गर्मियों के मौसम में अक्सर तेज गर्मी के कारण त्वचा की चमक गायब हो जाती है। ऐसे में चेहरा रूखा-सूखा और बेजान नजर आने लग जाता है। जाहिर है कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए केसेज को देखते हुए घर से बाहर निकलना आसान नहीं है। ऐसे में महिलाएं ब्यूटी पार्लर जा कर फेशियल या अन्य ब्यूटी ट्रीटमेंट भी नहीं करा सकती हैं।
इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम और घर के कामकाज की वजह से नियमित रूप से त्वचा की देखभाल करना भी महिलाओं के लिए आसान नहीं रहा। ऐसे में आप छुट्टी वाले दिन या वीकेंड पर घर पर ही मोगरा फेशियल करके त्वचा की खोई चमक को दोबारा पा सकती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग कहती हैं, 'मोगरा फेशियल घर पर करना बहुत ही आसान है और इसे करने का बेस्ट टाइम गर्मियों का ही मौसम होता है, क्योंकि यही वो मौसम होता है जब तेज धूप और धूल-मिट्टी के कारण चेहरे की चमक गायब हो जाती है। मोगरा फेशियल आपकी त्वचा को ग्लोइंग तो बनाता ही है साथ ही यह त्वचा से संबंधित और भी कई परेशानियों को दूर कर देता है।'
मोगरा फेशियल के फायदे-
1. मोगरे के फूल में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं। अगर आपकी त्वचा में कोई घाव है तो इस फूल के प्रयोग से वह भर जाएगा।
2. ड्राई स्किन वालों के लिए मोगरा का फूल किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें नेचुरल मॉइश्चराइजिंग पॉपर्टीजी होती हैं।
3. अगर आपको एजिंग की समस्या है तो मोगरा फेशियल करने से आपको लाभ होगा। इससे झुर्रियां भी कम हो जाएंगी!
4. अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं तो वह भी मोगरा फेशियल से लाइट हो जाएंगे।
5. मोगरा फेशियल मूड अपलिफ्टर भी होता है। इसे करने से स्ट्रेस दूर होता है और चेहरे पर ग्लो आ जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: 2 रुपए के नींबू से घर पर करें पार्लर जैसा फेशियल
स्टेप-1 : जैस्मिन फेस टोनर
सामग्री
- 10-20 मोगरा के फूल
- 1 कप पानी
- 1/2 कप गुलाब जल
विधि
- 1 कप पानी में रात भर के लिए मोगरा के फूल भिगो कर रखें।
- सुबह इस पानी को छान लें।
- फिर इस पानी में गुलाब जल मिलाएं।
- एक स्प्रे बॉटल में इस पानी को भरकर रख लें।
टिप- फेशियल शुरू करने से पहले इस होममेड टोनर से चेहरे को साफ करें। आप इस टोनर का इस्तेमाल रात में सोने से पहले भी चेहरे पर कर सकती हैं।
स्टेप-2: जैस्मिन फेस मसाज क्रीम
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच मोगरा के फूल का पेस्ट
- 1/2 छोटा चम्मच ग्लिसरीन
विधि
- आपने जिन मोगरा के फूलों का पानी में भिगो कर फेस टोनर बनाने के लिए रखा था उसी को पीस लें।
- इस मिश्रण को ग्लिसरीन के साथ मिक्स करें।
- अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ऑयली है तो आपको दूध के साथ यह पेस्ट मिक्स करना चाहिए और चेहरे की मसाज करनी चाहिए।
- इस होममेड फेस मसाज क्रीम से 10 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन की मसाज करें।
टिप- दूध की जगह आप मलाई का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। मगर ऐसा तब ही करें जब त्वचा बहुत अधिक ड्राई हो।
स्टेप-3: जैस्मिन फेस स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच ओट्स का पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच मोगरे के फूल का पेस्ट
विधि
- मोगरे के फूल को पीस लें और स्मूद पेस्ट तैयार करें।
- अब इस पेस्ट में ओट्स का पाउडर मिक्स करें।
- फिर इस होममेड स्क्रब से चेहरे को 2 मिनट तक स्क्रब करें।
टिप- आप ओट्स की जगह चीनी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: घर में इस तरह करें 'Green Tea Facial'
स्टेप-4: जैस्मिन फेशियल स्टीम
आपको मोगरे के फूल की फेशियल स्टीम लेने के लिए गर्म पानी में विटामिन-ई ऑयल की 2 बूंदें और मुट्ठी भर मोगरा के फूल डालने होंगे। इस पानी से 5 मिनट तक आप फेशियल स्टीम ले सकती हैं।
स्टेप-5: जैस्मिन फेस पैक
सामग्री
- 5-10 मोगरा के फूल
- 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जली
विधि
- सबसे पहले मोगरा के फूल का पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इसमें चंदन पाउडर मिक्स करें।
- इसके बाद मिश्रण में दूध और गुलाब जल मिलाएं।
- अब इस होममेड फेस पैक को चेहरे पर लगा लें।
टिप- अगर आपकी त्वचा अधिक ऑयली है तो आप चंदन के साथ थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी भी फेस पैक में मिला सकती हैं।
Recommended Video
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी टिप्स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों