herzindagi
curly hair

ड्राई होने की वजह से झड़ रहे हैं आपके घुंघराले बाल, तो इस तरह करें इनकी केयर

अगर आपके कर्ली हेयर ड्राई होने की वजह से झड़ रहे हैं तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती है। साथ ही, इन टिप्स को आप अपने स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-30, 16:00 IST

घुंघराले बालों की सही तरह से केयर न की जाए तो ये ड्राई हो जाते है। जिस वजह से बालों के टूटने की समस्या पैदा शुरू हो जाती है और इस वजह से आप उम्र से पहले गंजेपन का भी शिकार हो सकते हैं। घुंघराले बालों को ड्राई होने से बचाने के लिए इनकी अच्छी तरह से केयर करना जरूरी है और इस आर्टिकल में हम आपको घुंघराले बालों की केयर करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं। जिन्हें फॉलो करने से घुंघराले बालों के ड्राई होने की समस्या कम हो सकती है।

इस तरह करें घुंघराले बालों की केयर

hair care

  • घुंघराले बालों की केयर करने के लिए इन्हें डीप कंडीशनिंग करें और ये काम आप हफ्ते में 1 बार जरुर करें। डीप कंडीशनिंग के लिए नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या अरंडी का तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इनमें से कोई भी एक तेल को को हल्का गर्म करें और इसके बाद इस तेल बालों की मसाज करें। मसाज करने के 1-2 घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें।
  • घुंघराले बालों केयर करने के लिए उन्हें धोना भी जरूरी है। वहीं बालों को धोने के बाद आप कर्ल क्रीम अप्लाई करें। कर्ल क्रीम लगाने से बालों में नमी बनी रहेगी साथ ही, ये ड्राई भी कम होंगे।

इसे भी पढ़ें- पसीने की वजह से स्कैल्प पर चलती है खुजली, तो ऐसे पाएं राहत

बालों को धोने के दौरान उन्हें सुखाने के तौलिए से रगड़ें नहीं बल्कि उन्हें टॉवल या कॉटन तौलिए की मदद से  हल्के से सुखाएं। इसे पहले बालों को चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करके बालों को सुलझा लें।   

hair styling tools

  • बालों के ड्राई होने की समस्या तब भी पैदा होती हैं जब आप ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करती हैं। वहीं ये समस्या न हो इसके लिए आप ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लिंग आयरन का कम इस्तेमाल करें।
  • वहीं अगर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना जरूरी हो तो हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे या सीरम अप्लाई करने के बाद हीटिंग टूल्स इस्तेमाल करें।

बालों को अच्छी तरह से पोषण मिले इसके लिए आप हफ्ते में दो दिन हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और इसके लिए आप नेचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। साथ ही, हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से पहले आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- स्कैल्प की ड्राइनेस और डैंड्रफ दोनों को कम कर सकते हैं ये हेयर मास्क, जानें फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit: freepik/her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।