मौसम चाहे गरमी का हो या सर्दियों का हर मौसम में बॉडी से हलका फुलका पसीना तो आता ही है। इस पसीने के साथ आती है दुर्गंध। इस दुर्गंध से निजात पाने के हर कोई डियोड्रेंट का इस्तेमाल करता है। मगर, जरूरी नहीं कि आपका डियोड्रेंट ज्यादा देर टिक सके। मेरे हसबैंड के साथ भी ऐसा ही होता था। वह रोज जिम जाते हैं और जिम से आने के बाद उन्हें बहुत पसीना आता है। वह जो डियोड्रेंट इस्तेमाल करते थे वह बहुत कम समय में ही अपनी खुशबू खो देता था। ऐसे में मैंने उन्हें Orange Tuscan Deodorant ट्राय करने की सलाह दी। यह डियोड्रेंट बेहद कम कीमत में बाजार में उपलब्ध है। अगर आप इसे पहले टेस्ट करना चाहते हैं तो आप इसका 17 एमएल का ट्रैवल पैक भी यूज कर के देख सकते हैं। चलिए मैं आपको इसका रिव्यू बताती हूं।
इसे जरूर पढ़े: PEE SAFE Toilet Seat Sanitizer Spray का रिव्यू और कीमत
Claims
- एवरलास्टिंग फ्रेगरेंस
- सूदिंग एंडरिलैक्सिंग स्मेल
- रिफ्रेश फील होता है।
Packaging
यह ट्रैंगल शेप की 17 एम की बोतल में आता है। यह बोतल प्लास्टि बॉडी की होती है। इसकी कैप को आसानी से खोल कर इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़े: Miniso Deodorant Body Spray Enchant का रिव्यू और कीमत
Price
17 एम की बोतल 60 रुपए की आती है मगर डिस्काउंट में यह आपको मात्र 35 रुपए की मिल जाएगी।
Pros
- यह 3 तरह की अलग-अलग फ्रेगरेंस में उपलब्ध है।
- इसकी फ्रेंगरेंस रेयर है।One 8 Body Spray Gold By Virat Kohli का रिव्यू और कीमत
- यह काफी देर टिकता है मगर एवरलास्टिंग नहीं है।
- इसे आप अपनी पॉकेट में भी कैरी कर सकते हैं।
- सस्ता है और अच्छा है।

Cons
- इसकी स्मेल एवर लास्टिंग नहीं है।
- स्मेल थोड़ी स्ट्रॉन्ग है।
- अगर आपको साइनेस की समस्या है तो आप इस डियोड्रेंट को नहीं यूज कर सकते हैं।
My Experience
मेरे हसबैंड इस डियोड्रेंट का इस्तेमाल बीते 2 हफ्ते से कर रही हूं। Orange Tuscan Deodorant के बारे में मैं कह सकती हूं कि इसकी स्मेल बहुत ही सूदिंग है। मेरे हसबैंड जिम जाने से पहले इस डियोड्रेंट का यूज करते हैं। वह जब जिम से वापिस आते हैं तब भी उनके पास से इस डियोड्रेंट की खुशबू आती है। बेस्ट बात यह है कि इसे कैरी करना बहुत आसान है यह प्लास्टिक की स्लीक सी बॉडी में आता है। आप इसे अपनी जींस की पॉकेट में ही रख सकते हैं। इसकी स्मेल भी काफी देर टिकी रहती है। बेस्ट बात तो यह है कि यह बहुत कम दामों में बहुत ही अच्छा डियोड्रेंट है। इसमें बिलकुल भी गैस नहीं है और यह काफी समय तक चलता है। Orange Tuscan Deodorant की 3 फ्रेंगरेंस बाजार में उपलब्ध है। आप एक बार जरूर इस डियोड्रेंट को ट्राय करें।Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer का रिव्यू और प्राइस
Rating
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों