सर्दियां आने वाली हैं और इस समय अगर आपको लगता है कि आपकी हैंड और फुट क्रीम आपको पूरा पोषण नहीं दे पाती है तो वक्त है कुछ ऑर्गेनिक ट्राई करने का। ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स वाकई काफी अच्छे होते हैं और आपकी स्किन को सूट भी करते हैं। यकीनन ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स काफी अच्छे होते हैं, लेकिन ये तभी हो सकते हैं जब ये वाकई ऑर्गेनिक हो। मैं भी एक ऐसे ही ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की तलाश में थी और ऐसे ही मुझे Quinta Essentia Organic Hand Cream के बारे में पता चला। मेरे हाथ काफी रूखे हैं और ऐसे में सर्दियों में और भी ज्यादा जरूरत हो जाती है एक अच्छी क्रीम की। Quinta Essentia एक ऐसी कंपनी है जो दावा करती है कि ये 100% ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स देती है। इसकी क्रीम का नाम है Padmavati इसे इस्तेमाल कर कैसा रहा मेरा रिव्यू वो जानने से पहले ये जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है।
Claims (दावे) -
- ये 100% ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स से बनी है
- इससे हाथ काफी सॉफ्ट रहते हैं
- ये सभी तरह की स्किन पर सूट करती है
- इससे स्किन ग्लो होती है
- स्किन में मॉइश्चर बना रहता है
- ये पूरी तरह से कैमिकल फ्री है
- ये बच्चों के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है
इसे जरूर पढ़ें- दिशा पटानी ने शेयर किए अपने फिटनेस सीक्रेट, इन 8 Exercise से रहती हैं फिट
Price (कीमत) -
इसका 100 ग्राम का ट्यूब आपको 599 रुपए में मिलेगा। लेकिन इस डील के चलते ये आपको 489 रुपए में मिल सकता है।
Texture (टेक्सचर)-
इस प्रोडक्ट का टेक्सचर काफी सॉफ्ट है। साथ ही खुशबू भी काफी अच्छी है। इसे पूरी तरह से कैमिकल फ्री बनाया गया है इसलिए इसकी खुशबू को लेकर आपको कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि ये भीनी-भीनी खुशबू है। इसे लगाने के बाद ये आपकी स्किन में एब्जॉर्ब होने में थोड़ा समय लगाएगी, लेकिन ये 1-2 मिनट से ज्यादा नहीं होगा। बस उसके बाद सॉफ्ट हाथ रहेंगे।
Pros (फायदे)-
- 100% ऑर्गेनिक है
- इस प्रोडक्ट की खुशबू बहुत अच्छी है
- हाथ काफी सॉफ्ट रहते हैं
- बच्चों के लिए भी इस्तेमाल की जा सकती है
- स्किन वाकई ग्लो करने लगती है
- सर्दियों के लिए परफेक्ट प्रोडक्ट है
इसे जरूर पढ़ें- करवा चौथ पर दिखना है स्टाइलिश तो 3000 रुपए से कम की ये साड़ियां और लहंगे होंगे बेस्ट!
Cons (नुकसान) -
100 ग्राम ट्यूब के हिसाब से काफी ज्यादा महंगा है।
My Experience (मेरा एक्सपीरियंस)-
अगर मैं अपने एक्सपीरियंस की बात करूं तो ये क्रीम अच्छी तो है, लेकिन काफी ज्यादा महंगी है। साथ ही बहुत ड्राई स्किन वालों के लिए ये हैंड क्रीम उतनी किफायती नहीं होगी क्योंकि ये कई बार लगानी होगी। ऐसे में इतना महंगा प्रोडक्ट ज्यादा सुविधाजनक नहीं लगता। हां, ये प्रोडक्ट ज्यादा नहीं लगता है। एक ड्रॉप से ही काम हो जाएगा। इसके साथ ही अगर आपको लगता है कि ये प्रोडक्ट किसी भी तरह से कोई नुकसान पहुंचाएगा तो ये ऐसा नहीं है। ये काफी अच्छा है और आपकी स्किन के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है।
बस इसका सबसे बड़ा नुकसान यही है कि ये बहुत ज्यादा महंगा है और कोमल हाथों के लिए अगर आप ये कीमत चुका सकती हैं तो ये एक अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है। नहीं तो ये आपको किफायती नहीं लगेगा।
Rating (स्टार)-
3.5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों