मेकअप करना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के मेकअप लुक को ट्राई करना भी पसंद करते हैं। वहीं अक्सर चेहरे पर दाग-धब्बों के कारण हमारी त्वचा बेहद खराब नजर आने लगती है और हम इसे छुपाने के लिए कई मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं।
मेकअप से छुपाना चाहती हैं दाग-धब्बों के निशान तो इन टिप्स को रखें ध्यान
मेकअप करने से आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही स्किन केयर और प्रोडक्ट्स का चुनाव करना चाहिए। ऐसा करने से आपका चेहरा बेहद खूबसूरत नजर आएगा।
कई बार हम जल्दबाजी या जानकारी कम होने के कारण दाग-धब्बों को छुपाने के लिए मेकअप तो करते हैं मगर वे छुप नहीं पाते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आप अपने चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को छुपा सकती हैं और अपने मेकअप गेम को अपग्रेड कर सकती हैं।
कलर कंसील करना है जरूरी
दाग-धब्बों के निशान अक्सर त्वचा पर डार्क स्पॉट की तरह दूर से ही हाइलाइट होकर नजर आते हैं। इसे छुपाने के लिए आप कलर करेक्टर और कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि अगर स्पॉट्स डार्क कलर जैसे काले रंग के हैं तो आप इस पर ऑरेंज कलर करेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर दाग-धब्बों के निशान लाल रंग के हैं तो आप ग्रीन कलर करेक्टर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : टिप्स जो आपके चेहरे के मेकअप को रखेंगे पूरे दिन फ्रेश
ऐसे चुनें फाउंडेशन
फाउंडेशन के लिए आप कोई लाइट बेस्ड प्रोडक्ट को ही चुनें। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर दाग-धब्बों के निशान उभर कर नजर आते हैं और अगर आप इस पर हैवी बेस वाले फाउंडेशन को चुनेंगी तो यह आपका फेस लुक बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। साथ ही कम से कम प्रोडक्ट को लें और ज्यादा लेयरिंग करने से भी बचे रहें ताकि आपका चेहरा फ्लावलेस नजर आए। (आईलाइनर के नए डिजाइन)
इसे भी पढ़ें : हो गई हैं लेट तो ऐसे करें 5 मिनट में मेकअप, जानें स्टेप्स
मैट बनाने के लिए
फाउंडेशन के बाद उसे पाउडर की मदद से सेट करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए अक्सर कॉम्पैक्ट या लूज पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्योंकि आपकी त्वचा पर पहले से ही दाग-धब्बों के निशान है तो आप कॉम्पैक्ट पाउडर की जगह पर लूज पाउडर का इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि कॉम्पैक्ट पाउडर काफी हैवी होता है और लूज पाउडर काफी लाइट वेट फोर्मुला होता है। (लिपस्टिक लगाने का सही तरीका)
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये एक्ने प्रोन स्किन के लिए परफेक्ट बेस मेकअप बनाने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।