अगर आपके भी हैं ड्राई बाल तो न करें ये काम

ड्राई बालों के सही से देखभाल करनी चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही आपके बालों को और रूखा बना सकती है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-11-23, 17:57 IST
donts of dry hair in hindi

अगर आपके भी हैं ड्राई बाल तो न करें ये काम हम सभी के बाल अलग-अलग होते हैं। ड्राई और ऑयली बालों की समस्या काफी सामान्य है। सबसे ज्यादा ड्राई बाल देखने में बेहद भद्दे लगते हैं। हमारे बाल ड्राई तब होने लगते हैं जब नमी खत्म हो जाती है। इसके कारण बालों की शाइन कम होने लगती है। साथ ही बाल फ्रिजी हो जाते हैं।

ड्राई बालों का कारण

  • जब आप जरूरत से ज्यादा बालों को वॉश कर लेती हैं तो बाल ड्राई होने लगते हैं।
  • हार्श शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल से भी ड्राईनेस की समस्या हो सकती है।
  • हेयर डाई, कलरिंग और हेयर ट्रीटमेंट भी बालों को ड्राई कर देते हैं।
  • क्या आप बालों को सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर का उपयोग करती हैं? इससे भी बाल ड्राई हो जाते हैं। इसलिए बालों को हमेशा हवा में ही सूखाना चाहिए।

गर्म पानी से न धोएं बाल

is hot water good for dry hairहॉट शॉवर लेना शरीर के लिए अच्छा होता है, लेकिन बात जब बालों की आती है तो आप मुश्किल में पड़ सकती हैं। ड्राई बालों के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। गर्म पानी से बाल ज्यादा ड्राई और फ्रिजी होने लगते हैं। इसलिए अगर आपके भी बाल ड्राई हैं तो आपको गुनगुने या ठंडे पानी से सिर धोना चाहिए। भले ही ठंड का मौसम क्यों न हो तब भी आपको बाल धोने के लिए ठंडा पानी ही चुनना चाहिए।

बालों को सही तरीके से भी वॉश करना आना चाहिए। अन्था बाल खराब हो सकते हैं। इसलिए बालों को मैसी तरीके से न धोएं। सीधे करके बालों में शैंपू लगाएं, फिर बाल धो लें।

हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स का न करें इस्तेमाल

is hair styling tools good for dry hairक्या आप अपने बालों को स्टाइल करने के लिए हेयर मशीन का उपयोग करती हैं? ड्राई बालों के लिए यह प्रोडक्ट्स नुकसानदेह होते हैं। इसके अत्यधिक उपयोग से बाल खराब होने लगेंगे। ड्राईनेस की समस्या बढ़ने लगती है। इसलिए अगर आप ड्राई बालों की समस्या से जूझ नहीं हैं तो इन मशीनों से दूर रहें। आप नैचुरली अपने बालों को कई तरीकों से स्ट्रेट कर सकती हैं।(डैमेज बालों के लिए नुस्खे)

इसे भी पढ़ें:फ्रिजी, ड्राई और डैमेज बालों को सही करने के लिए घर पर बनाएं ये हेयर मास्क, बाल हो जाएंगे शाइनी

बालों को रोजाना न करें वॉश?

बालों को साफ रखना चाहिए। इससे स्कैल्प में इंफेक्शन नहीं होता है, लेकिन हफ्ते में कितनी बार बाल धोना चाहिए, यह बात जानना चाहिए। अगर आप रोजाना बालों को वॉश करती हैं तो इससे रूखे हो जाते हैं। इसलिए आपको बेहद सोच समझकर बाल धोने चाहिए। (ड्राई बालों के लिए मास्क)

बालों को बाहरी तत्वों से बचाएं

how to take care dry hairबालों को बाहरी तत्वों से बचाना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर अगर बाल ड्राई हों। सूरज की हानिकारक किरणों से बालों का मॉइश्चर छिन जाता है। घर से बाहर निकलने से पहले अपने बालों को कवर करें। आप इसके लिए टोपी या स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके बाल धूल-मिटी से बचे रहेंगे। साथ ही डैमेज नहीं होंगे।

कुछ जरूरी टिप्स

  • बाल ड्राई न हो इसके लिए आपको हॉट ऑयल मसाज करनी चाहिए।
  • बालों को धोने के लिए हार्श केमिकल वाले शैंपू का उपयोग न करें।
  • ड्राई बालों के लिए होममेड मास्क बेहद फायदेमंद होते हैं।
  • बाल ड्राई न हो इसके लिए आपको सही हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP