यूं तो स्किन को अधिक खूबसूरत दिखाने के लिए आज के समय में मार्केट में कई प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं। लेकिन इन सभी प्रोडक्ट्स के जरिए आप केवल कुछ देर तक ही अपनी स्किन के कॉम्पलेक्शन को अधिक बेहतर दिखा सकती हैं। जब आप इन प्रोडक्ट्स को रिमूव करती हैं तो फिर चेहरा पहले की तरह नजर आने लगता है। हालांकि, अगर आप नेचुरली स्किन कॉम्पलेक्शन को इंप्रूव करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको इसकी अतिरिक्त केयर करनी होगी।
यह जरूरी नहीं है कि स्किन कॉम्पलेक्शन को बेहतर बनाने के लिए हजारों रूपए खर्च किए जाएं। बस आपको कुछ आसान तरीकों को अपनाने की जरूरत है। ये तरीके पूरी तरह से सेफ होने के साथ-साथ आपको अधिक बेहतर रिजल्ट भी प्रदान करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
वाटर इनटेक को बढ़ाएं
यह एक आसान तरीका है, जो आपकी स्किन को अधिक ब्यूटीफुल, यंगर व ग्लोइंग दिखाता है। आपको अपनी डेली डाइट (हेल्दी रहने के लिए डेली डाइट ट्रिक्स) में वाटर इनटेक बढ़ाना चाहिए। दरअसल, जब आप ऐसा करती हैं तो इससे आपकी बॉडी से हानिकारक टॉक्सिन्स बाहर निकल पाते हैं। जिसके कारण आपकी स्किन पर भी एक निखार आता है। साथ ही साथ, वाटर इनटेक बेहतर होने से खाने का डाइजेशन भी बेहतर तरीके से होता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी मदद मिलती है।
इसे जरूर पढ़ें:नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए बेहद काम आएंगे टेक्सचर वाले नेल आर्ट डिजाइंस
पॉल्यूशन से बनाएं दूरी
यूं तो आज के समय में पॉल्यूशन से पूरी तरह से दूरी बना पाना असंभव है। लेकिन फिर भी आप इसके संपर्क में कम से कम आने की कोशिश करें। मसलन, जब भी आप घर से बाहर निकलें तो अपने चेहरे और सिर को दुपट्टे या स्टाइलिश स्टोल से कवर कर लें। इसी तरह, अगर आप घर में एयर कंडीशनर या हीटर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ह्यूमिडिफायर भी अवश्य लगाएं। इससे आपकी स्किन रूखी व डल नहीं होगी।
आइस क्यूब से करें मसाज
अगर आप अपनी स्किन के कॉम्पलेक्शन को बेहतर बनाने के साथ-साथ उसे अधिक यूथफुल भी बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आइस क्यूब (ऑयली स्किन के लिए कुकुम्बर आइस क्यूब्स) से मसाज करना आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इसके लिए पहले आप अपने फेस को माइल्ड क्लींजर की मदद से क्लीन कर लें। अब किसी पतले कपड़े में बर्फ को लपेटें और उससे स्किन की मसाज करें। यह आपकी स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाएगा। जिसके कारण आपकी स्किन पर एक चमक आएगी। साथ ही साथ, इससे आपकी स्किन पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स की अपीयरेंस भी कम हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें:फेशियल ऑयल और क्लींजिंग ऑयल में क्या होता है अंतर, जानिए
बेसन और दही से बनाए फेस पैक
अगर आप अपनी स्किन कॉम्पलेक्शन को इंप्रूव करना चाहती हैं तो ऐसे में बेसन और दही की मदद से एक बेहद ही अच्छा फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है। बेसन आपकी स्किन की रंगत को निखारता है, जबकि दही में पर्याप्त मात्रा में लैक्टिक एसिड होता है जो आपकी स्किन को इवनटोन बनाने में मददगार होता है।
तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और अपने रिजल्ट हमारे साथ अवश्य शेयर करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों