जब डिफरेंट मेकअप लुक्स की बात हो और दीपिका पादुकोण का नाम ना लिया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। थिन ब्रो से लेकिन डार्क लिपस्टिक लुक्स को अक्सर दीपिका पादुकोण ट्राई करती हैं। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल दीपिका पादुकोण के मेकअप लुक्स में पिछले कुछ समय में काफी परिवर्तन आया है। अब वह रिवर्स कैट आई लुक से लेकर बोल्ड लिपस्टिक को अपने लुक्स का हिस्सा बनाती हैं। छपाक हीरोइन अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए हमेशा अलग मेकअप लुक्स कैरी करती हैं। ऐसे में अगर आप सिर्फ मेकअप के जरिए ही अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के मेकअप लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे। तो चलिए आज हम आपको दीपिका पादुकोण के कुछ डिफरेंट मेकअप लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे इंस्पिरेशन लेकर आप अपना एक स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं-
मोनोक्रोमेटिक लुक
इस लुक में दीपिका पादुकोण ने लाइट कलर को मोनोक्रोमेटिक स्टाइल में कैरी किया है, जिसके कारण उनका लुक बेहद सॉफ्ट व ब्यूटीफुल लग रहा है। आई मेकअप में दीपिका ने लाइनर को स्मज लुक में अप्लाई किया है। वहीं मस्कारा के दो कोट से आईज को ओपन अप किया है। दीपिका का यह मेकअप लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग है।
इसे भी पढ़ें:Beauty Tips: दीपिका पादुकोण की तरह हैं सांवली तो अपनाएं ये 6 ब्यूटी टिप्स
ऑरेंज लिप्स स्टाइल
अगर आप पार्टी में जा रही हैं और अपने मेकअप के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप दीपिका के इस मेकअप लुक को देखें। इस लुक में दीपिका ने आईज को हल्का शिमरी लुक दिया है। शिमर लुक में भी दीपिका ने लाइट कलर्स को चुना है, वहीं लिप्स में भी ऑरेंज लिपस्टिक को कैरी किया है। आईज और लिप्स को पॉप लुक देते हुए भी अगर आप उसे बैलेंस करना चाहती हैं तो दीपिका का यह लुक आपको जरूर अच्छा लगेगा।
विंग्ड लाइनर लुक
अगर मेकअप करते हुए आप अपनी आंखों पर अधिक फोकस करना चाहती हैं तो ऐसे में आप दीपिका के इस लुक को देखें। इस मेकअप लुक में दीपिका ने सटल कलर्स को चुना है, जबकि आईज पर उन्होंने ब्लैक कलर से विंग्ड लाइनर और काजल लगाया है। उनके इस मेकअप में लाइनर उभरकर नजर आ रहा है। साड़ी के साथ दीपिका ने मेकअप में एक छोटी बिन्दी को भी अपने लुक का हिस्सा बनाया है।
न्यूड आई लुक
दीपिका का यह मेकअप बेहद लाइट है और आप केजुअल से लेकर ऑफिस में इस लुक को आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में दीपिका ने अपनी आईज को न्यूड लुक दिया है। दीपिका ने वार्म आईशैडो को चुना है, जबकि लाइनर और काजल को स्किप किया है। वहीं, आई मेकअप को कंप्लीट करने के लिए दीपिका मस्कारा अप्लाई किया है। वहीं लिप्स पर दीपिका ने लाइट कॉफी कलर अप्लाई किया है।
इसे भी पढ़ें:दीपिका पादुकोण घर से निकलने से पहले ऐसे करती हैं मेकअप
रिवर्स कैट आई लुक
जो लड़कियां अपने मेकअप लुक के साथ एक्सपेरिमेंट होने के साथ-साथ एक न्यू लुक चाहती हैं, वह दीपिका की तरह रिवर्स कैट आई लुक ट्राई कर सकती हैं। वैसे भी इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है तो ऐसे में अपनी आईज को डिफरेंट लुक देने के लिए आप दीपिका की तरह लाइनर को रिवर्स कैट आई लुक में अप्लाई करें। इस लुक में दीपिका ने अपनी आंखों को अधिक हाईलाइट करने के लिए अपने फेस मेकअप को सटल रखा है।
आपको दीपिका पादुकोण का कौन सा मेकअप लुक्स अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों