मौसम में तरावट के बाद अब मीठी ठंड भी घुल गई है। वैसे तो यह मौसम बहुत ही सुहावना होता है मगर, ठंड बढ़ने से त्वचा पर इसका प्रभाव दिखने लगता है। ठंड आते ही मेरी त्वचा ड्राए होना शुरू हो जाती है। इस मौसम में मुझे हमेशा तलाश रहती हैं एक अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम या लोशन की। वैसे मैं लोशन लेना ज्यादा प्रिफर करती हूं क्योंकि यह मेरे फेस और बॉडी के दूसरे पार्ट्स को भी कवर कर देता है। मेरी यह तलाश Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer को पा कर पूरी हो गई है। यह मॉइश्चराइजर लोशन बेहद लाइट है और इसकी खूशबू मुझे तरोताजा कर देती है। इसके साथ ही यह मेरी स्किन को भी निखारता है और ग्लोइंग बनाता है। तो चलिए मैं आपको इस प्रोडक्ट का रिव्यू और अपना एक्सपीरियंस बताती हूं।
इसे जरूर पढ़े: BoroPlus Doodh Kesar Body Lotion Antiseptic का रिव्यू और कीमत
Claims
Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer इस बात का दावा करता है कि यह आयूर्वेदिक है और इसको नियमित इस्तेमाल से आपकी त्वचा लाइट, लाइन फ्री और ग्लोइंग हो जाएगी।
इसे जरूर पढ़े: Lotus Herbal Clay White Black Clay Whitening Face Pack का रिव्यू और प्राइस
Packaging
यह आपको कार्डबोर्ड पैकिंग में मिलेगा। इसके अंदर प्लास्टिक की गोल आकार की बॉटल होगी जिसका ढक्कन भी गोल होगा। आप इसे आसानी खोल और बंद कर सकती हैं।
Price
120 एमएल की बोतल 199 रुपए की आता है।
Pros
- यह मॉइश्चराइजिंग लोशन त्वचा के रंग को थोड़ा सा निखारता है।
- ड्राय स्किन के लिए यह मॉइश्चराइजर बेस्ट है।
- इस लोशन से फेस मसाज भी की जा सकती है।
- इसकी एक्सपाइरी डेट 3 साल की होती है। इसे बहुत थोड़े से एमाउंट में यूज किया जा सकता है।
- यह बोतल राउंड शेप की है और इसे आप आराम से ट्रैवल पैक में रख सकते हैं।
- इसकी खुशबू बहुत ही सूदिंग सी है।
- इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है।
Cons
- यह थोड़ी सी गीसी है। ऑयली स्किन वालों को इसे फेस पर लगाने से बचना चाहिए।
- इसकी बॉटल पर इस प्रोडक्ट के इंग्रीडियंट्स मेंशन नहीं हैं।BoroPlus Doodh Kesar Body Lotion Antiseptic का रिव्यू और कीमत

My Experience
Biotique Morning Nectar Skin Moisturizer मैं 1 साल से इस्तेमाल कर रही हूं मगर, आज तक मैं इससे बोर नहीं हुई। जब से मैंने इस लोशन को लगाना शुरू किया है तब से मेरी त्वचा पर निखार के साथ ग्लो भी आ गया है। इस लोशन की सबसे खास बात है इसकी खुशबू। इस लोशन में फूलों की भीनी-भीनी खुशबू आती है। इस खुशबू से मैं बहुत रिलैक्स्ड और फ्रेश फील करती हूं। मेरी स्किन ड्राय है इसलिए यह मेरी त्वचा में बहुत अच्छे एबजॉर्ब्ड हो जाता है। इस प्रोडक्ट की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी मटर जितनी मात्रा ही आपकी त्वचा की ड्रायनेस को खत्म कर देते है। इस प्रोडक्ट को 3 वर्ष तक आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए यह सेविंग के पॉइंट ऑफ व्यू से भी बहुत अच्छा है। मैं इसकी 120 एमएल की बॉटल को जो कि 199 रुपए की आई थी। उसे बीते 1 वर्ष से इस्तेमाल कर रही हूं और उसमें अभी भी लोशन बाकी है।Quinta Essentia Organic Hand Cream का रिव्यू और कीमत
Rating
4/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों