नाखूनों को खूबसूरत बनाने के लिए बेहद काम आएंगे टेक्सचर वाले नेल आर्ट डिजाइंस

नेल आर्ट करने से पहले आपको सबसे पहले लेटेस्ट डिजाइन और फैशन ट्रेंड के साथ-साथ अपने आउटफिट के पैटर्न का ख्याल भी रखना जरूरी होता है।

textured nail art hindi

हम सभी चाहते हैं कि हमारे हाथ खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम न जाने कितने ही तरह के मैनीक्योर करवाते हैं। वहीं हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए हम और आप कई तरह के नेल आर्ट करवाना भी काफी पसंद करते हैं। बता दें कि मार्केट में नेल आर्ट का चलन काफी बढ़ गया है और कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है।

वहीं देखने में इस तरह के नेल आर्ट काफी कूल और स्टाइलिश नजर आते हैं और इन्हें करने का तरीका भी काफी आसान होता है। अगर आप भी टेक्सचर वाले नेल आर्ट डिजाइंस को करवाना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं टेक्सचर वाले नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन। साथ ही बताएंगे इसे करने का आसान तरीका।

नेल आर्ट डिजाइन 1multi color texture nail art

इस तरह के मल्टी-कलर इन्द्रधनुष के प्रकार दिखने वाला डिजाइन आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इसे बनाने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा टेक्सचर बनाने के लिए आप टिश्यू पेपर की मदद ले सकती हैं। (स्टाइलिश नेल आर्ट के डिजाइन)

नेल आर्ट डिजाइन 2

glitter texture nail art

टेक्सचर बनाने के लिए आप इस तरह के ग्लिटर पार्टिकल्स का भी उपयोग कर सकती हैं। साथ ही इसे बनाने के लिए आप गिफ्ट व्रैप को बारीक हिस्सों में काटकर ग्लिटरी इफेक्ट दे सकती हैं।

नेल आर्ट डिजाइन 3

monochrome texture nail art

एक ही कलर के डार्क और लाइट कलर का इस्तेमाल कर आप इस तरह का इल्लुजन बना सकती हैं। वहीं उसके ऊपर ऐसा डिजाइन बनाने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।(नेल आर्ट के नए डिजाइन)

नेल आर्ट डिजाइन 4

floral texture nail art

वहीं अगर आप कुछ हटकर और युनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरीके से केवल एक ऊँगली पर आप फूलों से बना डिजाइन बना सकती हैं। आप चाहे तो डिजाइन बनाने की जगह नेल स्टीकर भी चिपका सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :यह आईसक्रीम नेल आर्ट डिजाइन्स देंगे आपके नेल्स को एकदम डिफरेंट लुक

नेल आर्ट डिजाइन 5

pastel texture nail art

सोबर और सिंपल नजर आने वाला ये नेल आर्ट डिजाइन लगभग हर तरह के आउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इस तरह का पेस्टल डिजाइन बनाने के लिए आप सेलो टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए टेक्सचर वाले नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।Image Credit : pinterest, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP