herzindagi
Pooja Hegde main

Sexy berry lips से लेकर metallic touch up तक , ये है पूजा हेगड़े का makeup regime

आप उनकी choice की बात करेंगीं तो वो कभी गलत नहीं होती। अक्सर उनके अंदर छुपी हुई एक super model बाहर आ जाती है।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-01-25, 13:26 IST

वो South Indian फिल्म इंडस्ट्री की एक जानी मानीं अदाकारा हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं...पूजा हेगड़े की जो अपने sexy figure और stunning look के लिये जानीं जातीं हैं। South Indian फिल्म इंडस्ट्री की तरह पूजा bollywood में भी धूम मचा रहीं हैं। वो red carpet पर हमेशा से ही regular रहीं हैं।

अगर आप उनकी choice की बात करेंगीं तो वो कभी गलत नहीं होती। अक्सर उनके अंदर छुपी हुई एक super model बाहर आ जाती है। जब भी वो अपने gown के look में runway पर उतरतीं हैं तो उनका look देखने लायक होता है। आप भी looks के मामले में पूजा से कुछ inspiration ले सकतीं हैं।

हाल ही में हुऐ Filmfare Awards 2018 में पूजा अपने एक sexy floral look में नजर आयीं थीं। उनका look ही नहीं बल्कि उनका makeup भी देखने लायक था। उनके इस sexy makeup के पीछे उनकी makeup artist साथिया शेट्टी का हांथ है। आप उनकी Instagram feed को ही देख लीजिये।  आपको उनके sexy experimental look जरूर दिखेंगे।  

अब पूजा हेगड़े से लीजिये beauty inspiration

Maroon lip shade में पूजा हेगड़े

 

Pretty pretty @hegdepooja 💥 : : : : Styled by @tanghavri Hair by @suhasshinde1 Makeup by me, Asst by @mumtaaz.shaikh

A post shared by S a h i t h y a S h e t t y (@sahithya.shetty) onJan 21, 2018 at 8:20am PST

Lipstick लगाने की जब भी बात होती है आपके दिमाग में कोई ना कोई confusion रहती है। ऐसे में आप अक्सर आप बिना risk लिये lip shade को select करतीं हैं। जिसमें आप थोड़ी boring जरूर लगतीं हैं। इससे अच्छा है कि आप एक super dark shade को try कर सकतीं हैं।

आप इसे अपनी skin tone के हिसाब से choose कर सकतीं हैं। अगर आपकी skin tone थोड़ी wheatist है तो आपके ऊपर burgundy colour एकदम बढ़िया रहेगा। आप पूजा हेगड़े को ही देख लीजिये। उन्होने कितनी beautiful तरीके से अपनी ये gorgeous lip shade carry की है। आप भी अगर अगली बार किसी wedding reception में जाने का मन बना रहीं हैं तो आप ये look जरूर try कीजियेगा।

Classic red lip shade में पूजा हेगड़े

 

Absolutely beautiful ❤️ @hegdepooja for @exhibitmagazine awards in Delhi. Styled by @aasthasharma Wearing @namratajoshipura : : : : : : : : : : : : : : #poojahegde #makeup #hair #soft #dreamy #vibes #event #exhibitawards #delhi #rockingthered #aasthasharma #muah #sahithyashetty #mumbai #bollywood #glam

A post shared by S a h i t h y a S h e t t y (@sahithya.shetty) onDec 20, 2017 at 12:38am PST

आपको अपने drawer में कम से कम एक basic red lip shade को जरूर रखना चाहिये। अगर आप फिर भी confuse हैं तो आप पूजा हेगड़े को ही देख लीजिये। पूजा अपने इस simple look में बेहद ही sexy लग रहीं हैं। वहीं अगर पूजा के over all look की बात की जाये तो हमें उनके hairdo को नहीं भूलना चाहिये। आप उनका messy जूड़ा देख सकतीं हैं।

उन्होनें कितनी खूबसूरती से अपनी neck के पास carved किया हुआ है। इसके साथ उनका minimal makeup बेहद ही stunning लग रहा है। इसके अलावा उनके nude lips पर border line बेहद ही sexy लग रही है। उनकी ये classic red lipstick आपको कई beauty hints दे रही है। जिसे आप भी try कर सकतीं हैं।

Read more: कृति सेनन bollywood की एक rising fashion star हैं, उनके beauty looks में झलकता है ग्लैमर

