Shahnaz Husain Tips: होली खेलने से पहले स्किन और हेयर केयर के आसान टिप्‍स जानें, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी

होली के रंगों में मौजूद केमिकल्स स्किन और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप इन पर खास ध्यान दें, ताकि बालों को टूटने से बचाया जा सके।
image

होली बहुत ही खास त्योहार है, जिसे बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। माहौल रंगों की बौछार, खुशियों और मस्ती से भर जाता है। इस त्योहार की यही खासियत है कि यह अपनों को करीब लाता है और प्यार कायम करता है। यही वो दिन है जब लोग अपने परिवार, पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ ढेर सारा वक्त बिताते हैं।

How to play Holi without damaging skin

डांस करते और स्वादिष्ट पकवानों का भी लुत्फ उठाते हैं। इस दौरान गुजिया, ठंडाई और स्नैक्स को बनाया जाता है और रंगों से साथ बांटा जाता है।आज भले ही लोग व्यस्त हों, लेकिन यह त्योहार हमें अपनों के पास जरूर ले आता है। होली की तैयारी और जोश आज भी पहले की तरह ही है। मगर एक परेशानी को होली के त्योहार के साथ स्थिर रही है रंगों से बालों और स्किन को होने वाला नुकसान।

तेज धूप, पानी और इन रंगों में मौजूद केमिकल स्किन और बालों पर बुरा असर डाल सकते हैं। इसको लेकर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं कि अगर होली से पहले सही स्किन और हेयर केयर किया जाए, तो बाद में रंग छुड़ाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और स्किन-बालों की नेचुरल चमक भी बनी रहेगी।

होली से पहले स्किन और हेयर के लिए जरूरी टिप्स

How to prepare skin and hair for Holi

चेहरे और स्किन पर मॉइश्चराइजर या तेल लगाएं

होली खेलने से पहले आप चेहरे पर तेल लगा सकते हैं। इससे कलर स्किन पर पूरी तरह से नहीं लगेगा। आप नारियल का तेल, जैतून का तेल या सरसों का तेल भी लग सकते हैं। वहीं, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो हल्का मॉइस्चराइजर या सनस्क्रीन लगा सकते हैं। ऐसा करने से कलर स्किन में गहराई से नहीं जाता और आसानी से छूट जाता है।

इसे जरूर पढ़ें- होली से पहले चेहरे और बालों पर लगाएं ये चीजें और रंग उतारने के लिए अजमाएं ये आसान टिप्स

बालों पर भी लगाएं तेल

How to prepare skin and hair for Holi (2)

बालों में नारियल तेल, बादाम तेल या अरंडी का तेल लगाएं। ऐसा करने से रंग बालों की जड़ों में नहीं समाते और आसानी से धुल जाते हैं। हो सके तो बालों को चोटी या बन में बांधकर रखें, ताकि कम से कम रंग लगे। ऐसा करना आपके लिए अच्छा रहेगा, तेल लगाने के अलावा आप कपड़ा भी बांध सकते हैं।

नाखूनों की करें खास देखभाल

होली के रंग न सिर्फ त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि नाखूनों को भी कमजोर बना सकते हैं। इसलिए होली से पहले और बाद में नाखूनों की सही देखभाल बहुत जरूरी है। होली से पहले अपने नाखूनों पर ट्रांसपेरेंट या कलर्ड नेल पॉलिश लगाएं। वहीं, अगर आपको रंगों से ज्यादा दिक्कत होती है या आपकी स्किन संवेदनशील है, तो हैंड ग्लव्स भी पहन सकते हैं।

होली के बाद स्किन और हेयर के लिए जरूरी टिप्स

pre and post holi tips for nourishing skin and hair

हल्के क्लींजर से रंग हटाएं

होली के रंग में रंगीन होना आम बात है। इसमें इतने मगन होते हैं कि हम भूल जाते हैं कि रंग को हटाना मुश्किल हो सकता है। रंग हटाने के लिए आप स्किन को जोर से रगड़ने के बजाय हल्के तरीके से साफ करें। सबसे पहले ऊपर से सूखे रंग को झाड़ दें। फिर बेसन, दूध और हल्दी के पेस्ट से स्किन को साफ करें। वहीं, हार्श स्क्रबिंग से बचें, क्योंकि इससे स्किन में जलन हो सकती है।

स्किन को मॉइस्चराइज करें

स्किन को मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी है। रंग लगाने से पहले और रंग लगाने के बाद, स्किन पर जरूर मॉइस्चराइजर लगाएं। अगर आपके पास मॉइस्चराइजर नहीं है, तो बादाम का तेल या फिर नारियल का तेल लगाएं। इसके साथ ही स्किन को रिहाइड्रेट करें और एलोवेरा जेल या दही-शहद का मास्क लगाएं।

क्या करें?

  • एलोवेरा जेल को चेहरे और शरीर पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें, फिर धो लें।
  • 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे व हाथों पर लगाएं। 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।

बालों पर मास्क लगाएं

How do you take care of your skin after Holi (2)

होली का बालों में इतना रंग होता है कि सादे पानी से भी साफ नहीं होता। इसलिए जरूरी है कि आप बालों को पहले सादे पानी से धोएं, फिर माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद अंडा, दही या आंवला पाउडर का हेयर मास्क लगाएं, ताकि बालों को जरूरी पोषण मिलता रहे। ऐसा करने से बाल बहुत ही सिल्की और साइनी बन जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips : होली से पहले और बाद में ऐसे करें अपने बालों की केयर

इन बातों का रखें ध्यान

How do you take care of your skin after Holi

  • रंगों की वजह से स्किन और बाल कमजोर हो जाते हैं, इसलिए कुछ दिनों तक मेकअप और हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें।
  • शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए दिनभर खूब मात्रा में पानी पिएं। ज्यादा फलों का रस, नारियल पानी और हेल्दी फूड लें, जिससे स्किन और बाल अंदर से स्वस्थ बने रहें।
  • अगर नाखूनों पर जिद्दी रंग लग गया है, तो बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट मिलाकर हल्के हाथों से रगड़ें।

बस इन आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना किसी टेंशन के होली के रंगों का मजा ले सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP