अंडरआर्म्स की बदबू दूर करना है तो आयुर्वेदिक तरीकों से बनाएं डियोड्रेंट

अंडरआर्म्स की बदबू दूर करना है तो आयुर्वेदिक तरीके से आप भी आसानी से बना सकती हैं डियोड्रेंट, जानिए कैसे।

make natural deodorant for smelly armpits as per ayurveda

अच्छा, अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि अंडरआर्म्स की बदबू दूर करने के लिए डियोड्रेंट खरीदने में कितने रुपये खर्च करते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या हो सकता है? शायद आपका जवाब हो कि महीने में एक से दो डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं यानि लगभग 400-500 रुपये खर्च हो जाते हैं। लेकिन, अगर आपसे यह बोला जाए कि महज़ 30-50 रुपये की लागत में आप आसानी से और वो भी आयुर्वेदिक तरीके से अंडरआर्म्स की बदबू दूर करने के लिए डियोड्रेंट बना सकती हैं, तो फिर आपका जबाब क्या हो सकता है? जी हां, आज इस लेख में आयुर्वेद की डॉक्टर अपर्णा पद्मनाभन आयुर्वेदिक डियोड्रेंट बनाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रही हैं, तो आइए जानते हैं।

नारियल तेल से तैयार करें डियोड्रेंट

natural deodorant for smelly armpits as per ayurveda inside

सामग्री

  • नारियल तेल-1/3 चम्मच
  • बेकिंग सोडा-1/4 चम्मच
  • टैपिओका पाउडर-1/2 चम्मच
  • चंदन का तेल-1/3 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप नारियल का तेल और बेकिंग सोडा को अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब इस मिश्रण में टैपिओका पाउडर के साथ चंदन के तेल को भी मिक्स करके कुछ देर के लिए अलग रख दीजिए।
  • कुछ देर रखने के बाद किसी बोतल में रख लें और समय-समय अंडरआर्म्स की बदबू दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

बादाम तेल से तैयार करें डियोड्रेंट

natural deodorant for smelly armpits as per ayurveda inside

सामग्री

  • बादाम का तेल- 1/3 चम्मच
  • बेकिंग सोडा-1/4 चम्मच
  • कॉर्नस्टार्च-1/4 चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल-4-5 ड्रॉप
  • पानी-1/4 कप (ऑप्शनल)

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप बादाम का तेल और बेकिंग सोडा को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • इसके बाद इसमें अन्य सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए और कुछ देर सेट होने के लिए रख दीजिए।
  • कुछ देर सेट होने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।(डियोड्रेंट के इस्तेमाल में बरते ये 5 सावधानियां)
know natural deodorant for smelly armpits as per ayurveda

इसी तरह आप नारियल तेल, बेकिंग सोडा, अरारोट पाउडर और नीम के तेल का मिश्रण तैयार करके आयुर्वेदिक अंडरआर्म्स की बदबू दूर करने के लिए डियोड्रेंट बना सकती हैं। हालांकि, यह आप पर निर्भर करता है कि आप इसे ट्राई करती हैं या नहीं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@plantbasednews.org,shopify.com)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP