डरमप्लानिंग ट्रीटमेंट स्किन की एक्सफोलिएशन के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक सामान्य ट्रीटमेंट नहीं है। डरमप्लानिंग एक्सफोलिएटिंग ट्रीटमेंट एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है जिसके जरिए स्किन की सबसे ऊपरी परत से बारीक झुर्रियों और गहरे मुंहासों के दाग-धब्बों को हटाया जाता है। इस दिनों स्किन को बेहतर बनाने के लिए बहुत तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं। इन सभी ट्रीटमेंट में से एक है डरमप्लानिंग। तो चलिए आज हम आपको बताते है डरमप्लिंग ट्रीटमेंट आखिर है क्या और कैसे किया जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Anti Ageing Tips: ये 7 कोरियन स्किन केयर टिप्स रखेंगे त्वचा को जवां
डरमप्लानिंग ट्रीटमेंट क्या है
यह ट्रीटमेंट आपके चेहरे की सबसे ऊपरी परत से मृत त्वचा कोशिकाओं और बालों को हटाने के लिए किया जाता है। अगर बोलचाल की भाषा में कहें तो यह आपके चेहरे को शेव करने जैसा है। इसे एक्सफ़ोलीएटिंग ब्लेड की मदद से किया जाता है। डरमप्लानिंग का उद्देश्य आपकी स्किन को चिकना, जवान और गोरा बनाना है। डरमप्लानिंग ट्रीटमेंट पूरी तरह से सुरक्षित है। अन्य स्किन ट्रीटमेंट्स की तरह इसमें भी साइड इफेक्ट का एक छोटे सा जोखिम रहता है। इसलिए अगर आपको एलर्जी या स्किन से जुड़ी कोई और समस्या हो तो इसे ना करवाएं।
कैसे किया जाता है यह ट्रीटमेंट
इस ट्रीटमेंट को करने के लिए रेजर जैसे उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है। यह शेविंग रेजर की तरह ही कुछ अलग उपकरण होता है। इस ट्रीटमेंट को करते हुए पेशेवर एस्थेटीशियनडर्माप्लैनिंग ब्लेड को 45 डिग्री के कोण पर रखते हुए इसे आपकी त्वचा पर धीरे-धीरे खींचते हैं। यह मृत कोशिकाओं और निशान को हटाने में मदद करता है।
त्वचा को एक्सफोलिएट करता है
डरमप्लानिंग रासायनिक उत्पादों के मुकाबले बेहतर तरीके से आपके चेहरे (बेदाग त्वचा के लिए पपीते का फेशियल) से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है। यह संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए भी एक उत्कृष्ट विकल्प है। इससे आपकी त्वचा स्वाभाविक रूप से गोरी दिखती है।
चेहरे पर मेकअप लगाना आसान
डरमप्लानिंग ट्रीटमेंट के बाद स्किन (DIY शीट मास्क से स्किन प्रॉब्लम्स दूर करें) इतनी चिकनी हो जाती है कि आपके चेहरे पर मेकअप अलग से चमकता है। लेकिन ध्यान रखें कि इसे हमेशा पेशेवर एस्थेटीशियन से ही करवाएं।
कोई डाउन टाइम नहीं
अन्य स्किन ट्रीटमेंट के विपरीत, डरमप्लानिंग का कोई डाउनटाइम नहीं होता। इससे आपका चेहरा लाल नहीं होगा। लेकिन आपको डरमप्लानिंग के बाद त्वचा की उचितदेखभाल करनी चाहिए।
डरमप्लानिंग से पहले इन बातों को भी जानें
- डरमप्लानिंग ट्रीटमेंट के बाद आपको धूप से खुद को बचाए रखना होगा।
- डरमप्लानिंग ट्रीटमेंट आपके स्किन के बालों को घना नहीं करता है। यहां तक कि जब आपके बाल वापस बढ़ते हैं, तो आपको कोई अंतर महसूस नहीं होगा।
- डरमप्लानिंग ट्रीटमेंट करवाने के बाद किसी अन्य त्वचा उपचार या त्वचा प्रक्रिया से दूर रहें।
इसे जरूर पढ़ें: गले की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए ये 3 एंटी-एजिंग पैक घर पर ही बनाएं
डरमप्लानिंग के साइड इफेक्ट्स
डरमप्लानिंग कराने के कुछ घंटों बाद चेहरे पर हल्की लालिमा आ सकती हैं लेकिन घबराएं नहीं ये जल्दी दूर हो जाएंगे।
आपको बता दें कि आप किसी भी मौसम मेंइस ट्रीटमेंट को करवा सकती हैं। हर मौसम में यह समान असर दिखाएंगा। साथ ही, इस ट्रीटमेंट के लिए आपको कम से कम दो हजार रूपये तक खर्च करने होंगे। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो जुड़ी रहिए हमारे साथ। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए पढ़ती रहिए हरजिंदगी।
Photo courtesy- (beyoutifulmag.com, hips.hearstapps.com, yourveincarecenter.com, shoppremierderm.com, imagesvc.meredithcorp.io)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों