैं। आपका शैम्पू स्कैल्प की सफाई के लिए होता है, लेकिन अगर आप सीधे एंटी डैंड्रफ शैम्पू लगाएंगी तो वो स्कैल्प की गंदगी और ऑयल्स साफ करेगा।

एंटी डैंड्रफ शैम्पू यूज करने का सबसे सही तरीका ये होता है कि आप अपने बालों को पहले नॉर्मल शैम्पू से धोएं और उसके बाद एंटी डैंड्रफ शैम्पू सिर्फ स्कैल्प पर लगाएं। इस तरह से आपके स्कैल्प की सफाई भी ज्यादा आसानी से होगी और साथ ही साथ आपके स्कैल्प से ऑयल्स और एक्स्ट्रा बिल्ड अप भी साफ हो जाएगा।

usage of anti dandruff shampoo

2. शैम्पू को 5 मिनट रखें स्कैल्प पर

अगर आप एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसे काम करने के लिए थोड़ा सा समय भी दें। स्कैल्प में लगाकर तुरंत बाल धो देने से आपका शैम्पू असर कर जाए ऐसा नहीं होता है। दरअसल, शैम्पू को स्कैल्प में काम करने के लिए थोड़ा सा समय देना होता है। ये केमिकल्स आपके स्कैल्प को ठीक से साफ करें इसके लिए शैम्पू को कम से कम 5 मिनट के लिए स्कैल्प पर रहने दें।

ध्यान रखें कि ये बालों की लेंथ पर नहीं होना चाहिए बल्कि आपके स्कैल्प पर होना चाहिए। एंटी डैंड्रफ शैम्पू अगर बालों की लेंथ पर लगाया जाता है तो आपके बाल ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। (ड्राई बालों के लिए करें ये काम)

इसे जरूर पढ़ें- डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या

3. हाइड्रेटिंग कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें

चाहे आप बालों की लेंथ में एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल ना भी करें तो भी बालों में ड्राइनेस होती ही है। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने बालों के लिए कोई अच्छा और हाइड्रेटिंग कंडीशनर इस्तेमाल करें।

अगर आपके बाल पहले से ही ड्राई हैं तो क्रीम बेस्ड कंडीशनर का इस्तेमाल करें और अगर ऑयली हैं तो वाटर बेस्ड कंडीशनर लगाएं।

Recommended Video

एंटी डैंड्रफ शैम्पू काफी हद तक आपके बालों को ड्राई कर देता है। एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल करने के बाद आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा है इसके बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP