कलर ब्लाक नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस बढ़ाएंगे आपके हाथों की शोभा

नेल आर्ट करने से पहले आपको सबसे पहले लेटेस्ट डिजाइन और फैशन ट्रेंड के साथ-साथ अपने आउटफिट के पैटर्न का ख्याल भी रखना जरूरी होता है।

colour blocking nail art designs in hindi

खूबसूरत हाथों के लिए हम न जाने कितने ही तरह के मैनीक्योर करवाते हैं। वहीं हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए हम और आप कई तरह के नेल आर्ट करवाना भी काफी पसंद करते हैं। आजकल मार्केट में नेल आर्ट का चलन काफी बढ़ गया है और कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है।

बता दें कि देखने में इस तरह के नेल आर्ट काफी कूल और स्टाइलिश नजर आते हैं और इन्हें करने का तरीका भी काफी आसान होता है। अगर आप भी कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट डिजाइन को करवाना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट के कुछ लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन। साथ ही बताएंगे इसे करने का आसान तरीका।

बोल्ड नेल आर्ट डिजाइन

bold color blocking nail art

इस तरह के कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट के साथ इस तरह का चीता प्रिंट नेल आर्ट बनवाने के लिए आप टूथपिक और इयरबड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही टेप की मदद से आप परफेक्ट शेप भी पा सकती हैं। (नेल आर्ट के नए डिजाइन)

शिमर नेल आर्ट डिजाइन

shimmer color blocking nail art

आप चाहे तो सभी नाखूनों की जगह केवल एक नेल पर शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि शिमर के लिए आप सिल्वर, शैम्पेन गोल्ड और ग्रे कलर का इस्तेमाल करें।

पत्ती डिजाइन नेल आर्ट

leaf colour blocking designs

इस तरह के नेल आर्ट को बनाने के लिए आप टूथपिक का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेस डिजाइन बनाने के लिए आप 2 से 3 कलर की नेल पोलिश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

निऑन कलर नेल आर्ट डिजाइन

neon color block nail art design

इस तरह का कलर आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस इसमें आपको निऑन ग्रीन कलर के अलावा ऐसा ही पिंक कलर भी चुन सकती हैं। इस तरह का नेल आर्ट खासकर वेस्टर्न ओउत्तफिट के साथ बेहद पसंद किया जाता है।(नेल पोलिश के नए कलर)

पेस्टल कलर नेल आर्ट डिजाइन

pastel color nail art

ऐसे हल्के रंग देखने में काफी क्लासी नजर आते हैं। वहीं अगर आप इस तरह के नेल आर्ट को थोड़ा ट्विस्ट देकर डिजाइन करेंगी तो ये काफी युनिक नजर आएगा। इसके लिए आप केवल एक नेल पर ही नेल आर्ट करवाए और बाकी के लिए व्हाइट कलर की नेल पोलिश को चुनें।

इसे भी पढ़ें :शादी में हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये नेल आर्ट

मल्टी-कलर नेल आर्ट डिजाइन

multi colour nail art designs

ऐसे नेल आर्ट डिजाइन देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं। इस तरह के नेल आर्ट आप किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ बना सकती हैं।

इसी के साथ हमारे दिखाए गए कलर ब्लॉकिंग नेल आर्ट के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।Image Credit : pinterest, instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP