पॉल्यूशन और बदलते मौसम का सबसे ज्यादा प्रभाव त्वचा और बालों की सेहत पर पड़ता है। ऐसे में त्वचा और बालों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। यदि आप आपने बालों और त्वचा को पैंपर करने और उन्हें सॉफ्ट एवं शाइनी बनाने के लिए किसी 2 इन 1 प्रोडक्ट की तलाश में हैं तो आपको एक बार Nyassa Moroccan Argan Oil का इस्तेामल जरूर करान चाहिए। यह बालों और त्वचा दोनों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके कई फायदे हैं। आप इस Nyassa Moroccan Argan Oil का रिव्यू यहां पढ़ सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ऑयली स्किन को ग्लोइंग बनाने वाले तेल के फायदे जानिए
यह कार्डबोर्ड पैकिंग में आता है। बाजार में इसके 5 एमएल से लेकर 100 एमएल तक का पैक मौजूद है।
जहां इसका 10 एमएल का 269 रुपए का मिल जाएगा वहीं 100 एमएल का पैक आपको 1300 रुपए का मिलेगा। बेस्ट बात तो यह है कि इसकी एक्सपायरी डेट 2 साल की होती है। Namyaa Natural Skin Care Body Toning Oil का रिव्यू: HZ Tried And Tested
यहां से खरीदें Nyassa Moroccan Argan Oil
इसे जरूर पढ़ें: बालों और त्वचा के लिए बड़े फायदेमंद है Jeva Tea Tree Oil : HZ Tried & Tested Product Review
मैंने आर्गन ऑयल के बारे में बहुत कुछ पहले से ही सुन रखा था। मगर, इंटरनेट पर इस तेल की कीमत को देख मेंरी इसे खरीदने की हिम्मत ही नहीं होती थी। जब मैंने इस तेल के बेनिफिट्स जानें तो मैं इसे खरीदे बिना रह नहीं सकी। ऑनलाइन मुझे कई ब्रांड के आर्गेन ऑयल मिले मगर मैंने Nyassa Moroccan Argan Oil खरीदा। इस तेल की कीमत औरों से कम भी थी और इसे अच्छे रिव्यूज भी मिले थे। मगर, जब मैंने इसे इस्तेमाल किया तो वाकई इस तेल ने मेरे बालों और स्किन पर मैजिक सा कर दिया। मेरे बाल बहुत ही रूखे थे। इस तेल के इस्तेमाल से उनमें चमक आगई। वही मेरी त्वचा पर हल्के निशान थे जो इस तेल के इस्तेमाल से गायब हो गए। मैं इस तेल का इस्तेमाल अब हर 15 दिन में नारियल के साथ मिक्स करके करती हूं। इससे मुझे एजिंग की प्रॉब्लम भी नहीं सता रही है। यह तेल वाकई बहुत अच्छा है। हां, यह थोड़ा महंगा जरूर है मगर, इसकी एक बूंदी ही ट्रीटमेंट के लिए काफी है।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।