herzindagi
organic face pack for combination skin

सर्दियों में कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाएं लगाएं ये ऑर्गेनिक फेस पैक, मिलेगा मनचाहा निखार

हमें अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही त्वचा की देखभाल करनी चाहिए। अन्यथा यह हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2022-11-04, 16:51 IST

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इस बदलते मौसम में हमें अपनी स्किन की ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है। इसके साथ ही हमें अपनी स्किन टाइप के अनुसार इसकी देखभाल करनी चाहिए, लेकिन कभी-कभी महिलाओं को अपनी स्किन टाइप नहीं पता होता है। जिसके कारण वह गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर लेती हैं, जिसकी वजह से उन्‍हें एक्‍ने, मुहांसे जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में सबसे जरूरी यह होता है कि हमे अपनी स्किन टाइप का पता होना चाहिए।

स्किन के कई टाइप होते हैं जैसे ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव, कॉम्बिनेशन आदि। हर स्किन टाइप का अलग- अलग केयर रूटीन होता है। चलिए आज हम आपको बताएंगे कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाओं के लिए ऑर्गेनिक फेस पैक जिन्हें लगा कर आप खूबसूरत स्किन पा सकती हैं। आइए जानें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट छाया आनंद से इन्‍हें बनाने का तरीका।

क्या होती है कॉम्बिनेशन स्किन

what is comination skin

जब हमार स्किन ना ज्यादा कहीं ड्राई होती है, तो यह स्किन टाइप कॉम्बिनेशन कहलाता है। ऐसी स्किन के केयर करते वक्‍त आपको खास ध्‍यान रखने के जरूरत होती है।

संतरे का जूस और चंदन पाउडर से बनाएं फेस पैक

orange juice

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच संतरे का रस

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउडर ले लें।
  • अब इसमें संतरे का रस को डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • लिजीए तैयार है आपका होममेड फेस मास्‍क।

लगाने का तरीका

tip for applying face pack

  • इस पैक को चेहरे को साफ करके लगा लें।
  • अब इसे सूखने के लिए छोड़ दें।
  • फिर करीब 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें ये फेस मास्‍क

टमाटर और चंदन पाउडर का फेस पैक

tamatar for glowing skin

सामग्री

  • 1 टमाटर
  • 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर

बनाने का तरीका

chandan powder for skin

  • इसको बनाने के लिए टमाटर को मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • फिर इसे एक बाउल में निकाल लें।
  • इसके बाद इसमें चंदन पाउडर डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • ध्यान रहे मिश्रण न ज्यादा गाढ़ा हो न ज्यादा पतला। (स्किन केयर टिप्‍स)

chahhya anand quote

इसे भी पढ़ें- चाहती हैं ग्लोइंग स्किन पाना तो घर पर बनाएं ये फ्रूट मास्क

लगाने का तरीका

  • इसको लगाने के लिए चेहरे को अच्छे से धो कर साफ कर लें।
  • फिर इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए लगा लें।
  • जब ये सूख जाए तो चेहरे को पानी से धो लें।
  • बाद में कोई फेस क्रीम लगा लें।
  • कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाओं के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है।
  • चेहरे को ऑयल फ्री बनाने के लिए ओटमील फेस मास्क का उपयोग करें।
  • आप नेचुरल मॉइश्चराइजर के लिए चेहरे पर शहद का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।