ग्रीन टी के बारे में आजकल हर किसी को पता है। लोग इसका सेवन सेहतमंद रहने के लिए करते हैं। मगर ग्रीन टी का इस्तेमाल त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। खासतौर पर अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो ग्रीन-टी आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग कहती हैं, 'मौसम सर्दियों का हो या गर्मियों का। ग्रीन टी का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर आप कभी भी कर सकती हैं।' बाजार में आपको अच्छी-अच्छी ब्रांड्स में ग्रीन टी से बने महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। मगर आप बिना पैसा खर्च किए ही घर पर ही ग्रीन टी से ब्यूटी प्रोडक्ट्स तैयार कर सकती हैं।
बेस्ट बात तो यह है कि आप खुद से ही घर पर ग्रीन टी फेशियल कर सकती हैं, जो कि न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है बल्कि पसीने के कारण त्वचा में जमा होने वाले एक्सट्रा ऑयल को भी रिमूव करता है।
ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुग बताती हैं, 'ग्रीन टी आपको अंदर और बाहर दोनों ही तरह से मेडिटेट करती है।' इतना ही नहीं, पूनम चुग ग्रीन टी से होम फेशियल करने के आसन स्टेप्स बताती हैं और साथ ही त्वचा के लिए ग्रीन टी के फायदे भी बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: Summer Skin Care: ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए इस तरह लें 'Milk Bath'
घर पर ग्रीन टी फेशियल करने के आसान स्टेप्स सीखें-
सामग्री
विधि
ब्यूटी टिप-अगर आपकी स्किन ऑयली है तो जाहिर है कि आपको ओपन स्किन पोर्स की समस्या होगी। इसलिए ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें। इससे पोर्स का साइज कम होता है।
सामग्री
विधि
ब्यूटी टिप- ग्रीन टी के साथ कॉफी मिक्स करके चेहरे को स्क्रब करने से त्वचा में ग्लो आता है और डेड स्किन भी रिमूव हो जाती है।
सामग्री
विधि
ब्यूटी टिप्स- फेशियल स्टीम लेने से त्वचा के पोर्स में घुसी गंदगी बाहर आ जाती हैं और त्वचा डीप क्लीन हो जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: ऑयली स्किन और ओपन पोर्स के लिए बेस्ट है यह 'Morning Skin Care Routine'
सामग्री
विधि
ब्यूटी टिप- अगर त्वचा ऑयली है तो थोड़ी मात्रा में मॉइश्चराइजर में नींबू का रस मिक्स कर लें। नींबू से त्वचा का एक्सट्रा ऑयल रिमूव भी होगा और अधिक ऑयल बनना भी बंद हो जाएगा।
विधि
ब्यूटी टिप- अगर आप रात में फेशियल कर रही हैं तो इसे ओवरनाइट फेस पैक की तरह लगा रहने दें।
सामग्री
विधि
ब्यूटी टिप- इस होममेड टोनर से आपके ओपन पोर्स की प्रॉब्लम कम होगी और यह सनस्क्रीन का भी काम करेगा। इसे आप रात भी लगा कर भी सो सकती हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।