मौसम कोई भी हो पॉल्यूशन और समय की कमी के कारण बालों की सेहत को जो हम अनदेखा करते हैं उसके कारण उनका बेजान और रूखा होना लाजमी हैं। मेरे साथ भी यही समस्या है। ऑफिस और घर के काम के बीच मुझे अपने बालों की देखभाल करने का मौका ही नहीं मिलता है। इससे मेरे बालों में बहुत रूसी हो गई थी। इस रूसी के कारण मेरे बाल बेजान हो गए थे और तेजी से झड़ रहे थे। बहुत कुछ ट्राय किया मगर मेरे बालों से डैंड्रफ नही जा रहा था। तब मुझे मेरे हसबैंड ने Kama Organic Neem Oil दिया। इसको इस्तेमाल करने के बाद मेरे बालों से न केवल डैंड्रफ छूमंतर हो गया बल्कि मेरे बाल सॉफ्ट और सिल्की भी हो गए। आभी इसका रिव्यू एक बार जरूर पढ़ें और इसे इस्तेमाल भी करें।
Claims
- 100% नैचुरल है
- ऑर्गेनिक है
- कोल्ड प्रेस्ड है
- यह आपके एकने और हाइपर पिग्मेंटेशन को को दूर करता है
- बालों की ग्रोथ पर असर डालता है
- रूसी को दूर काता है।
Packaging
यह राउंड बॉटल में आता है। यह बोतल प्लास्टिक की होती है। इस बोतल का ढक्कन आसानी से खुल जाता है और बंद हो जाता है। इसकी बोतल के ढक्कन में बहुत ही छोटा सा छेद है और उसमें से बूंद-बूंद ही तेल निकलता है। इस तरह तेल वेस्ट नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें: ग्लोइंग स्किन चाहिए तो इस्तेमाल करें Khadi का Rose & Honey Herbal Moisturizer, पढ़े रिव्यू और जानें प्राइस
Price
Kama Organic Neem Oil की 50 एमएल की बोतल 260 रुपए की आती हैं। अगर आप इसे यहां से खरीदती हैं तो आपको 50 एमएल की Kama Organic Neem Oil की बोतल के साथ हेयर क्लीनजर और बॉडी वॉश भी मिलेगा। जिसकी कीमत मात्रमात्र 640 रुपए होगी।Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer का रिव्यू और प्राइस
Pros
- बालों को बहुत ही मुलायम बना देता
- डैंड्रफ दूर करता है
- बालों को मजबूत बनाता है
- स्कैल्प के संक्रमण को खत्म करता है
- बालों के साथ ही त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा हैOrange Tuscan Deodorant का रिव्यू और प्राइस

Cons
इसकी महक बहुत ही ज्यादा खराब है। इसे डायरेक्ट नहीं लगाया जा सकता है। इसके साथ नारियल का तेल मिक्स करके ही लगाना चाहिए। चाहें तो आप ऑलिव ऑयल भी लगा सकते हैं।
My Experience
मैंने पहले भी कई ब्रांड के नीम ऑयल इस्तेमाल किए हैं मगर Kama Organic Neem Oil की बात ही अलग है। वैसे इसकी महक बहुत ही बुरी है और यह थोड़ा थिक भी है मगर बालों में यह किसी मैजिक की तरह काम करता है। मेरे बालों में बहुत डैंड्रफ था और बहुत सार उपायों के बाद भी दोबारा हो जा रहा था। मगर मैंने महीने भर नीम ऑयल का इस्तेमाल किया और अब मेरे बाल बहुत ही सॉफ्ट मुलायम और चमकदार हो गए हैं। मैं इसे नारियल के तेल के साथ मिक्स करके लगाती हूं ताकि मेरे बालों से नीम ऑयल की जो महक है वह कम आए। मगर Kama Organic Neem Oil यूज करने से मेरे बालों से रूसी तो गायब हो ही गई है साथ ही बाल बहुत ही सॉफ्ट भी हो गए हैं।
Rating
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों