पपीते को इन 6 चीजों के साथ मिलाकर लगाने से पलभर में हो जाएगी दूर स्किन की डार्कनेस

अगर आप चाहती हैं कि गर्मियों में भी आपकी स्किन ग्लो करें तो आप पपीते को इन 6 चीजों के साथ लगाना ना भूलें।

papaya face packs beauty tips

अगर आप चाहती हैं कि गर्मियों में भी आपकी स्किन ग्लो करें तो आप पपीते को इन 6 चीजों के साथ लगाना ना भूलें। इन 6 चीजों के साथ पपीते का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी तमाम समस्याएं खत्म होने लगती हैं और आपका चेहरा बेजान लगने के बदले ग्लो करने लगता है।

पपीता एक तरफ जहां आपकी हेल्थ के लिए फायदेमंद है वहीं यह आपको सौंदर्य समस्याओं से भी निजात दिलाता है। पपीता सेहत के साथ-साथ सौंदर्य भी संवारता है। यह रंग निखारता है, मुंहासे दूर करता है और साथ ही त्वचा की कई समस्याओं को भी दूर करता है। उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां आनी शुरू हो जाती हैं लेकिन रोज पपीते का सेवन करने से आप इन समस्याओं को दूर रख सकती हैं। पपीते में मौजूद विटामिन सी, विटामिन ई और बीटा-कैरोटीन जैसे एंटी-ऑक्सीडेंट आपकी त्वचा को झुर्रियों से बचाते हैं।

पपीता और मुल्तानी मिट्टी

papaya face packs beauty tips multani

गर्मियों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ठंडक का अहसास होता है और जब इसके साथ में पपीता मिल जाए तो फिर बेजान चेहरा भी ग्लो करने लगता है। जैसा कि आप सभी जानते है कि मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कई चीजों में किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी स्किन में काफी मात्रा में खनिज पदार्थों का संचार करती है और चेहरे के अतिरिक्त तेल पर नियंत्रण करती है इसलिए आप गर्मियों के दिनों में पपीते और मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें।

Read more: शहद और नींबू दोनों का मिश्रण है रामबाण, चंद दिनों में आता है बालों और चेहरे पर निखार

पपीता और नींबू का पैक

papaya face packs beauty tips lemon

अगर आपको अपने चेहरे की स्किन को दमकता गोरा और हर तरह की समस्याओं से निजात दिलाना चाहती हैं तो आपको पपीता और नींबू को मिलाकर एक फेस पैक बनाना चाहिए और इसे हफ्ते में एक बार अपनी स्किन पर जरूर लगाना चाहिए।

Read more: अगर आप चाहती हैं सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना तो ऐसे करें चेहरे पर संतरे का इस्तेमाल

शहद और पपीते का फेसपैक

papaya face packs beauty tips honey

अगर आपको अच्छी और सुंदर त्वचा चाहिए तो आपके लिए शहद एक प्राकृतिक माध्यम है। इसमें ब्लीचिंग और जर्मीसाइडल गुण होते हैं। पपीते और शहद की मदद से बना फेस पैक आपको निश्चित तौर पर साफ और ग्लोइंग स्किन देता है।

पपीता और बेसनपैक

papaya face packs beauty tips besan

बेसन का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी माना जाता है। अगर आपको मुंहासों से छुटकारा पाना है तो आपकोबेसन और पपीते का फेस पैक भी बनाकर लगाना चाहिए। इससे आपके चेहरे से मुंहासों की समस्या खत्म हो जाएगी।

पपीते और दूध का फेस पैक

papaya face packs beauty tips milk

कहते है जब दूध ताजा और कच्चा होता है तो उसमें प्राकृतिक तत्व होते हैं। दूध में मौजूद पोषक तत्व स्किन को नमी और पोषण प्रदान करने में सहायता करते हैं। आप कच्चे पपीते एवं कच्चे गाय के दूध को आपस में मिश्रित करके घर पर पपीते एवं दूध का गोरापन प्रदान करने वाला फेस पैक बना सकती हैं।

पपीता और एलोवेरा

papaya face packs beauty tips alovera

एलोवेरा में विटामिन ई होता है। इसको पपीते के साथ में मिलाकर नियमित प्रयोग से यह क्षतिग्रस्त त्वचा की मरम्मत करके उसमें नई जान डालने की क्षमता रखता है। घर पर पपीते और एलोवेरा का फेस पैक तैयार करने के लिए 2 स्पून एलोवेरा जेल को 2 स्पून पपीते के गूदे के साथ मिलाकर हफ्ते में एक बार अपनी स्किन पर जरूर लगाएं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP