चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चेहरे पर नमी का होना बेहद जरूरी है। लेकिन बहुत सी महिलाएं चेहरे की सफाई के लिए साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर लगाने से बचती है। ऐसे में चेहरे की त्वचा की नमी कम होने के कारण चेहरे मुरझाया हुआ सा लगता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसी ही परेशानी थी, लेकिन अब वह परेशानी Jiva Aloe Honey Gel इस्तेमाल करने के बाद दूर हो गई है। जी हां जब भी मैं अपने चेहरे को किसी फेस वॉश से साफ करती थी तो उसके बाद मैं मॉश्चराइजर लगाने से बचती थी। क्योंकि मुझे नेचुरल चीजों में बहुत ज्यादा यकीन है। मुझे एलोवेरा काफी सूट करता है। नेचुरल एलोवेरा का पैक हो या जैल हो, ये सभी चीजें मेरी स्किन को सूट करती हैं। इसे देखते हुए मैंने अपने स्किन केयर रूटीन के लिए पिछले महीने Jiva Aloe Honey Gel को चुना। इस जैल को इस्तेमाल करने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, मैं आपको डीटेल में बताऊंगी। लेकिन इससे पहले जान लें कि इस प्रोडक्ट के बारे में कंपनी क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ
दावा
- यह जैल सभी तरह की स्किन के लिए अच्छा है, लेकिन जलन महसूस होने पर तुरंत धो लें।
- रोजाना इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
- रेगुलर इस्तेमाल से इंफेक्शन फैलाने वाले बैक्टीरिया को बेअसर करने में हेल्प मिलती है।
- त्वचा को मॉइश्चराइज करके, ड्राईनेस रोकता है।
- एंटी-एजिंग प्रभावों के लिए कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है।
- पोर्स को टाइट करता है।
- पिपल्स कम और सूजन को शांत करता है।
- एलोवेरा और शहद दोनों में प्राकृतिक उपचार और कायाकल्प गुण मौजूद होते हैं।
पैकेजिंग
यह जैल fluorescent green कलर के बॉक्स की पैकिंग में आता है जो देखने में बेहद आकर्षक लगता है।
कंसिस्टेंसी
यह जैल fluorescent green कलर का होता है और अन्य जैल की तुलना में थोड़ा गाढ़ा होता है।
कीमत
अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए घर बैठे सस्ते दामों पर यह जैल को खरीदना चाहती हैं तो Jiva Aloe Honey Gel के दो के पैक को आप आकर्षक रेट में यहां से 147 रुपये में खरीद सकती हैं।
मेरा अनुभव
मेरी कॉम्बिनेशन स्किन है, इसलिए मुझे अपनी स्किन की ज्यादा केयर करनी होती है क्योंकि ज्यादा ऑयली प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ऑयल आने लगता है और कुछ नहीं लगाने से स्किन ड्राई हो जाती है। लेकिन मैंने जब से Jiva Aloe Honey Gel का इस्तेमाल करना शुरू किया है, तब से मेरी स्किन पहले से ज्यादा सॉफ्ट हो गई है। इसके अलावा चेहरे पर दिखने वाली फाइन लाइन्स में गायब हो गई है। साथ ही चेहरे पर ड्राईनेस, इचिंग, मुहांसों जैसी समस्या में भी राहत मिली है। लेकिन मैं इस जैल का इस्तेमाल रात को सोने से पहले करती हूं। मैं अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाकर सो जाती हूं। सुबह उठने के बाद जब मैं चेहरे को साफ करती हूं तो ऐसा लगता है जैसे मैं अपने चेहरे को फेसवॉश से साफ कर रही हूं। इसके अलावा मैं अपने चेहरे की मसाज के लिए भी इसका इस्तेमाल करती हूं। इस जैल को मैं अपने चेहरे पर हाथों को गोल-गोल घुमाते हुए मलती हूं। 1 मिनट के भीतर यह जैल पूरी तरह से स्किन में समा जाता है। पहले स्किन ड्राई होने कारण मुझे खिंची-खिंची महसूस होती थी, लेकिन इस जैल को इस्तेमाल करने के बाद वह समस्या पूरी तरह से दूर होग गई है।
फायदे
- त्वचा को मॉश्चराइज रखता है और ड्राईनेस दूर करता है।
- त्वचा स्मूथ और जवां बनी रहती है।
- सनबर्न से बचाता है।
- एलोवेरा स्किन को कुदरती पोषण देता है।
- एक्ने और पिंपल से स्किन को बचाता है।
- शहद के एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को जवां और सुंदर बनाते है।
- प्रदूषण के असर से बचाने में असरदार।
- जलन में राहत देता है।
- कीमत में आकर्षक।
नुकसान
कोई नहीं
निष्कर्ष
इस जैल में मौजूद एलोवेरा और शहद त्वचा को नेचुरल पोषण देता है। इस जैल के इस्तेमाल से मेरी स्किन पहले की तुलना में काफी सॉफ्ट और ग्लोइंग हो गई। यहां तक कि चेहरे पर दिखने वाली फाइन लाइन्स में गायब हो गई है। साथ ही चेहरे पर ड्राईनेस, इचिंग, मुहांसों जैसी समस्या में भी राहत मिली है। यह जेल कीमत में भी सही है, इसीलिए मुझे अपनी स्किन केयर के लिए यह प्रोडक्ट अच्छा लगा। यह जैल बिल्कुल भी हैवी नहीं है। इसे हर स्किन टाइप की महिला इस्तेमाल कर सकती हैं।
रेटिंग
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों