होली है!... हां भई होली तो है ही और आपने सारी तैयारियां भी कर ली होगी। होली का जश्न मनाने के लिए आपने तैयारी तो की होगी लेकिन आपके बालों के बारे में सोचा है? रंगों से सबसे ज्यादा डैमेज हमारे बाल ही होते हैं। होली की एक्साइटमेंट में हम आपने बालों का ध्यान रखना पूरी तरह से भूल जाते हैं। रंग चाहे ऑर्गेनिक क्यों न हो, लेकिन बालों को डैमेज तो करते हैं ही।
जब आप रंगों के साथ खेलते हैं - चाहे वह सूखे या पानी के रूप में हो, रंगों में मौजूद रसायन आपके बालों और त्वचा को शुष्क करते हैं। कपड़ों और जूतों में लगे रंगों को आप साफ कर सकते हैं, लेकिन बालों को इनके डैमेज से कैसे बचाएंगे?ऐसे में आपके बालों को सबसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है।
इस होली गोदरेज प्रोफेशनल की नेशनल टेक्निकल हेड हीना दलवी कुछ शानदार टिप्स के बारे नें बताती हैं। हीना के मुताबिक, 'हमारे बाल कई परतों से बने होते हैं, जब आप होली खेलने के लिए बाहर निकलते हैं तो रंग आपके बालों की इन परतों में जमा हो जाते हैं जिससे यह बेहद शुष्क हो जाते हैं। होली के रंगों में मौजूद केमिकल आपके स्कैल्प पर सीबम ऑयल के उत्पादन को रोकते हैं जिससे आपके बालों की नमी ढीली हो जाती है और उनमें चमक नहीं आती।'
होली से पहले और बाद में अपने बालों की देखभाल कैसे करनी चाहिए, उसके कुछ टिप्स आप यहां जानें-
1- बालों पर तेल लगाएं-
होली खेलने से पहले अपने बालों को ऑयलिंग कर लें। तेल आपके बालों को नरिश भी करेगा और आपके बालों पर एक लैमिनेशन की तरह काम करता है और आपके बालों डायरेक्ट डैमेज से भी बचाता है। होली के रंग भी आपके बालों में नहीं लगते। आप बालों पर ऑयल सीरम, आर्गन ऑयन और असाई ऑयल लगा सकती हैं।
2- बालों को बांध लें-
जब आप अपने बालों को ऑयलिंग कर लें तो भी उन्हें खुला न छोड़ें। तेल लगाने के बाद अपने बालों का जूड़ा बना लें, ताकि आपके बाल इधर-उधर न हों और रंगों के कारण खराब न हों। आप जूड़ा न बनाना चाहें तो हाई पोनीटेल से अपने बालों को सेक्योर कर सकती हैं।
2- बालों को ढक लें-
अपने बालों को रंगों के डैमेज से बचाने के लिए अपने सिर को स्कार्फ आदि से ढक लेने में भलाई है। आप स्टाइलिश बांधना या स्कार्फ को अपने सिर पर बांध लें। यह एक अट्रैक्टिव स्टाइल स्टेटमेंट भी रहेगा और आपके बालों को धूप और रंग दोनों से बचाएगा।
इसे भी पढ़ें : Expert Tips: होली का रंग हटाते समय इन चीजों का न करें इस्तेमाल, हो सकता है त्वचा और बालों को नुकसान
होली खेलने के बाद आपके कपड़ों से लेकर बालों तक जो रंग जमता है, उसे निकालना मुश्किल हो ही जाता है। होली के रंगों से बालों को बचाने के लिए आपको खास ध्यान रखना चाहिए। होली के बाद अपने बालों का ख्याल रखने के लिए ये टिप्स फॉलो करें-
बालों पर कंघी न करें-
होली के रंगों से बाल ड्राई और ग्रिपी हो जाते हैं। रंग के बाद जो एक गलती अक्सर हम करते हैं, वो यह कि बाल को ब्रश न करें। इससे बाल टूटने का डर रहता है और बाल डैमेज होते हैं।
बालों को अच्छी तरह धोएं-
ऐसा माना जाता है कि गुनगुने पानी से बाल धोने से आपके सिर से रंग भी हटने में मदद मिलती है और आपके बाल मुलायम भी होते हैं। हालांकि यह एक मिसकंसेप्शन है- गर्म पानी आपके बालों में रंग को सक्रिय करता है और बालों के झड़ने की संभावना को बढ़ाता है। बालों और स्कैल्प से अतिरिक्त रंग हटाने के लिए हमेशा अपने बालों को ठंडे पानी से धो लें।
सही शैम्पू का इस्तेमाल करें-
दूसरा मिसकंसेप्शन है कि स्ट्रॉन्ग शैम्पू रंग को तेजी से हटाने में मदद करेगा, हालांकि, यह सच नहीं है। एक माइल्ड शैम्पू का उपयोग करना चाहिए जो पैराबेन और सल्फेट से मुक्त हो और आपके स्कैल्प में प्राकृतिक तेलों के प्रजनन में मदद करता है जिससे आपके बालों को फिर से पोषण और नमी मिलती है।
इसे भी पढ़ें : Jawed Habib Tips: होली के पहले कैसे करें बालों की केयर, इस ट्रिक से नहीं होगा रंगों का असर
अच्छी तरह से कंडीशन करें-
आपके बालों में जमा हुए रंग और धूल के बाद, आपको अपने बालों में चिकनाई और चमक बनाए रखने में मदद के लिए एक प्रभावी कंडीशनर/मास्क का उपयोग करने की आवश्यकता होती है। कंडीशनर लगाएं और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे फिर नॉर्मल पानी से धो लें और तौलिये से अपने बालों को तुरंत सुखा लें।
लीव-इन कंडीशनर जरूर लगाएं-
लास्ट में अपने बालों को धोने के बाद बालों में लीव-इन क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट जरूर लगाएं। इससे आपके बाल फ्रिजी नहीं होंगे और मैनेजेबल लगेंगे।
इसके बाद, हीना दलवी बालों की देखभाल के लिए सैलून जाकर स्पा लेने की सलाह भी देती हैं ताकि आपके बालों में नमी बनी रहे। एक अच्छे हॉट ऑयल मसाज हेयर मॉइश्चर को रिटेन करने में मदद करती है और आपके स्कैल्प में ब्लड फ्लो को बढ़ाती है। इसके लिए आप बादाम या ऑलिव ऑयल का उपयोग कर सकती हैं। इसी तरह से आप ऑयल बेस्ड (जैसे असाई और आर्गन ऑयल) स्पा ट्रीटमेंट भी चुन सकती हैं।
ध्यान देने वाली एक महत्वपूर्ण बात यह है कि होली आमतौर पर देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मियों की शुरुआत के दौरान होती है, जिसका अर्थ यह भी है कि आपका स्कैल्प स्वाभाविक रूप से बहुत ज्यादा गर्मी उत्सर्जित कर रही है। नियमित रूप से क्रीम में सल्फेट और पैराबेन-मुक्त शैम्पू और डीफ्रीज लीव का उपयोग करना महत्वपूर्ण है।
इन टिप्स को आजमाएं और होली का भरपूर आनंद लें। अपने हेयर केयर टिप्स हमें उम्मीद है यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। हेयर केयर संबंधी इस तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों