नो मेकअप स्टाइल में लगना है ब्यूटीफुल तो पहले देखें करीना कपूर के यह चार लुक्स

अगर आप नो मेकअप लुक के जरिए अपनी नेचुरल ब्यूटी को एन्हॉन्स करके और भी ज्यादा ब्यूटीफुल व स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आप करीना कपूर खान के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

 

kareena kapoor no beauty looks

वो जमाने लद गए, जब महिलाएं हैवी मेकअप करना पसंद करती थीं। आज के समय में अपनी स्किन को अधिक यूथफुल व ब्यूटीफुल दिखाने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर आम महिलाएं लाइट मेकअप को ही प्राथमिकता देती हैं। इतना ही नहीं, पिछले कुछ समय से नो मेकअप लुक काफी चलन में है। वैसे अगर नो मेकअप लुक की बात हो तो इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को कोई मात नहीं दे सकता। करीना अधिकतर नो मेकअप लुक कैरी करना ही पसंद करती हैं और वह केजुअल्स से लेकर रेड कार्पेट तक अपने नो मेकअप लुक को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी नो मेकअप लुक के जरिए अपने मेकअप स्टाइल को अपग्रेड करना चाहती हैं और नेचुरली ही ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो आपको करीना कपूर के नो मेकअप लुक्स को जरूर देखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको करीना कपूर खान के कुछ नो मेकअप लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन पसंद आएंगे-

पहला लुक

actress kareena kapoor no makeup look inside

करीना कपूर का यह नो मेकअप लुक ऑफिस से लेकर जिम तक कैरी किया जा सकता है। दरअसल, ऑफिस व जिम कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां पर आपको अपने मेकअप को लेकर काफी सटल होना पड़ता है। इस लुक में करीना ने लाइट कलर आईशैडो को अप्लाई किया है और इसके साथ आई मेकअप में करीना ने लाइनर व काजल को स्मज लुक में अप्लाई किया है। इसके साथ करीना ने मैचिंग न्यूड लिपस्टिक को अपने मेकअप का हिस्सा बनाया है। इस नो मेकअप स्टाइल में वन ईयरिंग लुक करीना के लुक को स्पाइस अप कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर जैसी ब्‍यूटीफुल स्किन के लिए ये 4 सीक्रेट अपनाएं

दूसरा लुक

bollywood actress kareena kapoor no makeup look inside

अगर आप पार्टी में नो मेकअप लुक को कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप करीना का यह लुक देखें। इस लुक में करीना ने अपनी नेचुरल ब्यूटी को फ्लॉन्ट किया है। उन्होंने आईज पर काजल व लाइनर को हाफ ही लगाया है और वह भी स्मज लुक में। वहीं क्रीम ब्लश और लाइट बेस उन्हें फ्लॉलेस लुक दे रहा है।

तीसरा लुक

kareena kapoor no makeup look inside

करीना का यह लुक यकीनन काफी ब्यूटीफुल है। इस लुक में करीना ने लाइट कलर गाउन के साथ नो मेकअप लुक को कैरी किया है। करीना ने अपने मेकअप में लाइट वार्म न्यूड कलर को अपने मेकअप का हिस्सा बनाया है। आईमेकअप में करीना ने थिन ब्लैक लाइनर लगाया है और लोअर लैश लाइन पर काजल को हल्का हिंट ही दिया है। वहीं लिप्स पर करीना ने लाइट ब्राउन कॉफी कलर को अप्लाई किया है।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर की ग्‍लोइंग स्किन का राज है ये देसी 'Facepack'


चौथा लुक

kareena kapoor no beauty makeup look inside

करीना का यह नो मेकअप लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग है और आप डे टाइम में इस तरह नो मेकअप लुक कर सकती हैं। इस लुक में करीना ने आईज को न्यूड रखा है। उन्होंने आईलिड पर न्यूड बेस लगाया है और काजल व लाइनर को स्किप किया है, बस मस्कारे से अपने आईमेकअप को कंप्लीट किया है। वहीं लिप्स में भी करीना ने टिटेंड लुक कैरी किया है, जो उन्हें एक यंग और ब्यूटीफुल लुक दे रहा है।

आपको करीना कपूर का कौन सा लुक अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@therealkareenakapoor)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP