बालों की देखरेख के लिए ऑयलिंग करना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, ऑयल लगाने का मैक्सिमम बेनिफिट्स तब मिलता है, जब आप इसे सही तरह से करें। अमूमन बालों को गहराई तक पोषण देने के लिए हॉट ऑयल मसाज करने की सलाह दी जाती है। बहुत सी महिलाओं को ऐसा लगता है कि अगर वह ऑयल को गर्म करके अपने बालों में अप्लाई करेंगी तो ऐसे में उनके बालों को लाभ मिलेगा।
यह सच है कि ऑयल को गर्म करने से स्कैल्प के भीतर पोषण जाने में मदद मिलती है। लेकिन हॉट ऑयलिंग मसाज के दौरान भी आपके द्वारा की जाने वाली गड़बड़ी बालों व स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकती है। यूं तो हॉट ऑयल मसाज से आपको बेहतर हेयर ग्रोथ मिलती है और डैंड्रफ सहित अन्य कई हेयर प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिलता है। लेकिन जब आप इसे अप्लाई करते समय कुछ गलतियां करती हैं तो इससे आप इन लाभों से वंचित रह जाती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हॉट ऑयलिंग मसाज के दौरान की जाने वाली कुछ गलतियों के बारे में बता रहे हैं-
गंदे बालों में हॉट ऑयल मसाज करना
कुछ लोग हमेशा हेड वॉश करने से पहले हॉट ऑयल मसाज करते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वह ऑयलिंग करने के बाद हेड वॉश करेंगे तो इससे अतिरिक्त तेल आसानी से निकल जाएगा और उनके बाल चमकदार नजर आएंगे। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब आपके बाल और स्कैल्प क्लीन होती है, तो हॉट ऑयल ट्रीटमेंट सबसे अच्छा काम करता है। इसलिए तेल लगाने से एक दिन पहले अपने बालों को धोना ना भूलें।
हॉट ऑयल मसाज के बाद हेड वॉश ना करना
जिस तरह हॉट ऑयल मसाज करने से पहले बालों का क्लीन होना आवश्यक है, ठीक उसी तरह मसाज करने के बाद भी बालों की सफाई पर पर्याप्त ध्यान दिया जाना चाहिए। आप तेल लगाने के बाद उसे एक घंटे से लेकर रात भर के लिए छोड़ सकते हैं, लेकिन बाहर जाने से पहले बालों को धोना आवश्यक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि तेल आपके बालों में धूल और गंदगी को चिपका सकता है। जिससे आपके बालों को नुकसान हो सकता है।
गलत तेल का चयन करना
अगर आप हॉट ऑयल मसाज करना चाहती हैं तो ऐसे में आप वर्जिन से लेकर आर्गेनिक ऑयल्स का ही चयन करें। दरअसल, हॉट ऑयल मसाज के दौरान तेल को गर्म किया जाता है और ऐसे में प्रोसेस्ड ऑयल्स में मौजूद केमिकल्स आपके बाल को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:हॉट ऑयल ट्रीटमेंट या डीप कंडीशनिंग, जानिए आपके बालों के लिए कौन सा है सही
तेल को जरूरत से ज्यादा गर्म करना
हॉट ऑयल मसाज के दौरान तेल को गर्म किया जाता है, लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह बहुत तेज गर्म ना हो। अगर तेल बहुत अधिक गर्म होगा, तो इससे आपकी उंगलियां व स्कैल्प को नुकसान हो सकता है। साथ ही अत्यधिक हीट आपकी स्कैल्प को जला सकती है और बालों को नुकसान पहुंचा सकती है।(समर्स में स्कैल्प को कूल-कूल रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स)
गीले बालों में हॉट ऑयल मसाज करना
यह भी एक मिसटेक है, जो अक्सर महिलाएं कर बैठती हैं। कभी-कभी वह हेड वॉश करती हैं और फिर गीले बालों में ही हॉट ऑयल मसाज करने लग जाती है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आप बालों को वॉश करने के बाद हॉट ऑयल मसाज करना चाहती हैं तो पहले बालों को अच्छे से सूखने दें।
इसे जरूर पढ़ें:इन 5 टिप्स को follow कर अपने बालों को बनाए डैंड्रफ फ्री
पैच टेस्ट ना करना
अगर आप अपने बालों में हॉट ऑयल मसाज कर रही हैं तो इसे अपने सिर पर लगाने से पहले हमेशा तेल के साथ एक पैच टेस्ट करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि तेल से एलर्जी नहीं है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों