herzindagi
latest nail art designs for valentine day in hindi

नेल आर्ट के ये 5 डिजाइंस जो आपके वैलेंटाइन डे लुक को करेंगे कंप्लीट

नाखूनों को खूबसूरत बनाने और स्टाइलिश लुक पाने के लिए नेल आर्ट करवाना आजकल काफी पसंद किया जाता है और इसके लिए आपको अपने आउटफिट के कलर और पैटर्न को ध्यान में जरूर रखें।
Editorial
Updated:- 2023-02-06, 18:20 IST

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। हम और आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की सभी चीजें स्टाइल भी करना पसंद करते हैं। वहीं लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने और हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए आजकल नेल आर्ट को करवाना काफी पसंद किया जा रहा है। 

वैलेंटाइन डे भी आने ही वाला है और इस अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़े। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइंस जिसे आप इस वैलेंटाइन डे के दिन डेट पर जाने से पहले करवा सकती हैं और अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं।

 

प्लेन बोल्ड नेल आर्ट डिजाइन 

plain bold nail art design

अगर आप प्लेन और बोल्ड नेल आर्ट पसंद करती हैं तो इस तरह का नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस तरह के नेल आर्ट को थोड़ा आकर्षक लुक देने के लिए आप केवल एक नाखून पर नेल स्टीकर भी चिपका सकती हैं।

 इसे भी पढ़ें :  ट्रेडिशनल लुक को अप-टू-डेट बनाएंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस

पोल्का डॉट्स नेल आर्ट डिजाइन 

polka dot nail art design

वहीं अगर आप खुद घर पर नेल आर्ट करना चाहती हैं तो इस तरह का पोल्का डॉट वाला नेल आर्ट आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इसे बनाने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। (नेल आर्ट के नए डिजाइन)

स्टीकर स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन 

sticker style nail art design

अगर आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं है और डेट पर जाने के लिए लेट हो रही हैं तो इस तरह के रेडीमेड स्टीकर स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन को भी चुन सकती हैं। बता दें कि इन स्टीकर को चिपकाने से पहले बेस कलर के लिए पेस्टल या किसी लाइट कलर को चुन सकती हैं। (नेल पोलिश के नए कलर)

ग्लिटर नेल आर्टडिजाइन 

glitter nail art design

चमक-धमक डिजाइन वाले नेल आर्ट डिजाइन करवाना पसंद करती हैं तो इस तरह का मैट और ग्लिटर मिक्स वाला नेल आर्ट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसे बनाने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  इसे भी पढ़ें : कलर ब्लाक नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके हाथों की शोभा

मैटेलिक नेल आर्ट डिजाइन 

metallic nail art design

अगर आप सिंपल नाखूनों को एक स्टाइलिश और मिनिमल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के मैटेलिक स्टीकर की मदद से आप नेल्स को एक आकर्षक लुक दे सकती हैं। वहीं आप चाहे तो पूरे नाखूनों पर मैटेलिक कलर को चुन सकती हैं।

 

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए वैलेंटाइन डे के लिए नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

 Image Credit : pinterest, instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।