स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है। यह बात तो हम सभी बेहद अच्छी तरह से जानते हैं। वहीं होली का त्यौहार आने ही वाला है और इस दिन के लिए हमें खासतौर पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम अपनी त्वचा की देखभाल कर पाए। बता दें कि अक्सर होली के समय खेले जाने वाले रंगों के कारण त्वचा अभूत ज्यादा डैमेज हो जाती है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इन कलर्स को बनाने में बहुत ज्यादा मात्रा में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो आपकी और हमारी त्वचा भद्दा बनाने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी स्किन केयर टिप्स जिसे आपको होली पार्टी में जाने से पहले जरूर करना चाहिए फॉलो ताकि आपका चेहरा खिला हुआ नजर आए। साथ ही आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट भी करें।
स्किन को करें मॉइस्चराइज करें
होली के दौरान इस्तेमाल किए गए कलर्स त्वचा को बेजान और भद्दा बनाने का काम करते हैं। इसलिए आपको स्किन को डीप मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी त्वचा ड्राई न होने पाए और स्किन में नमी बरक़रार रहे। इसके लिए आप अपनी स्किन के टाइप के हिसाब से सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर सकती हैं। ऑयली स्किन वाले जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर को चुनें और ड्राई स्किन वाले क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं कॉम्बिनेशन और एक्ने प्रोन स्किन टाइप को किसी भी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए। (कैसे रखें पूरा दिन मेकअप को फ्रेश)
इसे भी पढ़ें :मेकअप से छुपाना चाहती हैं दाग-धब्बों के निशान तो इन टिप्स को रखें ध्यान
धूप से भी बचना है जरूरी
यह त्यौहार सुबह यानी दिन के समय मनाया जाता है। बता दें कि धूप से बचने के लिए आपको सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है। सनस्क्रीन के लिए आप एस.पी.एफ 30 से लेकर 50 तक में अपनी स्किन टाइप के हिसाब से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकती हैं। साथ ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल स्किन केयर के आखिर में करें ताकि यह आपकी स्किन को सूरज से होने वाले डैमेज से बचा सके।(आईलाइनर के नए डिजाइन)
इसे भी पढ़ें :हो गई हैं लेट तो ऐसे करें 5 मिनट में मेकअप, जानें स्टेप्स
यह भी है जरूरी
अक्सर होली खेलने के बाद त्वचा ड्राई हो जाती है और फ्लेकी नजर आने लगती है। इसलिए स्किन केयर में आप चाहे तो फेस ऑयल, सीरम और शीट मास्क जैसी चीजों को शामिल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी और इन सबसे नमी बरक़रार रहेगी। शीट मास्क का इस्तेमाल आप नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। साथ ही फेस ऑयल और सीरम को आप डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको होली पार्टी में जाने से पहले स्किन केयर करने की आसान टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों