Shahnaz Husain Tips: सौंफ के इस्‍तेमाल से त्‍वचा को बनाएं ग्‍लोइंग और यूथफुल

शहनाज हुसैन से जानें कैसे सौंफ त्‍वचा के लिए है फायदेमंद कितनी तरह से आप कर सकती हैं इसका इस्‍तेमाल। 

fennel seeds benefits for eyes

भारतीय रसोई में सौंफ का इस्‍तेमाल खाने को स्‍वादिष्‍ट बनाने के लिए किया जाता है। यह डाइजेशन की लिए तो अच्‍छी होती ही है साथ ही इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। कई लोग इस माउथ फ्रेशनर के तौर पर भी खाते हैं। आयुर्वेद भी सौंफ को काफी महत्‍व दिया गया है। सौंफ के लाभ यहीं खत्‍म नहीं होते हैं बल्कि सौंफ त्‍वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती हैं। ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन की मानें तो सौंफ में स्किन क्‍लींजिंग और टोनिंग के लिए सौंफ काफी अच्‍छी होती है। यह एक तरह का स्किन टॉनिक भी है।

शहनाज हुसैन कहती हैं, 'सौंफ से त्‍वचा की अच्‍छी सफाई होती है और यह स्किन पोर्स को बंद भी करती है। त्‍वचा को ग्‍लोइंग, यूथफुल और एकने फ्री बनाने के लिए सौंफ एक अच्‍छा विकल्‍प है। '

इसे जरूर पढ़ें: सौंफ आपके खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ स्किन की भी देखभाल करेगा

shahnaz husain tips for open pores

सौंफ के फेस पैक्‍स

सौंफ से घर पर ही आसानी से फेस पैक्‍स तैयार किए जा सकते हैं। यदि आपकी त्‍वचा ऑयली है और आपको मुंहासों की समस्‍या हैं तो आप शहनाज हुसैन के बताए हुए इन फेस पैक्‍स को जरूर यूज करें। यह आपकी त्‍वचा में ग्‍लो ले आएंगे। इतना ही नहीं अगर आपको एजिंग की समस्‍या सता रही हैं, उसमें भी यह फेस पैक्‍स काफी फायदेमंद साबित होंगे।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों के मौसम में नहीं लगेगी ‘लू’ अगर खाएंगी सौंफ, जानें खूबियां

ऑयली स्किन के लिए सौंफ का फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच सौंफ पाउडर
  • 2 छोटा चम्‍मच ओट्स
  • 2 छोटा चम्‍मच रोज वॉटर

विधि

इन तीनों सामग्रियों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार करें और चेहरे पर लगा लें। इस पेस्‍ट को होंठों और आंखों पर लगाने से बचें। 5 मिनट बाद चेहरे को हल्‍के हाथों से रब करते हुए पानी से साफ करें। अगर आपके चेहरे पर पिंपल हैं तो रब करने की जगह 10 मिनट बाद पानी से चेहरे को साफ करें।

इस फेस पैक को लगाने से आपकी त्‍वचा पर जमा एक्‍सट्रा ऑयल रिमूव होगा और ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या में भी दूर होगी। हाथों की देखभाल के लिए शहनाज हुसैन के टिप्‍स अपनाएं

fennel seed face packs

नॉर्मल और ड्राय स्किन के लिए फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच सौंफ पाउडर
  • 2 छोटा चम्‍मच आटे का चोकर
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 2 छोटे चम्‍मच दही

विधि

सारी सामग्री को मिक्‍स करें और एक स्‍मूद पेस्‍ट बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद हल्‍के हाथों से चेहरे को रब करते हुए पानी से साफ करें।गर्मियों में बालों की इन 5 समस्याओं का इलाज शहनाज हुसैन से जानें

fennel seeds benefits and side effects

सौंफ का फेस टोनर

केवल फेस पैक्‍स ही नहीं सौंफ से फेस टोनर भी बनाया जा सकता है। सौंफ में एस्‍ट्रिजेंट इफैक्‍ट्स होते हैं। यह त्‍वचा से निकलने वाले ऑयल को कम करता है। आप घर पर ही शहनाज हुसैन के बताए हुए फेस टोनर को बना सकती हैं।ऑयली त्वचा वालों के लिए बड़े काम की हैं शहनाज हुसैन की ये 5 स्किन केयर टिप्स

सामग्री

  • 2 बड़ा चम्‍मच सौंफ
  • 200 एमएल पानी
  • 100 एमएल रोज वॉटर
  • एक स्‍प्रे बॉटल

विधि

आपको पानी में पानी में सौंफ डाल कर उसे उबालना है। जब वह ठंडा हो जाए तो उसमें रोज वॉटर मिलाना है। इसे एक स्‍प्रे बॉटल में भर का फ्रिज में रखें। ठंडा होने पर इसे चेहरे पर रुई की मदद से इस्‍तेमाल करें।

सौंफ वॉटर स्‍टीम

फेशियल स्‍टीम लेनें के लिए भी आप सौंफ का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्‍वचा में कसाव आएगा और पोर्स में जमा ऑयल भी रिमूव होगा। शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए तरीके से आप सौंफ के पानी से स्‍टीम ले सकती हैं।ऑयली स्किन को कूल करेंगे शहनाज हुसैन के ये 20 उपाय

सामग्री

  • 1लीटर पानी
  • 1 छोटा चम्‍मच सौंफ

विधि

पानी को गर्म करें और उसमें सौंफ डालें। अब आप इस पानी से स्‍टीम ले सकती हैं। इससे आपकी त्‍वचा में यदि ब्‍लैकहेड्स हैं तो वह भी रिमूव हो जाएंगे।

शहनाज हुसैन बताती हैं, 'त्‍वचा में यदि किसी भी प्रकार का इंफ्लामेशन या स्‍वेलिंग है। तो सौंफ से वह दूर हो जाती हैं। इतना ही नहीं आंखों में पफीनेस हो रही है तो वह भी इससे दूर हो जाती है। इसके लिए आपको गर्म पानी में सौंफ को डाल कर उससे आंखों की सिकाई करनी चाहिए। आधा घंटा ऐसा करने से आपको लाभ जरूर मिलेगा। 'ट्रैवल के दौरान बैग में रखें ये कॉस्‍मेटिक प्रोडक्‍टस, शहनाज हुसैन से लें टिप्‍स

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP