जानिए लिप बाम से जुड़े कुछ अमेजिंग हैक्स

लिप बाम से जुड़े ऐसे कई हैक्स हैं, जो आपके बेहद काम आ सकते हैं।

lip balm hacks in hindi

लिप बाम एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो हम सभी के मेकअप बैग में होता ही है। यहां तक कि हम अपने ऑफिस बैग में भी लिप बाम कैरी करना पसंद करती हैं, जिससे लिप्स को अतिरिक्त मॉइश्चर प्रदान किया जा सके। आमतौर पर, हम सभी अपने होंठों का रूखापन दूर करने और उन्हें सॉफ्ट बनाने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं।

इन दिनों लिप बाम में हल्का टिंट भी दिया जाने लगा है, जिससे लिप्स पर एक हल्का कलर भी आता है और नेचुरल लुक में आपको लिपस्टिक लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।लेकिन क्या आपने अपने लिप बाम को लिप्स के अलावा भी और कहीं पर अप्लाई करने के बारे में सोचा है।

शायद नहीं। आपको शायद पता ना हो, लेकिन लिप बाम एक बेहद ही अमेजिंग प्रोडक्ट है, जिसे कई अलग-अलग तरीकों से बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको लिप बाम से जुड़े कुछ अमेजिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं-

मस्कारा स्मज को करें क्लीन

Clean up mascara smudges

मस्कारा अप्लाई किए बिना कभी भी हमारा आई मेकअप कंप्लीट नहीं होता है। लेकिन जब वह स्मज हो जाता है तो ओवर ऑल लुक खराब हो जाता है। वहीं बार-बार मेकअप करने में कोई भी अपना टाइम वेस्ट नहीं करना चाहता है। ऐसे में इस प्रॉब्लम को फिक्स करने में लिप बाम आपकी मदद कर सकता है। आपको बस इतना करना है कि आप एक क्यू-टिप को लिप बाम में डिप करें और अतिरिक्त मस्कारा को पोंछ लें। लिप बाम आपके पूरे लुक को खराब किए बिना अतिरिक्त मस्कारा को हटा देगा और आपकी आंखें और भी अधिक खूबसूरत नजर आएंगी।

मेकअप प्राइमर के रूप में करें इस्तेमाल

आपको शायद पता ना हो, लेकिन लिप बाम एक बेहतरीन मेकअप प्राइमर के रूप में भी काम करते हैं। अगर आप इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करती हैं तो यह आपके मेकअप को अच्छी तरह से सेट करने के लिए और एक बेस तैयार करने के लिए आपकी स्किन में समा जाते हैं।

इससे आपका मेकअप काफी ब्यूटीफुल भी लगता है। हालांकि, अगर आप मेकअप प्राइमर के रूप में इसे इस्तेमाल करना चाहती हैं तो ऐसे में टिंटेड लिप बाम के इस्तेमाल से बचें।(एलोवेरा की मदद से बनाएं लिप बाम)

इसे भी पढ़ें-Makeup Hack:इन दो चीजों से बनाएं घर पर लिप बाम, जानें बनाने का तरीका

परफ्यूम को बनाएं लॉन्ग लास्टिंग

Easy Lip Balm Hacks

यह एक अमेजिंग हैक है, जो आपको यकीनन पसंद आएगा। एक बार परफ्यूम लगाने के बाद हम पूरा दिन महकना चाहते हैं। हालांकि, परफ्यूम की खुशबू कुछ ही देर में गायब हो जाती है। लेकिन अगर आप लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं तो इससे परफ्यूम को लॉन्ग लास्टिंग बनाया जा सकता है।

इसके लिए आपको बस इतना करना है कि परफ्यूम लगाने से पहले अपनी कलाई या गर्दन जैसी जगहों पर थोड़ा सा लिप बाम लगाएं। उसके बाद परफ्यूम स्प्रे करें। जब आपके शरीर का तापमान गर्म हो जाता है, तो लिप बाम का वैक्सी टेक्सचर के साथ परफ्यूम की महक अच्छी तरह मिक्स हो जाती है और फिर आप लंबे समय तक महकती रहती हैं।(लिप बाम के उपयोग)

लिपस्टिक के लुक को करें एन्हॉन्स

lip balm hacks are very useful

यूं तो अगर आप टिंटेड लिप बाम लगा रही हैं तो लिपस्टिक लगाने की जरूरत कम ही पड़ती है। लेकिन अगर आप अपनी रेग्युलर लिपस्टिक में ग्लॉस एड करना चाहती हैं तो भी आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके होठों और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आते हैं।

इसके लिए बस हमेशा की तरह अपनी लिपस्टिक लगाएं, फिर जब यह सूख जाए तो इसके ऊपर अपना लिप बाम लगाएं। यह आपके होठों को एक चमकदार फिनिश देगा और उन्हें सुंदर और अधिक आकर्षक बना देगा।(चुकंदर से जुड़े Hacks)

इसे भी पढ़ें-विंटर में चाहिए सॉफ्ट- सॉफ्ट लिप्स तो इन हैक्स की लें मदद

तो अब आप भी इन अमेजिंग हैक्स को ट्राई करें और अपने अनुभव हमारे साथ साझा करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP