दिन भर कंप्यूटर के सामने बैठकर काम करने या घर का काम करने के बाद सही मात्रा में नींद लेने से आंखों के नीचे काले घेरे पड़ जाते हैं। इन काले घेरों को डार्क सर्कल बोलते हैं। ये डार्क सर्कल दिखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। आजकल तो अधिकतर लड़कियों के आंखों के नीचे काले घेरे होते हैं। ऐसा दिन भर फोन में लगे रहने और पर्याप्त नींद ना लेने की वजह से होता है। अगर आपके भी आंखों के नीचे काले घेरे पड़ गए हैं। पपीता का इस्तेमाल करें।
पपीते में काफी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स और मिनरल्स होते हैं, जो आपको हेल्दी बनाने के साथ ही आपकी स्किन को भी हेल्दी बनाता है। तो अगर आपके भी डार्क सर्कल हो गए हैं तो आंख बंद कर पपीता का इस्तेमाल करें।
मैग्नीशियम, पोटैशियम, फॉलिक एसिड, विटामिन सी और विटामिन बी आदि। इन पोषक-तत्वों के कारण ही ये स्किन के लिए फायदेमंद होते हैँ।
इस पेस्ट को रोज शाम को चेहरे पर बीस मिनट के लिए लगाएं। तय समय के बाद चेहरा धो लें। ऐसा लगातार पंद्रह दिन तक करें। इससे डार्क सर्कल और ब्लैकहेड्सठीक हो जाएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।