Smokey eyes और nude lips में पूजा हेगड़े

 

Gold & Glow vibes, the stunning @hegdepooja ✨ : : : : : : : : : 📸 : @amolkamatphotography Outfit : @sonaakshiraaj Hair : @suhasshinde1 #poojahegde #tbt #stylefile #beauty-look #makeup #mua #sahithyashetty #artist #fashionshow

A post shared by S a h i t h y a S h e t t y (@sahithya.shetty) onOct 30, 2017 at 8:17pm PDT

इन दिनों अगर हम आपके सामने smokey eye trend की बात करेंगे तो आपके दिमाग में इसको लेकर कई तरह के सवाल आयेंगे। आखिर कब तक...? ये trend चलता रहेगा। लेकिन अगर आपको एक glam look चाहिये तो आपको इसे जरूर try करना चाहिये। आप पूजा हेगड़े के look को एक बार जरूर देख लीजियेगा।

 

Gold & Glossy ✨✨✨ @hegdepooja at LFW for @sonaakshiraaj 📸 @tushar.b.official 💇🏻 @suhasshinde1 💄 by me , assisted by @shrushti_birje . : : : : : : : : : : : : : : : : : : : #work #poojahegde # LFW #sonakshiraaj #makeup #artist #mua #mumbai

A post shared by S a h i t h y a S h e t t y (@sahithya.shetty) onSep 1, 2017 at 10:22pm PDT

अपनी इस classic red lipstick और smokey eye में वो कितनी खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। आपको इस look के लिये ज्यादा कुछ नहीं बस अपने makeup को थोड़ा minimal रखना है। Smokey eye में कई तरह की variety available हैं। इसलिये आपको अपनी skin tone को लेकर ज्यादा परेशना होने की जरूर नहीं है।

Burgundy lip shade में पूजा हेगड़े

 

DJ promotions Look 2, Makeup for @hegdepooja, going purple 🌷 : : : : : : : : : : : #poojahegde #duvadajaganadham #dj #telugu #movie #alluarjun #promotion #look #makeup #hair #beauty #glamup #mua #myjob #loveit #killingit #hyderabad #makeupartist #work-mode #stlying #aasthasharma #instalike #mumbai

A post shared by S a h i t h y a S h e t t y (@sahithya.shetty) onJun 21, 2017 at 8:14am PDT

अगर आप प्रियंका चोपड़ा की बहुत बड़ी fan हैं तो शायद आपको उनका Golden Globes look जरूर याद होगा। जी हां उनका ये look एकदम perfect था। प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करते हुऐ पूजा हेगड़े ने भी अपने look के साथ कुछ ऐसा ही experiment किया है। उनकी ये burgundy lip shade बेहद ही beautiful लग रही है। मुंबई में हुऐ एक event में पूजा ने अपना ये look carry किया था।

इसके साथ उन्होने अपने hairdo को side waves में रखा था। उनके इस look में उनकी burgundy lip shade एकदम sexy और experimental नजर आ रहीं थीं। पूजा हेगड़े की तरह आप भी ये unconventional lip shade try कर सकतीं हैं। और ऐसे में आपके लिये burgundy से best कोई lip shade हो ही नहीं सकती।

Read more: Smokey eyes से लेकर winged eyeliners तक ये हैं bollywood के hottest eye make-up trends

Side braid और pink lip shade में पूजा हेगड़े

 

Beautiful @hegdepooja, The makeup here is some easy drama, Soft #smudged-liner on the eyes with #coral-lips & #highlighted-cheeks #makeup #celebrity #stylefile #poojahegde #glamup #MakeUpSASHshetty

A post shared by S a h i t h y a S h e t t y (@sahithya.shetty) onMar 29, 2017 at 3:41am PDT

आपको वो दिन याद होंगे जब side braid का खूब चलन था। जिसमें हमारी bollywood celebs अपने ज्यादातर look में side braid में नजर आतीं थीं। अगर हम गलत नहीं तो आपने ये trend अपने बचपन में जरूर देखा होगा...। लेकिन आज भी आप इस hairstyle को carry कर सकतीं हैं।

आपको इसके लिये ज्यादा कुछ नहीं बस अपने बालों को एक shoulder की तरफ tie करके रखना है। अपने इस look को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिये आप इसमें light shade को add कर सकतीं हैं। आपको इसके लिये अपने lips पर pink shade देनी है। इस hairstyle के साथ आपकी lip shade बेहद ही gorgeous लगेगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।