त्वचा चमकती और दमकती रहे इसके लिए बहुत जरूरी है कि उसकी नियमित देखभाल की जाए। इससे भी ज्यादा जरूरी है कि त्वचा को मौसम अनुसार ही ट्रीट किया जाए। फिलहाल सीजन स्प्रिंग का चल रहा है और इस सीजन में तेज धूप और हवाओं के कारण त्वचा पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए बहुत जरूरी है कि इस मौसम में त्वचा की साफ सफाई और उसे हाइड्रेटेड रखा जाए। वैसे तो हर मौसम में त्वचा की क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करनी चाहिए। मगर, स्प्रिंग सीजन में स्किन की टोनिंग बहुत जरूरी है। टोनर की जब बात आती हैं तो अधिकतर महिलाएं गुलाब जल से ही टोनिंग करके काम चला लेती हैं। मगर, टोनर का इस्तेमाल अपनी स्किन टोन के हिसाब से करना चाहिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपकी स्किन टोन के हिसाब से आपको कौन सा टोनर इस्तेमाल करना चाहिए और आप उसे घर पर ही कैसे बना सकती हैं।
नॉर्मल स्किन
अगर आपकी त्वचा नॉर्मल है तो आपको एप्पल साइडर वेनिगर और ग्रीन टी के मिश्रण वाला टोनर यूज करना चाहिए। दरअसल एप्पल साइडर वेनिगर में मालिक एसिड होता है, जिसमें एंटी-फंगल तत्व होते हैं। यह आपके चेहरे पर एकने की समस्या को खत्म कर देता है। यह आपकी त्वचा के पीएच लेवल को रिबैलेंस करता है और त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। वहीं ग्रीन टी में कैफीन और एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी त्वचा को प्रोटेक्ट करते हैं।
कैसे बनाएं: 1/4 कप एप्पल साइडर वेनिगर ले और इस में 1 कप ग्रीन टी का पानी मिलाएं। आपका टोनर तैयार है।
समय न मिलने पर अगर आप घर पर यह टोनर नहीं बना पा रही हैं तो आप इसे मात्र 273 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: स्प्रिंग सीजन में यह 5 टिप्स अपनाएं और ग्लोइंग त्वचा पाएं
सेंसिटिव स्किन
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और मौसम के जरा से बदलने पर प्रभावित होने लगती है तो आपको रोज वॉटर और एलोवेरा से बना टोनर इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें एंटी-इनफ्लामेट्री क्वालिटीज होती हैं। यह त्वचा में आई रेडनेस को कम करती हैं। इसके साथ ही त्वचा पर अगर स्वेलिंग हो रही है तो यह उसे भी कम करती है। इस टोनर में एंटीऑक्सीडेंट की भी भरपूर मात्रा होती है, जो त्वचा में ग्लो और निखार जाती है। यह टोनर त्वचा के फ्री रेडिकल्स को कम कर प्रीमेच्योर एजिंग की समस्या में भी लाभा पहुंचाता है।
कैसे बनाएं: 1 कप रोज वॉटर और एक कप एलोवेरा जेल को मिक्स कर के आप इसे तैयार कर सकती हैं।
यह टोनर आपको बाजार में 299 रुपए में मिल सकता है और वही टोनर आप मात्र 150 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं।
एक्ने प्रोन स्किन
ऐसी स्किन को एंटी-इनफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल युक्त टोनर की जरूरत होती है। अगर आपकी स्किन में पिंपल या स्पॉट्स है तो आपको टी-ट्री ऑयल और केमोमाइल युक्त टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी त्वचा को कोमल बनाने और एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा।
कैसे बनाएं: 2 ड्रॉप टी ट्री ऑयल। एक कप केमोमाइल टी वॉटर को मिक्स करें और बॉटल में भर लें। आपका टोनर तैयार हो जाएगा।
ऑयली स्किन
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको अपनी स्किन से एक्सेस ऑयल हटाने के लिए ऐसा टोनर यूज करना चाहिए जो आपकी स्किन ऑयल ग्लैंड्स को ऑयल प्रोड्यूस करने से रोक सके। इसके लिए हाइड्रेशन प्रोपर्टीज वाले टोनर का इस्तेमाल करें। जिसमें ऑयल कंटेंट कर और वॉटर कंटेंट ज्यादा हो। एलोवेरा, हेजर और रोज वॉटर युक्त टोनर आपकी स्किन के लिए बेस्ट रहेगा। यह आपकी त्वचा पर ऑयल को नहीं जमने देगा और सीबम व गंदगी को पोर्स में नहीं जाने देगा।
कैसे बनाएं: आधा कप रोज वॉटर, आधा कप हेजल और आधा कम एलोवेरा मिलाएं। आपका टोनर तैयार है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों