मौसम के साथ-साथ स्किन टेक्सचर भी बदलता है। वहीं इसी के साथ स्किन केयर रूटीन में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें भी हमें बदलनी चाहिए। इसके लिए आज मार्केट में कई ब्रांडेड चीजें आपको मिल जाएंगी। बदलते मौसम और लाइफस्टाइल में कई बार त्वचा में खुजली होने लगती है।
त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने से भी स्किन इन्फेक्शन या खुजली हो सकती हैं। हालांकि इसके कई अन्य कारण भी हो सकते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे कारण जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन इनसे त्वचा में खुजली हो सकती है-
तौलिए के कारण त्वचा को नुकसान कैसे होता है?
हम जल्दबाजी में मुंह धोकर या नहाकर सीधे तौलिए का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर तौलियां धोया हुआ नहीं होगा तो यह त्वचा में स्किन इन्फेक्शन का कारण भी बन सकता है। चेहरे और शरीर के अन्य भागों के लिए आपको अलग-अलग कपड़े या तौलिए का इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहे तो चेहरे के लिए वेट वाइप्स की मदद भी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: अपनी स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार लगाएं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
किसी प्रोडक्ट के सूट न करने से क्या होता है?
कई बार हम बड़े ब्रांड या किसी दोस्त के कहने पर कोई स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि वो स्किन केयर या मेकअप प्रोडक्ट हमारी त्वचा को सूट करें। इसी कारण ही त्वचा पर खारिश होने लगती है। किसी भी प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से पहले स्किन केयर एक्सपर्ट की सलाह लेनी जरूरी होता है।
चेहरे पर बार-बार हाथ क्यों नहीं लगाना चाहिए?
हम अक्सर अपने चेहरे को बार-बार हाथ लगाते हैं। इस वजह से हाथों में मौजूद गंदगी हमारे चेहरे की त्वचा पर लग सकती है, जिसके कारण बाद में स्किन में खुजली या इन्फेक्शन हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम हाथों से लगभग अपने सभी काम करते हैं और यह हमेशा साफ रहे। ऐसा बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है।
अगर आपको त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों