अगर आप अपनी शादी में दुनिया की सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना चाहती हैं तो आपको एक हफ्ते पहले संतरे के छिलकों का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। आपने अपनी दादी या नानी से जरूर यह बात सुनी होगी कि देसी चीजों के इस्तेमाल से दुल्हन का रंग-रूप अलग ही निखर कर आता है तो आज हम आपको कुछ ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसे आप अपनी शादी से एक हफ्ते पहले इस्तेमाल करके अपनी शादी वाले दिन बेहद ही खूबसूरत दुल्हन नजर लग सकती हैं।
संतरे के रस के साथ-साथ संतरे के छिलके भी स्किन को बहुत ज्यादा फायदा करते हैं। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट गुण स्किन को निखारने का काम करते हैं। अगर आप ग्लोइंग और बेदाग स्किन की इच्छा रखती हैं तो ब्यूटी एक्सपर्ट विजय इसके इस्तेमाल के कुछ तरीकों के बारे में बता रही हैं। लेकिन अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो ये नुस्खे आजमाने से बचें क्योंकि ये आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।
संतरे का रस
अगर आपके पास टाइम ज्यादा नहीं हैं तो आप संतरे का गूदा ले कर उससे अपने चेहरे पर मसाज करें। फिर इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन बेदाग बनेगी और साथ ही ग्लो भी करने लगेगी। अगर आप चाहें तो संतरे के रस से दिन में एक बार अपने चेहरे को साफ कर सकती हैं इससे भी स्किन को बहुत ज्यादा फायदा होता है।
संतरा का रस और चंदन पाउडर
एक चम्मच संतरे का रस लीजिए और इसमें थोड़ा सा चन्दन पाउडर मिला लीजिए। साथ ही चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकती हैं। अब इस मिश्रण को अपने गले और चेहरे में 30 मिनट के लिए सूखने तक लगा लीजिए। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरा चमकने लगता है।
संतरे का छिलका और दही
संतरे के छिलके को पहले सुखा कर पीस लीजिए और इसमें 1 चम्मच दही और 1 चम्मकच संतरे के छिलके के पाउडर के साथ मिला कर चेहरे पर लगा लीजिए। 20 मिनट बाद पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर ब्लैकहेड की समस्याए जल्द ही खत्म हो जाएगी। अगर आपको संतरे का छिलका नहीं मिल रहा है तो बेहतर होगा कि ऑरेंज पील पैक ले लें।
इसे जरूर पढ़ें:Shahnaz Husain Tips: शरीर के मुंहासों के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मिल सकती है कुछ राहत
संतरे का छिलका और गुलाब जल
एक चम्मच संतरे का रस लीजिए और इसमें थोड़ा सागुलाब जलमिला लीजिए। अब इस मिश्रण को अपने गले और चेहरे पर लगा लीजिए। 5 से 10 मिनट बाद चेहरे को धो लीजिए। ऐसा करने से चेहरा चमकने लगता है। अगर आप चाहें तो इसके लिए बायोटिक का टैन रिमूवर फेस पैक भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
संतरा और बेसन
एक चम्मच संतरे का रसऔर बेसन में इसे मिलाकर एक क्रीमी सा घोल बना लीजिए। अब इस क्रीमी मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लीजिए। फिर 20 मिनट के बाद इसे पानी से धो लीजिए। यह फेस पैक आपकी स्किन को तुरंत ही चमक देगा।
संतरे के छिलके के फायदे
कील मुंहासों को करें दूर
संतरे के छिलके का पाउडर स्किन पर मौजूद सारी गंदगी को साफ कर देता है। इस पाउडर में थोड़ी सी मात्रा गुलाब जल की मिलाकर लगाने से कील-मुंहासों की समस्या में फायदा होता है।
स्किन पर लाए गजब का निखार
संतरे के छिलके के पाउडर को शहद के साथ मिलाकर लगाने से टैनिंग दूर हो जाती है और चेहरे पर निखार आता है।
दाग-धब्बे करें दूर
संतरे के छिलके में रंगत साफ करने की जबरदस्त खूबी होती है। जिसके चलते किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे को दूर करने में ये बहुत ही कारगर होता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों