लंबे समय तक हेयर वॉश ना करने से हो सकते हैं ये नुकसान

अगर आप लंबे समय तक हेयर वॉश नहीं करती हैं तो इससे आपके बालों को कुछ नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। जानिए इस लेख में।

washing hair for a long time

यह तो हम सभी ने सुना है कि हर दिन हमें बाल नहीं धोने चाहिए। जब हर दिन हेयर वॉश किया जाता है तो इससे बालों में रूखेपन की समस्या हो सकती है। साथ ही, अन्य कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप अपने बालों को लंबे समय तक वॉश ना करें। हर किसी को अपने हेयर टाइप को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में दो से तीन बार हेयर वॉश जरूर करना चाहिए।

जो लोग लंबे समय तक हेयर वॉश नहीं करते हैं, उन्हें ना केवल स्कैल्प में खुजली की समस्या होती है, बल्कि बालों को अन्य भी नुकसान हो सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही नुकसान के बारे में बता रहे हैं, जो लंबे समय तक हेयर वॉश ना करने के कारण हो सकते हैं-

effects of not washing hair for a long time ()

डैंड्रफ की समस्या

अगर आप लंबे समय तक अपने बालों को वॉश नहीं करते हैं तो इससे आपको डैंड्रफ की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बालों को ना धोने से स्कैल्प पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगती है और ऐसे में एक लेयर बन जाती है। इससे आपको डैंड्रफ की शिकायत होती है। साथ ही साथ, स्कैल्प में खुजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

स्कैल्प में ऑयल बिल्डअप होना

आपने कभी नोटिस किया होगा कि जब लंबे समय तक बालों को वॉश नहीं किया जाता है तो इससे बाल ऑयली व चिपचिपे नजर आने लगते हैं। दरअसल, स्कैल्प पर ऑयल बिल्डअप होने लगता है। बता दें कि आपकी स्कैल्प उसे नमीयुक्त रखने के लिए सीबम का उत्पादन करती है। लेकिन जब आप लंबे समय तक अपने बाल नहीं धोते हैं, तो ये तेल जमा हो सकते हैं, जिससे आपके बाल और खोपड़ी ऑयली व गंदी नजर आने लगती है।

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई पीरियड्स के दौरान नहीं धोने चाहिए बाल? जानें इसके पीछे का कारण

बहुत अधिक खुजली होना

जो लोग लंबे समय तक हेयर वॉश नहीं करते हैं, उन्हें स्कैल्प में बार-बार खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आपके सिर पर तेल, पसीना और गंदगी जमा होने लगती है, जिससे आपको स्कैल्प में खुजली की शिकायत हो सकती है।

washing hair

बैड स्मेल आना

अगर आप लंबे समय तक अपने बालों को वॉश नहीं करती हैं, तो इससे आपको बालों में से अजीब सी स्मेल भी आने लगेगी। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि हेयर वॉश ना करने से तेल और पसीना आपकी स्कैल्प पर जमा होने लगता है। जिसमें से बाद में अजीब सी स्मेल आती है। अगर आपको बहुत अधिक पसीना आता है तो ऐसे में आपको कम समय में ही यह बैड स्मेल आने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: क्या पीरियड्स के समय नहीं कटवाने चाहिए बाल? जानें क्या कहता है विज्ञान

हेयर फॉल होना

बालों की मजबूती और उसकी शाइन को बनाए रखने के लिए उनकी सही तरह से देखभाल करना बेहद जरूरी है। लेकिन जब आप बालों को लंबे समय तक वॉश नहीं करती हैं तो इससे आपके बालों व स्कैल्प हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ता है। जिससे कारण बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं और हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है। इतना ही नहीं, इसके कारण आपको बालों की चमक भी कहीं खो जाती है और वह बेजान नजर आते हैं।

close up woman with dandruff

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP