herzindagi
nail art designs with traditional outfits hindi

ट्रेडिशनल लुक को अप-टू-डेट बनाएंगे नेल आर्ट के ये डिजाइंस

ट्रेडिशनल लुक को आकर्षक बनाने के लिए नेल आर्ट के ये डिजाइंस आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे। साथ ही आपका लुक भी बेहद स्टाइलिश नजर आएगा।
Editorial
Updated:- 2023-01-10, 13:13 IST

खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। यह बात तो आप सभी बेहद अच्छी तरह से समझते ही होंगे। अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम और आप न जाने कितनी ही तरह की एक्सेसरीज को कैरी भी करते हैं। 

वहीं आजकल लुक को अपग्रेड करने और अपने हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए हम और आप काफी तरह के नेल आर्ट करना पसंद करते हैं और कई बार तो बाहर से किसी नेल स्टूडियो की मदद से भी तरह-तरह के नेल आर्ट करवाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे ट्रेंडी नेल आर्ट के डिजाइन जिन्हें आप ट्रेडिशनल लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं और अपने हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर सकती हैं। 

मैटेलिक नेल आर्ट डिजाइन 

metallic nail art designs

इस तरह के मैटेलिक नेल आर्ट डिजाइन देखने में काफी बोल्ड हैं। अगर आप नाइट फंक्शन के लिए नेल आर्ट डिजाइन करना चाहती हैं तो इस तरह के कलर्स काफी खूबसूरत नजर आएंगे। इसके अलावा आप चाहे तो केवल एक या दो नेल को शिमरी कर सकती हैं और इसके लिए आप बारीक साइज के लूज ग्लिटर का इस्तेमाल करें। (यूनीक नेल कलर्स)

इसे भी पढ़ें : शादी में हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए ट्राई करें ये नेल आर्ट

ग्लॉसी नेल आर्ट डिजाइन

glossy nail art designs

ऐसे ग्लॉसी नेल आर्ट देखने में काफी सोबर नजर आ रहे हैं। अगर आप सिंपल और सोबर लुक कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह का लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसके लिए आपको केवल किसी पेस्टल कलर की नेल पेंट और फाइनल कोट के लिए ट्रांसपेरेंट नेल पेंट की जरूरत पड़ेगी।

प्रिंट स्टाइल नेल आर्ट डिजाइन 

print style nail art designs

इस तरह के प्रिंट डिजाइन के नेल आर्ट को आप प्लेन ट्रेडिशनल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसा नेल आर्ट बनाने के लिए आप 3 कलर के नेल पेंट की जरूरत पड़ेगी। साथ ही आपको इसकी फाइनल कोट के लिए ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का इस्तेमाल करें। (नेल पोलिश के नए कलर)

इसे भी पढ़ें : यह आईसक्रीम नेल आर्ट डिजाइन्स देंगे आपके नेल्स को एकदम डिफरेंट लुक

स्टोन नेल आर्ट डिजाइन 

stone nail art designs

वहीं अगर आप हैवी ट्रेडिशनल लुक कैरी कर रही हैं या फिर किसी शादी में जाने के लिए तैयार हो रही हैं तो इस तरह के स्टोन वाले नेल आर्ट डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। स्टोन को चिपकाने के लिए आप नेल ग्लू का इस्तेमाल कर सकती हैं और टूथपिक की मदद से स्टोन को सेट भी कर सकती हैं।

 

इसी के साथ हमारे दिखाए गए ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ नेल आर्ट के ये लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : pinterest, instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।