चाहती हैं 60 के दशक की हेयरस्टाइल्स बनाना तो ट्राई करें ये आइडियाज

आज हम आपके लिए 60s के बेहतरीन और बेहद आसान हेयरस्टाइल आइडियाज लेकर आए हैं। अगर किसी रेट्रो पार्टी का हिस्सा बनना हो, तो इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

best vintage hairstyle ideas

साल 1960 ऐसा युग था, जब हमने म्यूजिक से लेकर फिल्मों तक में बड़ा बदलाव देखा। इसके साथ ही बदली फैशन की दुनिया और पुराने तरीके से बनने वाले पफ और बुफे हेयरस्टाइल्स थोड़ा सा और सटीक और क्लासी बन गए। साधना कट फेमस हुआ जो आज तक चलता है। फिल्प बॉब और हिप्पी हेयरस्टाइल्स ने अपनी जगह बनाई। हम आज भी रेट्रो स्टाइल में बॉलीवुड की हसीनाओं को देखते हैं।

अगर आप भी रेट्रो लुक चाहती हैं, तो अपने परिधान के साथ हेयरस्टाइल को भी बदलें। कहीं किसी पार्टी में रेट्रो का तड़का आपके पूरे लुक को बदल सकता है। इस आर्टिकल में हम 60 के दशक के कुछ फेमस हेयरस्टाइल को बनाने का तरीका भी जानेंगे। तो चलिए फिर बिना देर किए क्यों न 60 के दशक के बेस्ट हेयरस्टाइल्स आइडियाज देखें।

लो पोनीटेल/ब्रेड विद पफ

low braid with pouf

पोनीटेल्स हो या ब्रेड यह पफ के साथ 1960 में बड़े हिट होते थे। आपने साधना, सायरा बानो, शर्मिला टैगोर, आशा पारेख समेत कई हीरोइनों को इसमें देखा होगा। उन दिनों पफ के साथ ब्रेड या पोनीटेल एक स्टेटमेंट हेयरस्टाइल था। इसे कैसे बनाना है आइए जानें-

क्या चाहिए-

  • रेट टेल कॉम्ब
  • रबड़ बैंड
  • एक गुलाब

क्या करें-

  • अपने बालों को पहले अच्छे से सुलझा लें।
  • अब रेट टेल कॉम्ब के पिछले हिस्से से दोनों कान के पास मांग निकाल लें।
  • इसके बाद अपने सिर पर क्राउन वाले हिस्से (बीच का पार्ट) से बालों के सेक्शन को लेकर रिवर्स कॉम्बिंग करें।
  • इससे एक बुफे जैसी फिनिश आपके क्राउन पर होनी चाहिए।
  • बैककॉम्ब्ड सेक्शन के सामने के हिस्से को स्मूथ कर लें। अपने बाकी बालों को लो पोनीटेल में बांध लें।
  • अब इस पोनीटेल को गूंथ लें और एक कान के किनारे पर गुलाब लगाएं और बॉबी पिन से सेट कर लें।

द बीहाइव

the beehive hairstyle

बीहाइव एक आइकॉनिक हेयरस्टाइल है, जो उस दौरान कई एक्ट्रेसेस की पहली पसंद थी। सीधे शब्दों में कहे तो जैसे मधुमक्खी का छत्ता होता है, समझिए इसे वैसे ही कोनिकल शेप में सिर के ऊपर हेयर स्प्रे का साथ बनाया जाता है। इसे बनाना भी बहुत आसान है-

क्या चाहिए-

  • रबड़ बैंड
  • हेयर पिन्स
  • कॉम्ब
  • हेयर स्प्रे

क्या करें-

  • अपने सारे बालों को पहले अच्छे से सुलझा लें।
  • इसके बाद एक-एक कर सारे बालों को रिवर्स कॉम्ब से टीज करें।
  • अब अपने बालों के एंड को रबड़ बैंड से बांधकर उसे फोल्ड करते हुए क्राउन तक ले आएं।
  • उसे क्राउन पर हेयर पिन से सिक्योर कर लें। अब अपने बालों को सामने से स्मूथ कर लें और बालों पर स्प्रे करके उन्हें सेट कर लें।

हेयर फ्लिप

hair flip hairstyle

जैकी कैनेडी (जैकलीन केनेडी ओनासिस, 1961-63 अमेरिका की फर्स्ट लेडी) द्वारा बॉब हेयर फ्लिप का चलन शुरू किया गया था। इसके बाद से 60 के दशक में लगभग हर महिला ने इस लुक को अपनाया। विदेश ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी कई हसीनाओं ने इस लुक को फ्लॉन्ट किया था। आप शर्मिला टैगोर, नंदा, मुमताज को ऐसे हेयरस्टाइल में कई फिल्मों में देख सकते हैं।

क्या चाहिए-

  • रेट टेल कॉम्ब
  • हेयर बैंड
  • ब्लो ड्रायर

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को साइड पार्टिंग कर लें।
  • इसके बाद अपने क्राउन एरिया से कुछ सेक्शन को रिवर्स टीज करें।
  • अब अपने सारे बालों को कंघी से स्मूथ कर लें।
  • आप चाहें तो ब्लो ड्रायर की मदद से बालों को सेट कर सकती हैं।
  • हेयर बैंड लगाएं और अपनी रेट्रो पार्टी के लिए तैयार हो जाएं।

हिप्पी हेयरस्टाइल

hippie hairstyle

अगर आपको लगता है कि यह ट्रेंड आज या कल का ही है, तो आप गलत है। 1960 का यह हेयरस्टाइल ट्रेंड कभी फैशन से बाहर नहीं हुआ। यह हेयरस्टाइल रखना बेहद आसान भी है।

क्या चाहिए-

  • हीट प्रोटेक्टेंट
  • हेयर स्ट्रेटनर
  • हैड बैंड

क्या करें-

  • आप अगर इसमें वेवी लुक रखना चाहती हैं, तो वो भी रख सकती हैं।
  • स्ट्रेट हेयर लुक के लिए बालों को बीच से पार्ट करें और हीट प्रोटेक्टेंट लगाएं।
  • अब अपने बालों को स्ट्रेट कर लें और एक हैंड बैंड लगा लें।
  • ऊपर से हल्का हेयर स्प्रे करें और अपने हिप्पी हेयर लुक को फ्लॉन्ट करें।

अब अगर आप कहीं जाने का सोच रही हैं, तो ये 4 हेयरस्टाइल आप भी जरूर बनाकर देखें। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य हेयरस्टाइल्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP