सर्दियों में स्किन ड्राई होने या स्किन पर फ्लेक्स जमने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। मेरी कॉम्बिनेशन स्किन है और इस मौसम में मुझे भी स्किन में ड्राईनेस काफी ज्यादा फील होती है। ऐसे में कोल्ड क्रीम्स का इस्तेमाल करने से त्वचा बहुत ऑयली फील होती है। वहीं साधारण मॉश्चराइजर से त्वचा की नमी कुछ ही देर में चली जाती है। ऐसे में सर्द मौसम में मैं अपने लिए ऐसी क्रीम की तलाश में थी, जिससे मेरी त्वचा सॉफ्ट भी रहे और हैवी भी फील ना हो। दोस्त के कहने पर मैंने Dr. Charak का Moha Moisturizing Lotion लिया। इस लोशन का इस्तेमाल करने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में चर्चा करने से पहले आइए जान लेते हैं इस प्रॉडक्ट के बारे में कंपनी का दावा-
इसे जरूर पढ़ें: Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel का रिव्यू: HZ Tried & Tested
यह लोशन प्लास्टिक की मजबूत पैकेजिंग में आता है और ऑफिस बैग में इसे कैरी करना बेहद आसान है।
यह लोशन गाढ़ा सा होता है, लेकिन त्वचा पर यह बहुत लाइट फील होता है। इसकी थोड़ी सी क्वांटिटी दिनभर त्वचा को मुलायम बनाए रखती है।
100 ml के लिए इसकी कीमत ₹185.00 जो अन्य ब्रांड्स की तुलना में काफी वाजिब है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दाम पर Moha Moisturizing Lotion (200 ml) पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। अमेजन पर चल रहे आकर्षक ऑफर के तहत आपको Moha लोशन के दो पैक सिर्फ ₹282.00 में मिल जाएंगे। इसके लिए आपको ₹66.00 Delivery charges के तौर पर देने पड़ेंगे।
कोई नहीं
इस लोशन को मैं पिछले एक महीने से इस्तेमाल कर रही हूं और मुझे यह काफी सूदिंग लग रही है। सर्दियों में मेरे चेहरे पर सफेद पैचेस नजर आने लगते हैं, लेकिन इस लोशन का इस्तेमाल करने के बाद मुझे ड्राईनेस फील नहीं हुई। यह लोशन त्वचा पर बहुत हल्का फील होता है और यह स्किन में बहुत जल्दी एब्सॉर्ब हो जाता है। यह लोशन मेरे साथ मेरी फैमिली के सभी लोग इस्तेमाल कर हैं। इसके इस्तेमाल के बाद स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है। मेकअप के दौरान भी इस लोशन का इस्तेमाल करने से चेहरे का लुक स्मूद बना रहता है। आकर्षक दामों में Moha Lotion यहां से पाएं।
यह लोशन बादाम तेल, ऑलिव ऑयल, Aloe barbadensis और सूरजमुखी के तेल से युक्त है। ये सभी तत्व नेचुरल तरीके से त्वचा का निखार बढ़ाते हैं और स्किन को पोषण देते हैं। यह दाम में आकर्षक है और सुबह इसका इस्तेमाल करने के बाद दिनभर त्वचा मुलायम बनी रहती है। इन सभी खूबियों को देखते हुए इस लोशन का रेगुलर इस्तेमाल किया जा सकता है।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।