शॉपिंग करते हुए इन चार ब्यूटी गैजेट्स में जरूर करें इनवेस्ट

अपनी स्किन को निखारने के लिए आपको कुछ ब्यूटी गैजेट्स में इनवेस्ट करने की जरूरत होती है। ऐसे कई ब्यूटी गैजेट्स होते हैं, जिन्हें आपको अपने शॉपिंग कार्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।
image

सुंदर दिखने की चाहत तो हम सभी की होती है, लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हममें से किसी के पास भी इतना वक्त नहीं होता है कि हम अपनी स्किन की देखभाल के लिए अलग से समय डेडीकट करें। यही कारण है कि इन दिनों ब्यूटी गैजेट्स में लोग इनवेस्ट करना बेहद पसंद करते हैं। ये गैजेट्स बेहद कम समय में भी आपकी स्किन की बेहतर तरीके से केयर करते हैं। एक बार इन ब्यूटी गैजेट्स में इनवेस्ट करने से आप एक बार पैसे खर्च करते हैं, लेकिन इसके बार बार-बार पार्लर जाने का समय और पैसे दोनों बच जाते हैं।

साथ ही साथ, जब आप इन ब्यूटी टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको घर पर ही स्पा जैसा फील होता है और आपको कहीं अधिक बेहतर रिजल्ट भी मिलते हैं। चूंकि मार्केट कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स व गैजेट्स से भरा पड़ा है, इसलिए अक्सर हमें यह समझ ही नहीं आता कि किन ब्यूटी गैजेट्स में इनवेस्ट किया जाए। तो चलिए इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ ब्यूटी गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं, जो घर पर भी आपकी स्किन को पैम्पर करने में मदद करेंगे-

फेस क्लीनिंग ब्रश (Face Cleaning Brush)

woman-with-jade-roller-doing-her-beauty-routine_23-2150166394

यह एक बेहद ही बेसिक ब्यूटी गैजेट है, जो आपकी किट में होना ही चाहिए। एक अच्छा फेस क्लींनग ब्रश ना केवल आपकी स्किन को गहराई से साफ़ करने में मदद करता है। फेस क्लीनिंग ब्रश स्किन को डीप क्लीन करने के साथ-साथ मेकअप और अतिरिक्त तेल को अधिक बेहतर तरीके से साफ करता है। इससे आपकी स्किन धीरे-धीरे एक्सफ़ोलिएट भी होती है। ऐसे में आपकी स्किन अधिक स्मूथ व फ्रेश नजर आती है। फेस क्लीनिंग ब्रश में कई अलग-अलग ब्रश हेड्स होते हैं जिन्हें कई अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें - Blackheads Remove Tips: चेहरे के ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए इस्तेमाल करें होममेड स्क्रब, जानें फायदे

डर्माप्लानिंग टूल (Dermaplaning Tool)

skincare-face-woman-with-exfoliating-brush-studio-wellness-shine-dermatology-treatment-white-background-beauty-glow-model-with-scrub-tool-facial-cleaning-cosmetics_590464-388772

अगर आप नेचुरली स्मूथ फिनिश चाहती हैं तो ऐसे में डर्माप्लानिंग टूल में इनवेस्ट करना एक अच्छा आइडिया है। डर्माप्लानिंग टूल आपकी चेहरे के अतिरिक्त हेयर को आसानी से रिमूव करके एक स्मूथ स्किन प्रदान करता है।

इसे जरूर पढ़ें - Blackheads Treatment: 3 मिनट में गायब हो जाएंगे ब्लैकहेड्स, बस करें घर यह ट्रीटमेंट

साथ ही साथ, इससे डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में भी मदद मिलती है। जब आप अपने घर के लिए डर्माप्लानिंग टूल खरीदने का मन बना रही हैं तो ऐसे में स्टेनलेस स्टील ब्लेड वाले टूल में इनवेस्ट करें। ये बेहतर रिजल्ट देते हैं और स्किन पर अधिक सुरक्षित माने जाते हैं। बेहतर परिणाम के लिए आप सप्ताह में एक बार और हमेशा सूखी, साफ़ त्वचा पर इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP