बालों की देखभाल के लिए केवल उनको साफ करना ही जरूरी है बल्कि उन्हें उचित पोषण मिले इसका भी ख्याल रखना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको बालों को साफ करने के बाद उनकी कंडीशनिंग भी जरूर करनी चाहिए। वैसे तो बाजार में आपको एक से बढ़कर एक हेयर कंडीशनर मिल जाएंगे, मगर उनमें वो बात कहां होती है, जो प्राकृतिक कंडीशनर में होती है। यह हेयर कंडीशनर आपको रसोई में ही मिल जाएंगे। आप इनका इस्तेमाल डायरेक्ट बालों पर कर सकती हैं। इनके साइड इफेक्ट्स तो नहीं है बल्कि हेयर कंडीशनिंग के साथ ही यह आपके बालों को अन्य फायदे भी पहुंचाएंगे।
चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि रसोई में रखी किन चीजों का इस्तेमाल आप बालों में कंडीशनर के रूप में कर सकती हैं।
दूध
बालों को प्रोटीन की जरूरत होती है और दूध प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स होता है। आप हफ्ते में एक बार बालों को दूध से वॉश करें। इसके लिए दूध को स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक लगाएं और कुछ देर तक आपको बालों की लाइट मसाज करनी है ताकि दूध बालों में पेनिट्रेट हो जाए। इसके बाद आप 1 घंटे इस बालों में लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से बालों को वॉश करें। इससे आपके बाल सॉफ्ट और शाइनी हो जाएंगे।
एलोवेरा जेल
बालों में आप रोज एलोवेरा जेल लगा सकती हैं। खासतौर पर अगर आपके बाल ड्राई हैं तो इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा। एलोवेरा जेल में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा में होता है। इसे आप बालों में लगाकर ओवर नाइट छोड़ भी सकती हैं। इससे आपके बालों में चमक भी आ जाएगी। अगर आपके बालों में डेंड्रफ की समस्या है, तो वह भी इससे ठीक हो जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके बालों में कोई केमिकल ट्रीटमेंट हुआ है, तो आपको एक बार एक्सपर्ट से सलाह ले लेनी चाहिए और फिर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
शहद
शहद एक बहुत अच्छा प्रकृतिक मॉइश्चराइजर है। यह त्वचा के साथ-साथ बालों की हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा है। अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं, तो शहद से अच्छा नेचुरल हेयर कंडीशनर आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता है। आपको बता दें कि शहद में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इसलिए आपको बालों में शहद को केवल 20 से 25 मिनट ही लगाकर रखना चाहिए। इससे आपके बाल डीप कंडीशनर हो जाते हैं। बालों में शहद लगाने के बाद आप हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी 5 मिनट के लिए ले सकती हैं। इससे आपको बहुत फायदा होगा।
नारियल का पानी
नारियल का पानी भी आपके बालों को हाइड्रेट करता है। आप 10 से 15 दिन में एक बार बालों को नारियल पानी से वॉश करें। इस बात का ध्यान रखें कि नारियल पानी ठंडा होता है और इसे बहुत देर बालों में लगा कर रखने से आपको सर्दी खांसी हो सकती है।
केला
केला भी बालों को डीप कंडीशनर करता है। आप इसे दही के साथ मिक्स करके बालों में हेयर पैक की तरहा लगा सकती हैं। इसे रिमूव करते वक्त बस सावधन रहें क्योंकि यह यदि स्कैल्प में चिपका रह जाता है, तो आपको इससे इंफेक्शन हो सकता है।
नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्छी सेहत के लिए हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों