यह तो हम सभी जानती हैं कि सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन से नमी को छीन लेती हैं। लेकिन ठंडी हवाओं का कहर सिर्फ आपके स्वास्थ्य या स्किन तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि आपके होंठ भी इससे अछूते नहीं रहते हैं। जब ठंडी हवाएं चलती हैं तो ऐसे में होंठों का रूखापन बढ़ने लगता है। जिससे लिप्स पर पपड़ी बनना या फिर होंठों के फटने जैसी समस्याएं शुरू हो जाती है। अगर इस मौसम में होंठों का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो होंठों का रूखापन इस हद तक बढ़ जाता है कि उसमें से खून भी निकलने लगता है और अहसनीय दर्द होता है। हो सकता है कि आप भी ऐसी ही किसी परेशानी से जूझ रही हों, ऐसे में आपको कुछ हैक्स अपनाने की जरूरत है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे लिप्स हैक्स बता रहे हैं, जो ठंड के मौसम में भी आपके होंठों की नमी और सॉफ्टनेस को बनाए रखने में मदद करेंगे-
यह एक ऐसी ट्रिक है, जिसे अपनाने के बाद ना सिर्फ आपके होंठ बल्कि स्किन की भी नमी बनी रहेगी। इसके लिए आप अपनी डाइट में खीरा, टमाटर आदि सब्जियों को शामिल करें। इनमें पानी की मात्रा अधिक होती है, जो आपकी बॉडी के हाइड्रेशन लेवल को बढ़ाने में मदद करते हैं। जब आपकी बॉडी में पानी की कमी नहीं होगी तो होंठ भी कम सूखेंगे।
इसे जरूर पढ़ें: बॉडी लोशन में अगर होंगे यह इंग्रीडिएंट्स तो सर्दियों में त्वचा रहेगी खिली-खिली
सर्दियों में होंठों का ध्यान रखने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करना जरूरी है। लेकिन अगर आप इस ट्रिक को अपनाती हैं तो आपको अधिक लाभ होगा। इसके लिए आप घर पर ही लिप बाम तैयार करें। आप अपनी पसंद के अनुसार कई तरह के लिप बाम तैयार कर सकती हैं। बाजार में मिलने वाले लिप बाम में बहुत अधिक मात्रा में केमिकल्स होते हैं जो केवल आपके होठों की क्वालिटी को खराब करते हैं और इसे और नुकसान पहुंचाते हैं। आप एलोवेरा जेल और नारियल तेल की मदद से नेचुरल लिप बाम तैयार कर सकती हैं। नेचुरल लिप बाम बनाने के लिए आप एलोवेरा का एक पत्ता लें और इसे काटकर इसका जेल निकालें। अब इसे एक कंटेनर में स्कूप की मदद से डालें। अब इस कंटेनर में किसी भी आवश्यक तेल या नारियल या जैतून के तेल की कुछ बूँदें डालकर मिक्स करें। अब आपका नेचुरल लिप बाम तैयार है।
आमतौर पर लड़कियां मानती हैं कि सर्दियों में सूरज से स्किन को कोई नुकसान नहीं होता, जबकि ऐसा नहीं है। सूरज की हानिकारक किरणें ठंड में भी आपके लिप्स को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए आप एसपीएफ युक्त लिप बाम को यूज करें। इसके अलावा लिप्स से डेड स्किन सेल्स को बाहर निकालने के लिए शुगर स्क्रब करें ताकि आपके लिप्स नेचुरली पिंक बन सकें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।