herzindagi
hair style ideas for s

60 साल की उम्र में दिखना है गॉर्जियस, तो ट्राई करें ये हेयर स्टाइल्स

अगर आप 60 साल या उसके आसपास के उम्र की हैं, तो आप इन तरह के हेयर स्टाइल्स को ट्राई करके देखें।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-06-20, 18:53 IST

50 की उम्र तक आते-आते कई महिलाओं का रहन-सहन बदल जाता है। वे कई चीजों के प्रति सजग होती हैं और कुछ चीजें जैसे अपने कपड़ों और बालों के बारे में कभी नहीं सोचती हैं। अब आप हमारी मम्मिओं को ही ले लें, वे भी घर की जिम्मेदारी में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि अपने ऊपर ध्यान नहीं देती हैं। हां इसका मतलब यह नहीं होता कि वह सुंदर और अट्रैक्टिव नहीं दिखना चाहतीं, बस वह नए ट्रेंड्स से दूर रहती हैं।

जब हेयर स्टाइल की बात आती है तो फिर हमारी मम्मियां वही हमेशा बनाने वाली चुटिया बना लेती हैं या सिंपल सा जूड़ा। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इनमें भी थोड़ा सा ट्विस्ट कर सकते हैं और उनके हेयर लुक को एकदम बदल सकते हैं।

अगर आप चाहती हैं कि आपकी मम्मी अगली बार कहीं जाए तो अपनी सिंपल चोटी में या जूड़े में थोड़ा ट्विस्ट दें, तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें। तो चलिए फिर आपको ऐसी सिंपल हेयर स्टाइल बताएं जो एकदम क्विक भी होगी और शादी-पार्टी जैसे फंक्शन में एथनिक पर खूब चलेगी।

इसे भी पढ़ें : 50 साल की महिलाओं को बनाने चाहिए ये जूड़ा हेयर स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

सिंपल लूज ब्रेड विद ट्विस्ट

simple loose braid hairstyle

अगर आप किसी समरोह में जा रही हैं तो यह हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साड़ी के साथ इस तरह की सिंपल लूज ब्रेड बहुत सुंदर लगेगी और इसे बनाना भी बहुत आसान है।

क्या चाहिए-

  • रबड़ बैंड
  • हेयर एक्सेसरीज
  • हेयर कॉम्ब

क्या करें-

  • अपने बालों को पहले अच्छी तरह से सुलझा लें और आप जैसी पार्टिंग चाहें वैसे कर सकती हैं। आप चाहें तो बालों को बिना पार्टिंग के भी बना सकती हैं।
  • अगर आप मांग निकाल रही हैं, तो पूरी मांग निकालने की बजाय मांग को बीच तक ही सीमित रखें।
  • अब दोनों तरफ से एक-एक सेक्शन को बाहर निकाल लें (बालों को गूंथने के टिप्स)।
  • इसके बाद एक-एक कर इन सेक्शन को हेयरलाइन से ट्विस्ट करें और पीछे हेयर पिन से सेट करें।
  • फिर अपने बालों को ढीले-ढीले गूंथते हुए चुटिया बना लें और रबड़ बैंड से सेक्योर करें।
  • पीछे जहां आप दो सेक्शन को ब्रेड के साथ मिलाया हो वहां पर बड़ी हेयर क्लिप या अन्य एक्सेसरीज लगाएं। आप चाहें तो बालों में गजरा भी पिन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : चाहती हैं 60 के दशक की हेयरस्टाइल्स बनाना तो ट्राई करें ये आइडियाज

लो बन विद पफ

low bun hairstyle ideas for s

हो सकता है यह आपको कॉम्प्लेकेटेड लगे, लेकिन इसे बनने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। यह साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा और आप इसे बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में भी सफल होंगी।

क्या चाहिए-

  • हेयर पिन
  • रबड़ बैंड
  • रिवर्स कॉम्ब
  • हेयर स्प्रे

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें और फिर आगे से बालों पीछे की तरफ एक छोटा सेक्शन अलग करें।
  • इस सेक्शन को रिवर्स कॉम्ब से पीछे की ओर कॉम्ब करें और फिर ऊपर से एक बार नॉर्मल कॉम्बिंग करें।
  • अब इस सेक्शन को सिर के पीछे हेयर पिन से सेट कर लें।
  • इसके बाद सारे बालों को लेकर एक पोनीटेल बना लें और फिर पोनी को दो हिस्सों में बांट लें।
  • अब एक-एककर इन्हें गूंथ लें और फिर पहले एक को ट्विस्ट करते हुए जूड़ा बनाएं और फिर दूसरे को पहले जूड़े पर लपेटते हुए पिन से सेट करें।
  • आखिर में हेयर एक्सेसरीज या गजरे से बालों को सजालें और ऊपर से हेयर स्प्रे करें।

आप भी अपनी मम्मी के ऊपर से दो हेयर स्टाइल जरूर ट्राई करके देखें। इसके अतिरिक्त अगर आपको अन्य हेयर स्टाइल्स पता हों तो हमें जरूर बताएं। ऐसे ही अन्य हेयर स्टाइल आइडियाज जानने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।

Image Credit : Freepik, google searches

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।