अगर आप चाहती हैं कि गर्मियों में भी आपकी स्किन ग्लो करें तो आप पपीते को इन 6 चीजों के साथ लगाना ना भूलें। इन 6 चीजों के साथ पपीते का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी तमाम समस्याएं खत्म होने लगती हैं और आपका चेहरा बेजान लगने के बदले ग्लो करने लगता है।
पपीता एक तरफ जहां आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद है वहीं यह आपको सौंदर्य समस्याओं से भी निजात दिलाता है। पपीता सेहत के साथ-साथ सौंदर्य भी संवारता है। यह रंग निखारता है, मुंहासे दूर करता है और साथ ही त्वचा की कई समस्याओं को भी दूर करता है। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां आनी शुरू हो जाती हैं लेकिन रोज पपीते का सेवन करने से आप इन समस्याओं को दूर रख सकती हैं। पपीते में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को झुर्रियों से बचाते हैं।
गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ठंडक का अहसास होता है और जब इसके साथ में पपीता मिल जाए तो फिर बेजान चेहरा भी ग्लो करने लगता है। जैसा कि आप सभी जानते है कि मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कई चीजों में किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी स्किन में काफी मात्रा में खनिज पदार्थों का संचार करती है और चेहरे के अतिरिक्त तेल पर नियंत्रण करती है इसलिए आप गर्मियों के दिनों में पपीते और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।
Read more: शहद और नींबू दोनों का मिश्रण है रामबाण, चंद दिनों में आता है बालों और चेहरे पर निखार
अगर आपको अपने चेहरे की स्किन को दमकता गोरा और हर तरह की समस्याओं से निजात दिलाना चाहती हैं तो आपको पपीता और नींबू को मिलाकर एक फेस पैक बनाना चाहिए और इसे हफ्ते में एक बार अपनी स्किन पर जरूर लगाना चाहिए।
Read more: अगर आप चाहती हैं सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना तो ऐसे करें चेहरे पर संतरे का इस्तेमाल
अगर आपको अच्छी और सुंदर त्वचा चाहिए तो आपके लिए शहद एक प्राकृतिक माध्यम है। इसमें ब्लीचिंग और जर्मीसाइडल गुण होते हैं। पपीते और शहद की मदद से बना फेस पैक आपको निश्चित तौर पर साफ और ग्लोइंग स्किन देता है।
बेसन का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी माना जाता है। अगर आपको मुंहासों से छुटकारा पाना है तो आपको बेसन और पपीते का फेस पैक भी बनाकर लगाना चाहिए। इससे आपके चेहरे से मुंहासों की समस्या खत्म हो जाएगी।
कहते है जब दूध ताजा और कच्चा होता है तो उसमें प्राकृतिक तत्व होते हैं। दूध में मौजूद पोषक तत्व स्किन को नमी और पोषण प्रदान करने में सहायता करते हैं। आप कच्चे पपीते एवं कच्चे गाय के दूध को आपस में मिश्रित करके घर पर पपीते एवं दूध का गोरापन प्रदान करने वाला फेस पैक बना सकती हैं।
एलोवेरा में विटामिन ई होता है। इसको पपीते के साथ में मिलाकर नियमित प्रयोग से यह क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत करके उसमें नई जान डालने की क्षमता रखता है। घर पर पपीते और एलोवेरा का फेस पैक तैयार करने के लिए 2 स्पून एलोवेरा जेल को 2 स्पून पपीते के गूदे के साथ मिलाकर हफ्ते में एक बार अपनी स्किन पर जरूर लगाएं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।