शादी से पहले अपने होने वाले पति के साथ आप फर्स्ट डेट पर जा रही हों या आप उसे अपना पार्टनर बनाने के बारे में सोचकर अपनी फर्स्ट डेट पर किसी लड़के के साथ जा रही हों दिल में धक-धक और दीमाग में कई सवाल हैं जो जरुर घूमते हैं। हर लड़की डेट पर सबसे ज्यादा ग्लैमरस हॉट और साथ में ही काफी एलीगेंट लुक चाहती है। हर लड़की ऐसी दिखना चाहती है कि लड़का उसे देखता ही रह जाए और अपने दिल की सारी बातें उसे एक ही सांस में बता जाए।
आप अपनी फर्स्ट डेट पर अगर जाने वाली हैं तो आप अभी से उसकी प्लानिंग शुरु कर दीजिए। कुछ ऐसे फैशन टिप्स भी ले लीजिए जो आपकी पहली डेट को ही ज़िंदगीभर के लिए यादगार बना देंगे।
फर्स्ट डेट पर कैसे कपड़े पहनें
पहली डेट पर जाने से पहले हर लड़की के मन में कई सवाल होेते हैं। कहते हैं फर्स्ट इम्प्रेशन इज़ यॉर लास्ट इम्प्रेशन इसलिए पहले डेट खास होती है ये तय करने के लिए कि आपका ये रिश्ता कितना आगे जाएगा। पहली डेट के लिए लड़कियां वैसे ही नर्वस होती हैं इसलिए आप पहली डेट पर ऐसे कपड़े ही पहनें जिसमें आप कम्फर्टेबल महसूस करें।
फर्स्ट डेट पर कितनी पड़ी हील्स पहनें
हील्स पहनने के बाद ना सिर्फ लड़की की हाइट बढ़ जाती है बल्कि वो स्टाइलिश महसूस करती हैं और उसमे कॉन्फीडेंस भी आ जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी फर्स्ट डेट पर हील्स पहनने के बारे में सोच रही हैं तो आपको उतनी बड़ी हील्स की पहननी चाहिए जिसे पहनकर आप कम्फर्टेबल महसूस करें। ऐसी हील्स में आपको चलने में भी आसानी होगी और आप ज्यादा कॉन्फीडेंट महसूस करेंगी।
फर्स्ट डेट पर कैसा मेकअप करके जाएं
Image Courtesy: Pxhere.com
फर्स्ट डेट पर हर लड़की को मेकअप करके जरुर जाना चाहिए लेकिन मेकअप नेच्यूरल ही लगे ये बेहद जरुरी है। अगर आप लाउड मेकअप करेंगी तो आपके दिल की बात आपके पार्टनर तक नहीं पहुंच पाएगी क्योंकि मेकअप वाला चेहरा आपके पार्टनर को डिस्ट्रेक्ट करता रहेगा। एक बात जरुर ध्यान में रखें अगर आप फर्स्ट डेट पर जा रही हैं तो मैनिक्योर जरुर करवाएं हाथ कोमल होने चाहिए और नेल पॉलिश भी अच्छे से लगी होनी चाहिए आपके हाथों की खूबसूरती पहली डेट पर बेहद जरुरी होती है।
फर्स्ट डेट पर कैसी ज्वेलरी पहनें
फर्स्ट डेट पर ज्यादा सुंदर दिखने के लिये या फिर अपने लुक को ज्यादा ग्लैमरस बनाने के लिए आपको ज्यादा ज्वेलरी पहनने की जरुरत नहीं है। सादगी में ही खूबसूरती है ये बात बिल्कुल सही है इसलिए आप चमचम ज्वैलरी की बजाए एलीगेंट ज्वेलरी ही पहनें। स्टेटमेंट इयररिंग्स या फिर नेकलेस ही आपके पूरे लुक को कम्पलीट कर देगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों