एलोवेरा की मदद से इस तरह घर पर तैयार करें लिप बाम

अगर आप अपने रूखे होंठों से परेशान हैं तो ऐसे में आप एलोवेरा की मदद से घर पर ही लिप बाम तैयार कर सकती हैं।

home made lip balm with aloe vera

एलोवेरा एक पौधा है जिसे अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसलिए महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में इसे शामिल करना पसंद करती हैं। बालों को नरिश करने से लेकर एक्ने तक की समस्या को दूर करने के लिए लोग एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं।

हालांकि, यह स्किन की हर प्रॉब्लम को दूर कर सकता है। खासतौर से, एलोवेरा को सेंसेटिव एरिया जैसे आंखों के नीचे व होंठों पर भी आसानी से अप्लाई किया जा सकता है। इसलिए, अगर किसी को फटे होंठों की समस्या है तो एलोवेरा का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है।

यूं तो एलोवेरा के पत्ते को तोड़कर उसके फ्रेश जेल को आप अपनी स्किन के साथ-साथ होंठों पर भी लगा सकती हैं। इसके अलावा, एलोवेरा की मदद से लिप बाम भी तैयार किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही एलोवेरा जेल की मदद से लिप बाम बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-

एलोवेरा जेल और पेट्रोलियम जेली से बनाएं लिप बाम

aloevera gel

आप एलोवेरा जेल और पेट्रोलियम जेली(पैट्रोलियम जैली के फायदे) की मदद से लिप बाम तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने में आपको बेहद ही कम समय लगेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
  • दो बड़े चम्मच पेट्रोलियम जेली
  • एक से दो बूंद मिंट एक्सट्रैक्ट

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बर्तन में बराबर भाग एलोवेरा जेल और पेट्रोलियम जेली डालें।
  • अब इसमें मिंट एक्सट्रैक्ट या अपनी पसंदीदा कोई एक्सट्रैक्ट डालें।
  • इसे टूथपिक की मदद से तब तक हिलाएं, जब तक कि यह अच्छी तरह मिक्स ना हो जाए।
  • अब आप इसे एक छोटे कंटेनर में डालें और अच्छी तरह सेट होने दें।
  • आप इस लिप बाम को नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकती हैं।

कोकोनट ऑयल और एलोवेरा जेल से तैयार करें लिप बाम

coconut oil and aloevera gel

अगर आपके होंठ फटे हुए हैं तो ऐसे में आप कोकोनट ऑयल और एलोवेरा जेल की मदद से लिप बाम बना सकती हैं।(होंठों के लिए एलोवेरा के फायदे)

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 टेबलस्पून बीसवैक्स
  • 1 1/2 टेबलस्पून वर्जिन कोकोनट ऑयल
  • 1 टीस्पून कोकोआ बटर
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल,
  • विटामिन ई तेल की 10 बूंदें
  • अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की 8 बूंदें

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक डबल बॉयलर में 1/2 टेबलस्पून बीसवैक्स, 1 1/2 टेबलस्पून वर्जिन कोकोनट ऑयल और 1 टीस्पून कोकोआ बटर लें।
  • धीमी से मध्यम आंच पर तब तक पिघलाएं जब तक कि सामग्री पूरी तरह से पिघल न जाए।
  • अब आप गैस बंद कर दें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें।
  • फिर इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल, विटामिन ई तेल की 10 बूंदें और अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की 8 बूंदें मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसे एक जार में डालें और सेट होने दें।

शिया बटर और एलोवेरा से तैयार करें लिप बाम

aloevera gel lip balm

इस लिप बाम को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी। इस लिप बाम में बादाम का तेल और शिया बटर आपके लिप्स को नरिश्ड करने में मदद करेगा।

आवश्यक सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • 1 चम्मच शिया बटर
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल
  • बादाम के तेल की कुछ बूँदें

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में नारियल तेल(नारियल तेल से हल करें ये समस्याएं) और शिया बटर को एक साथ पिघलाने के लिए गरम करें।
  • अब आप इसे अच्छी तरह से मिक्स करें। एक बार जब मिश्रण ब्लेंड होकर पिघल जाए, तो सामग्री को दूसरे बाउल में डालें।
  • अब इस मिश्रण में एलोवेरा जेल डालकर मिक्स करें।
  • अंत में, इसमें बादाम के तेल या जोजोबा तेल की कुछ बूंदें शामिल करें।
  • अब आप इसे एक छोटे लिप कंटेनर में डालें और हर दिन इस्तेमाल करें।

तो अब आप भी एलोवेरा को अपने लिप केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं और लिप्स से जुड़ी समस्याओं को बाय-बाय कहें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP