पार्टी में जाने से पहले ऐसे घर पर करें 'पर्ल फेशियल'

हर लड़की अपने चेहरे पर ग्लो देखना चाहती है लेकिन हर समय पार्लर जाना मुमकिन नहीं होता ऐसे में आप अपने घर पर खुद ही पर्ल फेशियल कर सकती हैं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-20, 11:39 IST
pearl facial at home article

जो लड़कियां पार्लर जाती हैं वो ये जानती होंगी कि फेशियल कई तरह के होते हैं। गोल्ड फेशियल, पर्ल फेशियल, डायमंड फेशियल और ना जाने क्या क्या, फेशियल के नाम उसमें इस्तेमाल किये जाने वाले प्रोडक्ट के हिसाब से होते हैं। आपकी स्किन पर हर तरह का फेशियल सूट नहीं करेगा क्योंकि हर किसी का स्किन टाइप अलग होता है लेकिन पर्ल फेशियल में इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम इतनी अच्छी होती है कि आपने अगर इसका ऑरिजनल प्रोडक्ट इस्तेमाल किया तो आपकी स्किन पर ग्लो जरुर आ जाएगा। अगर पर्ल फेशियल की बात हो रही है तो आपको ये पता होना चाहिए कि आपको पर्ल फेशियल क्यों करवाना चाहिए और आप इसे घर पर करवा रही हैं तो आपको इससे क्या फायदा होगा।

पर्ल फेशियल क्यों करें

पर्ल फेशियल करवाने से आपकी स्किन के टॉक्सिन्स निकल जाते हैं जिससे आपकी त्वचा पर ग्लो आ जाता है। इतना ही नहीं इससे आपकी स्किन मुलायम हो जाती है और अगर आपकी स्किन पर टैनिंग है तो वो भी पर्ल फेशियल करवाने से दूर हो जाती है। सबसे खास बात ये है कि पर्ल फेशियल आपकी स्किन की इलैस्टिसिटी को स्ट्रॉन्ग करता है जिससे आपकी स्किन यंग ही बना रहती है।

pearl facial at home

नोट- पर्ल फेशियल करवाने से पहले आप किसी एक्सपर्ट की राय भी जरुर ले लें क्योंकि कई लोगो को कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट से एलर्जी भी होती है। वैसे पर्ल फेशियल ऑयली स्किन वाली महिलाओं को ज्यादा सूट करता है।

पर्ल फेशियल के लिए क्या चाहिए

  • पर्ल क्रीम
  • पर्ल पाउडर
  • एक अच्छा क्लेन्ज़र (आप चाहे तो अपना घरेलू क्लेन्ज़र भी इस्तेमाल कर सकती हैं)
  • अगर स्किन ड्राय है तो ऑयल (ऑलिव ऑयल सबसे अच्छा ऑप्शन है)
  • दूध या गुलाबजल
  • टोनर

स्टेप बाय स्टेप ऐसे करें पर्ल फेशियल

पर्ल फेशियल करने के 4 आसान स्टेप्स हैं अगर आप इसी तरह से पर्ल फेशियल करेंगी या करवाएं तो आपकी स्किन को फायदा होगा।

  • पर्ल फेशियल करवाने से पहले किसी अच्छे क्लनेज़र से अपना चेहरा धोएं अगर आपकी स्किन रुखी है तो आप एक रूई में दूध लेकर चेहरा अच्छी तरह पोछें और फिर इसे धो लें।
  • अब पर्ल पाउडर और गुलाबजल मिलाकर अपना स्क्रब तैयार करें। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो इसमें ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाकर 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें और फिर इसे धो लें।
  • इसके बाद पर्ल क्रीम लें और इसे चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और मसाज करें. 10 मिनट बाद इसे धो लें. अगर आपके पास पर्ल क्रीम ना हो, तो पर्ल पाउडर को मिल्क क्रीम में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अगर आपको झुर्रियों की परेशानी हो, तो एंटी एजिंग पैक तैयार करें। इसके लिए एक अंडे में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस और 1 छोटा एक चम्‍मच पर्ल पाउडर मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें.
  • आखिर में एक अच्छा टोनर लगाएं। अगर टोनर नहीं है तो इसकी जगह आप गुलाबजल का इस्तेमाल करें।

अगर आप इस तरह से फेशियल करेंगी तो आपकी स्किन पर ग्लो जरुर नज़र आएगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP