हेयरवॉश के बाद बालों में ऐलोवीरा जेल लगाती हैं मोहेना कुमारी सिंह

सालों से चली आ रहे आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खों का कोई मुक़ाबला नहीं है। और ऐसा मानना है टेलीविज़न शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री मोहेना कुमारी सिंह का।

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-21, 07:00 IST
mohena singh beauty tips article

बाज़ार में कई तरह के शैम्पू और हेयर केयर प्रॉडक्ट्स शामिल हैं, कई ऐसे ट्रीटमेंट्स भी हैं जो आपके बालों को वॉल्यूम देने और पहले से ज़्यादा मज़बूत कर देने का दावा करते हैं मगर सालों से चली आ रहे आयुर्वेदिक और घरेलू नुस्खों का कोई मुक़ाबला नहीं है। और ऐसा मानना है टेलीविज़न शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री मोहेना कुमारी सिंह का।

जी हां, मोहेना कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि बाज़ार में मिलने वाले ट्रीटमेंट्स सभी बेकार हैं, लेकिन ये सिर्फ़ टेम्परेरी है। कुछ दिनों का असर और फिर से आपके बाल वैसे ही हो जाते हैं। आइए जानते हैं मोहेना ऐसे में कैसे रखती हैं अपने बालों का ध्यान-

mohena singh beauty tips inside

महीने में दो बार मुल्तानी मिट्टी से धोती हैं बाल

मोहेना कहती हैं कि मेरा स्कैल्प ऑयली है और इस वजह से उन्हें पहले सप्ताह में तीन बार हेयर वॉश करना पड़ता था, जो बालों के लिए अच्छा नहीं है। इसलिए उन्होंने पिछले कुछ महीनों से मुल्तानी मिट्टी से हेयर वॉश करना शुरू किया। वो महीने में दो बार मुल्तानी मिट्टी से बाल धोती हैं। मोहेना ने कहा कि मुल्तानी मिट्टी से हेयर वॉश करते समय लोग अक्सर ये ग़लती करते हैं कि उसे सूखने देते हैं बल्कि इसे लगाने के 10 मिनट बाद ही आपको हेयर वॉश कर लेना चाहिए। मुल्तानी मिटटी में आप गुलाब जल भी मिला सकते हैं, इससे बालों में शाइन बनी रहती है। (Read More:फैशन टिप्स- फर्स्ट डेट पर जाने से पहले जान लें कि क्या पहनें)

mohena singh beauty tips inside

एलोवेेरा जेल और नींबू

मोहेना कहती हैं कि वो सप्ताह में एक बार एलोवीरा जेल और नींबू की मिक्सचर को भी अपने बालों पर अप्लाय करती हैं। हेयरवॉश करने के बाद इस मिक्सचर को कुछ मिनटों के लिए बालों पर लगाती हैं और ठन्डे पानी से धो लेती हैं। इसके अलावा वो कभी कभी बालों में मेहँदी भी लगाती है जो उनकी माँ का सुझाव है, लेकिन इसे अप्लाय करने और धोने में काफी मेहनत लगती है इसलिए मोहेना इसे कम ही इस्तेमाल करती है। (Read More:पार्टी में जाने से पहले ऐसे घर पर करें 'पर्ल फेशियल')

मोहेना ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन कई और नुस्खे भी देखे हैंऔर वो चाहती हैं कि वो उन्हें भी ट्राय करें। जैसे, ग्रीन टी से हेयर वॉश करना, एप्पल साइडर विनेगर की बूंदें पानी में डालकर उससे बाल धोना, नारियल तेल और टी ट्री ऑइल का इस्तेमाल करना। इसके अलावा मोहेना का मानना है कि वो ब्लो-ड्राय और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कम से कम करती हैं क्यूंकि इससे इससे बालों पर तुरंत असर पड़ता है और वो डैमेज हो जाते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP