herzindagi
homemade mask for dry hair

ड्राई बालों के लिए घर पर बनाएं हेयर मास्क, हफ्तों में दिखने लगेगा असर

ड्राई बालों की समस्या को कम करने के लिए आपको किसी शैंपू या कंडीशनर के बजाय कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-08-08, 12:12 IST

बालों की अगर सही तरीके से केयर न की जाए तो यह ड्राई होने लगते हैं। ड्राई बाल देखने में बेहद बेकार लगते हैं और इससे बालों की चमक भी खो जाती है। इस समस्या को दूर करने लिए महिलाएं न जानें क्या-क्या ट्रीटमेंट करवाती हैं, लेकिन फिर भी कोई खास प्रभाव नहीं दिखता है।

बालों से संबंधित हर समस्या से निजात पाने के लिए हेयर मास्क काफी फायदेमंद माने जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि आप घर में मौजूद कुछ चीजों से इसे आसानी से बना सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं हेयर मास्क बनाने का तरीका? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

तरीका-1

masks for dry and damaged hair

मेयोनीज आपके बालों में मॉइश्चर जोड़ेगा। वहीं अंडे की जर्दी आपके बालों में मॉइश्चर को सील करेगी। ऑलिव ऑयल में हाई प्रोटीन पाया जाता है, जो बालों को डैमेज होने से बचाता है।

इसलिए इन तीनों का मिश्रण ड्राई बालों के लिए एकदम बेस्ट है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप मेयोनीज
  • 1/2 ऑलिव ऑयल
  • 3 अंडे की सफेद जर्दी

बनाने का तरीका

  • मास्क बनाने के लिए एक बाउल लें और उसमें 1 कप मेयोनीज़, 1/2 ऑलिव ऑयल और 3 अंडे की सफेद जर्दी डालें।
  • तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका ड्राई हेयर के लिए मास्क।

लगाने का तरीका

tips to use hair mask ()

  • हेयर मास्क लगाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को चार सेक्शन में डिवाइड कर लें।
  • फिर चारों सेक्शन को क्लिप से सिक्योर कर लें।
  • अब एक-एक करके ब्रश या हाथों से बालों पर यह मिश्रण लगाएं।
  • जब सारे बालों में यह लग जाए तब एक बार कंघी करें।
  • अब बन बना लें और शॉवर कैप से अपने बालों को ढक लें।
  • इस मास्क को 20-25 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
  • अब अपने बालों को बिना शैंपू के धो लें।
  • इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।
  • आप पाएंगी कि आपके बाल अब सॉफ्ट होने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें:अपने केराटिन ट्रीटेड हेयर का ख्याल रखें इन होममेड हेयर मास्क से

तरीका-2

coconut and honey hair mask

नारियल के तेल में फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों को टूटने से बचाता है। वहीं आपके बालों को मॉइश्चराइज करके सॉफ्ट और शाइनी बनाता है। शहद के इस्तेमाल से बाल हाइड्रेट रहते हैं। अगर आपके ड्राई बाल हैं तो नारियल का तेल और शहद का कॉम्बिनेशन हेयर मास्क के लिए फायदेमंद है।

आवश्यक सामग्री

  • 5 बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • 5 बड़े चम्मच शहद

बनाने का तरीका

  • एक बाउल में 5 बड़े चम्मच नारियल का तेल और 5 चम्मच शहद डालें।
  • अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए बन गया आपका होममेड हेयर मास्क

इसे भी पढ़ें:फ्रिजी, ड्राई और डैमेज बालों को सही करने के लिए घर पर बनाएं ये हेयर मास्क, बाल हो जाएंगे शाइनी

लगाने का तरीका

  • इस मास्क को अपने बालों की जड़ों से लेकर टिप तक अच्छे से लगा लें।
  • अगर आपका ऑयली स्कैल्प है, तो इस मास्क का इस्तेमाल कान से नीचे ही करें।(डैमेज बालों के लिए नुस्खे)
  • इस मास्क को कम से कम 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • अब नॉर्मल पानी से अपना सिर धो लें।
  • हफ्ते में 1 बार इस मास्क का उपयोग जरूर करें।
  • इस होममेड मास्क से आपके बाल 2-3 हफ्ते में रिपेयर होने लगेंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik.Com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।