हेल्दी स्किन पाने की इच्छा तो हम सभी की होती है। लेकिन इसके लिए जरूरी होता है कि स्किन की सही तरह से देखरेख की जाए। आजकल हम सभी अपने स्किन केयर रूटीन में तरह-तरह के ऑयल्स कोशामिल करना पसंद करते हैं। ये ऑयल्स स्किन को बेहतर तरीके से साफ करने के साथ-साथ बेहतर हाइड्रेशन में भी मददगार होते हैं।
हालांकि, आजकल मार्केट में कई तरह के ऑयल्स अवेलेबल हैं। जिन्हें स्किन के लिए अच्छा माना जाता है। हालांकि, इन डिफरेंट टाइप के ऑयल्स के बारे में लोगों को बहुत अधिक जानकारी नहीं होती है और इसलिए वे किसी भी ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।
इन्हीं में से हैं क्लींजिंग ऑयल और फेशियल ऑयल। हो सकता है कि आप इसे एक ही तरह से इस्तेमाल करती आई हों। लेकिन आज इस लेख में हम आपको क्लींजिंग ऑयल और फेशियल ऑयल के बीच के अंतर के बारे में बता रहे हैं-
क्लींजिंग ऑयल क्या है?
जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है। यह ऑयल स्किन को हाइड्रेशन (स्किन हाइड्रेट रखने के टिप्स) प्रदान करने में मदद करता है, बल्कि स्किन क्लीनिंग प्रोसेस को अधिक प्रभावशाली भी बनाता है। आमतौर पर, जब हम डबल क्लींजिंग तरीके को अपनाकर अपनी स्किन को साफ करते हैं तो उस दौरान ऑयल क्लींजिंग के लिए क्लींजिंग ऑयल की मदद ली जाती है। क्लींजिंग ऑयल या ऑयल क्लींजर स्किन से मेकअप के साथ-साथ अन्य गंदगी को भी बेहतर तरीके से हटाने में मददगार होते हैं। साथ ही साथ, ये पोर्स को अनक्लॉग करते हैं और पर्याप्त मॉइश्चर भी प्रदान करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Eyebrow Shape: घर में खुद से कैसे दें आइब्रो को शेप
फेशियल ऑयल क्या हैं?
कुछ लोग फेशियल ऑयल और क्लींजिंग ऑयल में भ्रमित हो जाते हैं और फेशियल ऑयल से ही स्किन को क्लीन करना शुरू कर देते हैं। जबकि फेशियल ऑयल क्लींजिंग ऑयल से काफी अलग होते हैं। इन तेलों का मुख्य काम स्किन को मॉइश्चराइज करना होता है। फेशियल ऑयल स्किन में हाइड्रेशन को लॉक करके उसे बेहतर तरीके से नरिश्ड करते हैं। फेशियल ऑयल की एक खासियत यह भी होती है कि ये स्किन के नेचुरल बैरियर को प्रोटेक्ट करने में मदद करते हैं। जिसके कारण स्किन डैमेज काफी कम होता है और वह अधिक हेल्दी बनती है। इतना ही नहीं, फेशियल ऑयल के इस्तेमाल से स्किन पर मौजूद फाइन लाइन्स और रिंकल्स की अपीयरेंस काफी कम होती है।
इसे जरूर पढ़ें:डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए करें ये काम
क्लींजिंग ऑयल व फेशियल ऑयल में अंतर
अगर आप एक बिगनर हैं तो ऐसे में क्लींजिंग ऑयल व फेशियल ऑयल के बीच में अंतर कर पाना आपके लिए शायद काफी मुश्किल होगा। जबकि वास्तव में इनमें काफी बड़ा अंतर होता है। क्लींजिंग ऑयल (क्लींजिंग ऑयल लगाने के फायदे) को स्किन की क्लीनिंग के लिए डिजाइन किया जाता है। इनका इस्तेमाल स्किन डबल क्लींजिंग के दौरान किया जाता है। अमूमन स्किन पर सबसे पहले इनका इस्तेमाल किया जाता है, ताकि स्किन अच्छी तरह साफ हो सके। वहीं, फेशियल ऑयल का इस्तेमाल सबसे आखिरी में किया जाता है। अमूमन स्किन को वॉश, टोन व मॉइश्चराइज करने के बाद फेशियल ऑयल इस्तेमाल में लाए जाते हैं। ये स्किन को बेहद तरीके से हाइड्रेशन प्रदान करते हैं, जिसके कारण स्किन अधिक स्मूथ व यंगर बनती है।
तो अब आपको क्लींजिंग ऑयल व फेशियल ऑयल के बीच अंतर समझ में आ गया होगा। अब आप स्किन की क्लीनिंग के लिए क्लींजिंग ऑयल और उसे हाइड्रेट करने के लिए फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करना शुरू करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों