मॉनसून में उमस में बाहर निकलने पर पसीने और धूल-मिट्टी की वजह से चेहरा काला सा नजर आने लगता है। इसीलिए मैं एक ऐसे प्रॉडक्ट की तलाश में थी तो चेहरे से गंदगी और धूल-मिट्टी को पूरी तरह से साफ कर दे। इसी दौरान मैंने Garnier Skin Naturals Micellar Oil Infused Cleansing Water के बारे में काफी चर्चा सुनी। खासतौर पर इसकी एक चीज पर मेरा ध्यान गया कि इसमें पैराबेन्स नहीं होते हैं और यह सभी स्किन टाइप्स के लिए सूटेबल है।
इसे जरूर पढ़ें: मेकअप से जुड़े इन मिथ पर कहीं आप भी तो नहीं करती हैं भरोसा, जानिए एक्सपर्ट की राय
यह cleansing water एक पारदर्शी प्लास्टिक की बोतल में आता है और यह बोतल काफी मजबूत होती है, जिससे सफर के दौरान इसके लीक होने का खतरा नहीं रहता। इस बोतल पर अन्य जरूरी डीटेल भी नजर आती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: कलरबार मैट टच लिपस्टिक, टूटी-फ्रूटी का रिव्यू स्वॉचेज के साथ
₹ 225 for 125 ml
₹ 300 for 400 ml
यह 125 ml और 400 ml, दो साइज में उपलब्ध है
Garnier Micellar Water एक पारदर्शी लिक्विड है, जिसके ऊपर तेल की हल्की सी परत नजर आती है। इसे अच्छी तरह हिलाने के बाद यह बिल्कुल लाइट वेट और non-greasy टैक्शचर वाला हो जाता है, जैसा कि पानी होता है। इसमें हल्की सी खुशबू भी आती है, जो काफी अच्छी लगती है।
यह प्रॉडक्ट अपने प्रॉमिस पर खरा उतरता है। पहला यह कि यह वॉटरप्रूफ मेकअप को आसानी से क्लीन कर देता है और मेरी स्किन को ड्राई भी नहीं करता। महज एक या दो स्वाइप में स्किन पूरी तरह से साफ हो जाती है। इसके लिए बोतल को सिर्फ अच्छे से हिलाने की जरूरत होती है। बस इसकी कुछ बूंदे कॉटन पर लेकर स्किन आसानी से साफ हो जाती है। इसमें किसी तरह का झंझट नहीं है। इससे चेहरा साफ करने के बाद पूरी तरह से तरोताजा हो जाता है। मुझे यह भी अच्छा लगा कि इससे वॉटरप्रूफ मस्कारा और मैट लिपस्टिक भी आसानी से साफ हो जाते हैं और इसके जरा से भी निशान नहीं रह जाते।
इस प्रॉडक्ट के इस्तेमाल के बाद मेरी त्वचा पर किसी तरह की जलन या इरिटेशन नहीं हुई। बोतल पर दिए निर्देश के अनुसार मैंने फेस को साफ करने के बाद रगड़ा नहीं और इससे किसी तरह का ब्रेकआउट नहीं हुआ। इस प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करते हुए मुझे 2 महीने हो गए हैं और मुझे इससे किसी तरह की शिकायत नहीं है।
इसे ध्यान से बोतल से निकालें, क्योंकि जरा सी लापरवाही करने पर यह ज्यादा गिरकर बर्बाद हो सकता है
एक बार यह प्रॉडक्ट यूज करने के बाद मैं दूसरी शीशी इस्तेमाल कर रही हूं, जो यह जाहिर करता है कि यह प्रॉडक्ट मेरे लिए असरदार रहा है। मैं इसे निश्चित तौर पर दोबारा खरीदना चाहूंगी। यह ना सिर्फ वॉटरप्रूफ मेकअप साफ करने के लिए बेहतरीन है, बल्कि यह फेस की गंदगी हटाने के लिहाज से भी बेहतरीन है।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।