Product Review: इस बार ट्राई करें W Powder Kiss Lipstick

अगर आप चाहती हैं कि आपके लिप्स बेहद सुंदर दिखे तो आपको इस बार W Powder Kiss Lipstick ट्राई करनी चाहिए।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-01-24, 12:26 IST
w powder kiss lipstick product review in hindi

लिपस्टिक को लेकर हर किसी के अलग-अलग विचार होते हैं। क्या आपको भी लिपस्टिक लगाने का बेहद शौक है? इसी वजह से आप ऑनलाइन घंटों केवल लिपस्टिक के शेड्स ही तलाशती रहती हैं?

आपके मेकअप कलेक्शन में हर तरह के शेड्स हैं, लेकिन रेड कलर के लिपस्टिक की बात ही अलग होती है। इसके बगैर आपके लिपस्टिक का कलेक्शन अधूरा है। लिपस्टिक में यह कलर बेहद अच्छा लगता है। रेड लिपस्टिक लुक में बोल्डनेस एड करती है।

कुछ समय पहले मैनें W Powder Kiss Lipstick की लिपस्टिक खरीदी है। यकीन मानिए यह मेरी अब तक का बेस्ट परपेज है। यह लिपस्टिक काफी अच्छी है। इस प्रोडक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए आपको मेरा यह प्रोडक्ट रिव्यू पढ़ना चाहिए।

दावा

  • यह लिपस्टिक आपके होंठों को फुल कवरेज देगी।
  • इस लिपस्टिक को लगाने से आपके लिप्स को मैट लुक मिलेगा।

पैकेजिंग

product review of lipstickयह लिपस्टिक आपको एक बड़े डिब्बे में मिलेगी। इस डिब्बे पर लिपस्टिक से जुड़ी सभी जानकारियां लिखी हुई हैं।

टेक्सचर

w powder kiss lipstick reviewइस लिपस्टिक का टेक्सचर काफी स्मूद है। आप इसे आसानी से एक स्ट्रोक में ही लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Product Review: लिप्स पर बेहद सॉफ्टली ग्लाइड होती है ये लिपस्टिक, जानें प्रोडक्ट के बारे में

कीमत

W Powder Kiss Lipstick की कीमत 849 रूपये है। ऑनलाइन आप इसे कम दाम में भी खरीद सकती हैं। (डार्क लिपस्टिक शेड)

इसे भी पढ़ें:लिपस्टिक शेड का चुनाव करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

फायदे

product review of lipstick in hindi

  • अक्सर लिपस्टिक को रिमूव करने में काफी परेशानी आती है, लेकिन इस लिपस्टिक के साथ ऐसा नहीं है। आप इसे आसानी से हटा सकती हैं।
  • यह लिपस्टिक आपके होंठों को नेचुरल लुक देगी। कम मात्रा में लगाने से यह ग्लाॉस की तरह लगती है।
  • इस रेड कलर की लिपस्टिक को लगाने से आपको बोल्ड लुक भी मिलेगा।

नुकसान

इस लिपस्टिक का एक ही नुकसान है। यह लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग नहीं है।

मेरा एक्सपीरियंस

मैं लिपस्टिक के मामले में काफी सावधानी बरतती हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि खराब क्वालिटी के कारण होंठों का रंग हल्का हो जाता है, लेकिन W Powder Kiss Lipstick मुझे काफी पसंद आई।

रेटिंग-4


यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी प्रोडक्‍ट रिव्‍य पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP