हम सभी चाहते हैं कि हमारे हाथ खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम न जाने कितने ही तरह के मैनीक्योर करवाते हैं। वहीं हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए हम और आप कई तरह के नेल आर्ट करवाना भी काफी पसंद करते हैं। बता दें कि मार्केट में नेल आर्ट का चलन काफी बढ़ गया है और कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है।
वहीं देखने में इस तरह के नेल आर्ट काफी कूल और स्टाइलिश नजर आते हैं और इन्हें करने का तरीका भी काफी आसान होता है। अगर आप भी टेक्सचर वाले नेल आर्ट डिजाइंस को करवाना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं टेक्सचर वाले नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन। साथ ही बताएंगे इसे करने का आसान तरीका।
नेल आर्ट डिजाइन 1![multi color texture nail art]()
इस तरह के मल्टी-कलर इन्द्रधनुष के प्रकार दिखने वाला डिजाइन आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इसे बनाने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा टेक्सचर बनाने के लिए आप टिश्यू पेपर की मदद ले सकती हैं। (स्टाइलिश नेल आर्ट के डिजाइन)
नेल आर्ट डिजाइन 2
टेक्सचर बनाने के लिए आप इस तरह के ग्लिटर पार्टिकल्स का भी उपयोग कर सकती हैं। साथ ही इसे बनाने के लिए आप गिफ्ट व्रैप को बारीक हिस्सों में काटकर ग्लिटरी इफेक्ट दे सकती हैं।
नेल आर्ट डिजाइन 3
एक ही कलर के डार्क और लाइट कलर का इस्तेमाल कर आप इस तरह का इल्लुजन बना सकती हैं। वहीं उसके ऊपर ऐसा डिजाइन बनाने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।(नेल आर्ट के नए डिजाइन)
नेल आर्ट डिजाइन 4
वहीं अगर आप कुछ हटकर और युनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके से केवल एक ऊँगली पर आप फूलों से बना डिजाइन बना सकती हैं। आप चाहे तो डिजाइन बनाने की जगह नेल स्टीकर भी चिपका सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :यह आईसक्रीम नेल आर्ट डिजाइन्स देंगे आपके नेल्स को एकदम डिफरेंट लुक
नेल आर्ट डिजाइन 5
सोबर और सिंपल नजर आने वाला ये नेल आर्ट डिजाइन लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इस तरह का पेस्टल डिजाइन बनाने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए टेक्सचर वाले नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।Image Credit : pinterest, instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों